Loading

01 January 2011

प्राथमिक चिकित्सा सहायता कार्यक्रम आयोजित

 ओढ़ां न्यूज़
    माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढ़ां में जारी दस दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में बुधवार को स्वयंसेवी छात्राओं के ज्ञानवर्धन हेतु एक प्राथमिक चिकित्सा सहायता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आरोग्य निकेतन भिवानी के भूपेंद्र देव ने मुख्य वक्ता के रुप में भाग लिया। 
 प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण देते भूपेंद्र देव
    उन्होंने श्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को समाज सेवा और भातृभाव की भावना व आपसी सहयोग के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विश्व में जनसंख्या विस्फोट व यातायात के साधनों की भारी वृद्धि एक भयंकर समस्या का रुप धारण करती जा रही है जिससे दुर्घटनाओं में निरंतर वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में हम प्राथमिक चिकित्सा सहायता के ज्ञान के माध्यम से किसी इंसान को मौत के मुंह में जाने से बचा सकते हैं जिसके लिए उन्होंने छात्राओं को अनेक गुर सिखाए। छात्राओं ने इस कार्यक्रम को बड़ी उत्सुकता के साथ देखा, सुना व सराहा। कार्यक्रम के अंत में एनएसएस प्रभारी डॉ. हरमीत कौर ने अतिथियों को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधकीय समिति के कोषाध्यक्ष मंदर सिंह, सुखदेव सिंह, बी.डी कपूर, रामनिवास और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment