Loading

01 January 2011

आंखों के कैंप में 200 लोगों की जांच की

ओढ़ां न्यूज़
    खंड के गांव ख्योवाली में श्रीराम सहाय चैरिटेबल ट्रस्ट कालांवाली द्वारा ग्राम पंचायत के सहयोग से आंखों का नि:शुल्क कैंप लगाया गया जिसमें 200 से ज्यादा लोगों की आंखों की जांच की गई।
आंखों की जांच करते डॉ. शिव कुमार धवल
     इस कैंप में डॉ. शिव कुमार धवल की टीम ने आंखों की जांच करते हुए नि:शुल्क दवाईयां व चश्मे वितरित किए। उन्होंने कहा कि आंखों की समय समय पर जांच करवाते रहना चाहिए। गांव की सरपंच रीना बिरट ने डॉक्टरों की टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे गांव में आंखों के साथ-साथ स्वास्थ्य जांच के कैंपों का आयोजन भी करवाती रहेंगी ताकि गांववासियों का स्वास्थ्य ठीक रहे। इस कैंप के आयोजन में विरेंद्र बीरट, पंच कुलबीर रोलण, रमेश कुमार, रामसिंह, कृष्णलाल, आसमानी देवी, सरस्वती देवी, कृष्णा देवी, कृष्ण श्योराण, रामकुमार भारी, दुलीचंद, जीतराम और अशोक बीरट आदि ने भरपूर सहयोग दिया।

No comments:

Post a Comment