Loading

01 January 2011

विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया

 ओढ़ां न्यूज़
    राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रिसालियाखेड़ा में विश्वकर्मा एजूकेशन ट्रस्ट की ओर से आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को नेत्र विशेषज्ञ डॉ. ओमप्रकाश, ट्रस्ट के प्रधान ओमप्रकाश बोदलिया और प्रोफेसर हरपाल सिंह ने संबोधित किया।
    उन्होंने कहा कि शीघ्र ही भारत विश्वशक्ति बनने जा रहा है जिसमें आज के बच्चों का सबसे बड़ा योगदान होगा अत: बच्चों को चाहिए कि वे अच्छी शिक्षा प्रात करके अपने लक्ष्य की प्राप्ति की ओर बढ़ें। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बच्चों को पढ़ाई की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए, मन में बुरे ख्यालों को नहीं आने देना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा उनके माता पिता से शुरु होती है और सबसे पहले बच्चों को अच्छे संस्कार मिलते हैं। उसके उपरांत एक गुरु के रूप में अध्यापक उन्हें शिक्षा देते हैं जिससे उनका पूरी तरह से मानसिक विकास होता है। एक अध्यापक ही है जो उन्हें अच्छे संस्कार प्रदान कर एक आदर्श नागरिक बनाता है तथा उनके संस्कारों की बदौलत ही बच्चे लक्ष्य प्राप्त करते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ अच्छे भोजन का होना भी जरूरी है ताकि वे स्वस्थ रहें तथा पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी बढ़ चढ़कर भाग लें। इस अवसर पर गांव की सरपंच सुशीला देवी, प्रिंसिपल भूप सिंह, साहब राम, मास्टर रामधन और मनोज कुमार, बृजलाल, मदन लाल, दलीप कुमार आदि पंच भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment