Loading

01 January 2011

जलालआना ने फाइनल में झोरडऱोही को हराया

 ओढां न्यूज़
    खंड के गांव जलालआना में समस्त गांववासियों व युवा क्लब के सहयोग से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया। गांव के सरपंच जसविंद्र सिंह सिद्धू की अध्यक्षता में आयोजित समापन समारोह में मुख्यातिथि के रुप में उपस्थित पंचायत समिति ओढ़ां के चेयरमैन जगदेव सिंह असीर ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राफी के साथ क्रमश: 7100 और 4100 रुपए का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का मुख्य अंग हैं अत: युवाओं को चाहिए कि वे खेलों में बढ़ चढ़कर भाग लें।
    इससे पूर्व इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंची चार टीमों में से जलालआना की टीम ने मलिकपुरा की टीम को 35 रन से हराकर और झोरडऱोही की टीम ने गदराना की टीम को 7 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच में जलालआना की टीम ने टॉस जीतकर झोरडऱोही की टीम को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। झोरडऱोही की पूरी टीम 7.3 ओवर में 39 रन पर सिमट गई जिसमें राजू के एक चौके सहित 21 रन भी शामिल हैं। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी जलालआना की टीम ने 4.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 40 रन बनाकर 8 विकेट से फाइनल मैच जीत लिया। जलालआना के बल्लेबाज सेवक ने 2 छक्कों सहित 16 रन और जसकरण ने 3 चौकों सहित 15 रन बनाए तथा जलालआना के गेंदबाज जसकरण ने 3 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट और बलजीत ने 1.3 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट लिए। फाइनल मैच का मैन आफ दी मैच का खिताब नछतर सिंह को दिया गया जिसने अपने पहले मेडन ओवर में हैट्रिक बनाने के साथ-साथ 4 विकेट लिए और कुल मिलाकर 3 ओवर में 4 रन देकर 5 विकेट लिए।

No comments:

Post a Comment