Loading

01 January 2011

आंखों के कैंप में 115 मरीजों की जांच

ओढ़ां न्यूज़
    गांव मुन्नावाली में सूर्या आई हॉस्पीटल सिरसा की ओर से ग्राम पंचायत के सहयोग से आंखों का नि:शुल्क कैंप लगाया गया। इस कैंप में गांव बिज्जूवाली, मोडी, चकजालू, गोदिकां और दारेवाला आदि गांवों के 115 मरीजों की आंखों की जांच करके उन्हें नि:शुल्क दवाईयां वितरित की गई। इन मरीजों में से 13 मरीज मोतियां बिंद के पाए गए। इस कैंप में मरीजों की जांच कर रहे डॉ. अमरजीत सिंह व रणजीत सिंह ने बताया कि इनमें जिन लोगों की आंखों के आप्रेशन किए जाने हैं उनमें से गरीब लोगों की आंखों के आप्रेशन नि:शुल्क किए जाएंगे। इस मौके पर गांव की सरपंच इंद्रा देवी ने बताया कि समय समय पर ग्रामीणों की आंखों व स्वास्थ्य की जांच करवाते रहने के लिए इस प्रकार के कैंपों का आयोजन होता रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आंखों व स्वास्थ्य की जांच हेतु अगले माह और कैंप लगाया जाएगा।

No comments:

Post a Comment