ओढ़ां न्यूज़
गत रात्रि और आज सुबह हुई बरसात के कारण किसानों के चेहरों पर खुशी की झलक देखने को मिल रही है। बनवाला, रिसालियाखेड़ा, रत्ताखेड़ा, राजपुरा और मुन्नावाली आदि गांवों के किसानों साहब राम नंबरदार, जयवीर, प्रवीण, कान्हाराम,श्रवण कुमार, मनफूल, कालूराम, महेंद्र सिंह आदि ने बताया कि इस बरसात से सरसों, गेहूं, जौं, चना, मेथी आदि फसलों को बहुत फायदा हुआ है। इस बरसात के कारण नलकूपों द्वारा लगाया गया पानी जो कि खारा है परेशानी से छुटकारा मिल गया है। बरसात के कारण पशुओं के लिए हरा चारा उपलब्ध हो सकेगा। फसलें ठंड से बच जाएंगी और कम सिंचाई की आवश्यकता होगी। मलिकपुरा के सरपंच इकबाल सिंह और नंबरदार रामप्रताप ने बताया कि इस बरसात से पानी की बचत होगी क्योंकि किसानों को एक सिंचाई का फायदा हो गया है। उन्होंने बताया कि इससे सरसों व गेहूं की बढ़वार ज्यादा होगी तथा नलकूप बंद होने से बिजली व डीजल दोनों की बचत होगी।
इस विषय कृषि विकास अधिकारी सुभाष गोदारा ने बताया कि ओढ़ां क्षेत्र में हुई 8 एमएम बरसात से गेहूं, जौं, चना व हरा चारा आदि फसलों को लाभ हुआ है तथा इससे किसी फसल को नुकसान नहीं है। उन्होंने बताया कि अब यदि मौसम खुल जाए और धूप निकल आए तो फसलों को और भी फायदा होगा।
गत रात्रि और आज सुबह हुई बरसात के कारण किसानों के चेहरों पर खुशी की झलक देखने को मिल रही है। बनवाला, रिसालियाखेड़ा, रत्ताखेड़ा, राजपुरा और मुन्नावाली आदि गांवों के किसानों साहब राम नंबरदार, जयवीर, प्रवीण, कान्हाराम,श्रवण कुमार, मनफूल, कालूराम, महेंद्र सिंह आदि ने बताया कि इस बरसात से सरसों, गेहूं, जौं, चना, मेथी आदि फसलों को बहुत फायदा हुआ है। इस बरसात के कारण नलकूपों द्वारा लगाया गया पानी जो कि खारा है परेशानी से छुटकारा मिल गया है। बरसात के कारण पशुओं के लिए हरा चारा उपलब्ध हो सकेगा। फसलें ठंड से बच जाएंगी और कम सिंचाई की आवश्यकता होगी। मलिकपुरा के सरपंच इकबाल सिंह और नंबरदार रामप्रताप ने बताया कि इस बरसात से पानी की बचत होगी क्योंकि किसानों को एक सिंचाई का फायदा हो गया है। उन्होंने बताया कि इससे सरसों व गेहूं की बढ़वार ज्यादा होगी तथा नलकूप बंद होने से बिजली व डीजल दोनों की बचत होगी।
इस विषय कृषि विकास अधिकारी सुभाष गोदारा ने बताया कि ओढ़ां क्षेत्र में हुई 8 एमएम बरसात से गेहूं, जौं, चना व हरा चारा आदि फसलों को लाभ हुआ है तथा इससे किसी फसल को नुकसान नहीं है। उन्होंने बताया कि अब यदि मौसम खुल जाए और धूप निकल आए तो फसलों को और भी फायदा होगा।
No comments:
Post a Comment