Loading

01 January 2011

सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर शुरु

ओढ़ां न्यूज़
शिविर के दौरान सफाई कार्य में जुटी छात्राएं
    माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढ़ां में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ कॉलेज प्रबंधकीय समिति के कोषाध्यक्ष मंदर सिंह की अध्यक्षता में किया गया।
    इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने सभी छात्राओं को मेहनत व लगन के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी। इस शिविर में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हरमीत कौर के निर्देशन में यूनिट की 50 छात्राएं बड़े उत्साह व जोश के साथ भाग ले रही हैं। कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि आज कैंप के आगाज पर स्वयं सेवी छात्राएं गांव के श्रीगुरुद्वारा साहिब में जाकर कार सेवा करेंगी। शिविर में शामिल सभी छात्राओं के रहने व खाने पीने की व्यवस्था महाविद्यालय के छात्रावास में की गई है। इस अवसर पर बीडी कपूर, प्रेम कुमार व रामनिवास सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment