गांव मुन्नावाली में सूर्या आई हॉस्पीटल सिरसा की ओर से ग्राम पंचायत के सहयोग से आंखों का नि:शुल्क कैंप लगाया गया। इस कैंप में गांव बिज्जूवाली, मोडी, चकजालू, गोदिकां और दारेवाला आदि गांवों के 115 मरीजों की आंखों की जांच करके उन्हें नि:शुल्क दवाईयां वितरित की गई। इन मरीजों में से 13 मरीज मोतियां बिंद के पाए गए। इस कैंप में मरीजों की जांच कर रहे डॉ. अमरजीत सिंह व रणजीत सिंह ने बताया कि इनमें जिन लोगों की आंखों के आप्रेशन किए जाने हैं उनमें से गरीब लोगों की आंखों के आप्रेशन नि:शुल्क किए जाएंगे। इस मौके पर गांव की सरपंच इंद्रा देवी ने बताया कि समय समय पर ग्रामीणों की आंखों व स्वास्थ्य की जांच करवाते रहने के लिए इस प्रकार के कैंपों का आयोजन होता रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आंखों व स्वास्थ्य की जांच हेतु अगले माह और कैंप लगाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment