Loading

21 March 2017

पार्षदों ने वाइस चेयरमैन के खिलाफ पारित किया निंदा प्रस्ताव

रणधीर सिंह की चेयरपर्सन के पति के साथ हुई थी कहासुनी
सिरसा, 21 मार्च। नगर परिषद की चेयरपर्सन शीला सहगल के पति एवं पूर्व पार्षद प्रेम सहगल के साथ उपप्रधान रणधीर सिंह द्वारा किए गए दुव्र्यवहार के मामले में आज निंदा प्रस्ताव पारित कर घटनाक्रम को लोकतंत्र पर हमला बताया।
नगर परिषद में आयोजित बैठक की अध्यक्षता चेयरपर्सन शीला सहगल ने की। जिसमें वार्ड नंबर 24 से पार्षद जगदीश गिंदू, वार्ड 11 से पार्षद जश्र इंसा, वार्ड नंबर 13 से पार्षद कौशल्या वर्मा, वार्ड नंबर 25 से पार्षद विकास गुर्जर, वार्ड नंबर 20 से पार्षद वैशाली रातुसरिया, वार्ड नंबर 12 से पार्षद रेखा सुखरालिया, वार्ड नंबर 5 से पार्षद सुमन शर्मा, वार्ड नंबर 6 से पार्षद ममता सैनी, वार्ड नंबर 14 सुदेश डाबर, वार्ड नंबर 28 से पार्षद ज्ञान देवी, वार्ड नंबर 3 से पार्षद सुनील बहल, वार्ड नंबर 8 से पार्षद संगीता सचदेवा व वार्ड नंबर 27 से पार्षद महाबीर सिंह शामिल हुए। 
पार्षदों ने उपप्रधान रणधीर सिंह के व्यवहार की कड़ी शब्दों में आलोचना की। उन्होंने एक निंदा प्रस्ताव पारित कर चेयरपर्सन के पति प्रेम सहगल के साथ दुव्र्यवहार करने को लेकर नाराजगी जताई। पार्षदों ने इसे जनप्रतिनिधित्व पर हमला बताया। उल्लेखनीय है कि सोमवार को रंगड़ी रोड स्थित गौ चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपप्रधान रणधीर सिंह व प्रेम सहगल के बीच कहासुनी हुई थी। चेयरपर्सन की चेयर के साथ अपनी लगी चेयर को हटाने को लेकर रणधीर सिंह नाराज थे।

No comments:

Post a Comment