युवा स्पोर्टस क्लब पन्नीवाला मोटा द्वारा गांववासियों के सहयोग से आयोजितसात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। जिसका उद्घाटन मुख्यातिथि के रुप में उपस्थित नंबरदार कृपाराम ने किया। क्लब प्रधान महेंद्र सहारण ने मुख्यातिथि व अतिथियों का स्वागत किया।
प्रतियोगिता का प्रथम मैच गांव जोधकां व पन्नीवाला मोटा की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें पन्नीवाला मोटा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्व निर्धारित 12 ओवर में 4 विकेट खोकर 83 रन बनाए जिसमें विकास सोढ़ी के 2 चौकों सहित 23 रन, अजयपाल खीचड़ के दो चौकों व एक छक्के सहित 18 रन और मनोज माचरा के एक छक्के व एक चौके सहित 16 रन भी शामिल हैं। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी जोधकां की टीम 12 ओवर में 5 विकेट खोकर 64 रन ही बना सकी जिसमें रवि के 4 चौकों सहित 28 रन और राजू के 8 रन भी शामिल हैं। इस प्रकार पन्नीवाला मोटा की टीम ने यह मैच 19 रन से जीत लिया जिसका मैच का मैन आफ दी मैच विकास सोढ़ी को दिया गया। प्रतियोगिता का दूसरा मैच गांव मोडिय़ा खेड़ा व साहुवाला की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें साहुवाला की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 41 रन बनाए जिसमें गौरव के 13, मनवीर के 6 और हरप्रीत के 5 रन भी शामिल हैं। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी मोडिय़ा खेड़ा की टीम ने आठवें ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त करते हुए मैच जीत लिया। मोडिय़ा खेड़ा की ओर से बल्लेबाज जसवंत ने 8, अभय ने 6 और मांगेराम 7 रन बनाए। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि दाताराम, पूर्व सरपंच श्रवण डुडी, आदराम, विनोद माचरा, राजेंद्र डुडी, कृष्ण लाल वर्मा, हाकम कस्वां और विनोद गहलोत सहित अनेक गांववासी उपस्थित थे।
प्रतियोगिता का प्रथम मैच गांव जोधकां व पन्नीवाला मोटा की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें पन्नीवाला मोटा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्व निर्धारित 12 ओवर में 4 विकेट खोकर 83 रन बनाए जिसमें विकास सोढ़ी के 2 चौकों सहित 23 रन, अजयपाल खीचड़ के दो चौकों व एक छक्के सहित 18 रन और मनोज माचरा के एक छक्के व एक चौके सहित 16 रन भी शामिल हैं। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी जोधकां की टीम 12 ओवर में 5 विकेट खोकर 64 रन ही बना सकी जिसमें रवि के 4 चौकों सहित 28 रन और राजू के 8 रन भी शामिल हैं। इस प्रकार पन्नीवाला मोटा की टीम ने यह मैच 19 रन से जीत लिया जिसका मैच का मैन आफ दी मैच विकास सोढ़ी को दिया गया। प्रतियोगिता का दूसरा मैच गांव मोडिय़ा खेड़ा व साहुवाला की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें साहुवाला की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 41 रन बनाए जिसमें गौरव के 13, मनवीर के 6 और हरप्रीत के 5 रन भी शामिल हैं। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी मोडिय़ा खेड़ा की टीम ने आठवें ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त करते हुए मैच जीत लिया। मोडिय़ा खेड़ा की ओर से बल्लेबाज जसवंत ने 8, अभय ने 6 और मांगेराम 7 रन बनाए। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि दाताराम, पूर्व सरपंच श्रवण डुडी, आदराम, विनोद माचरा, राजेंद्र डुडी, कृष्ण लाल वर्मा, हाकम कस्वां और विनोद गहलोत सहित अनेक गांववासी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment