सिरसा।
प्रदेश सरकार की शिक्षा व खेल नीतियों के कारण आज प्रदेश दोनों ही क्षेत्रों में अभूतपूर्व तरक्की कर रहा है जिसका नतीजा है कि गांव-गांव से खिलाड़ी निकलकर सामने आ रहें हैं। यह बात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने डिंग में हो रहे दूसरे कोस्को क्रिकेट टूर्नामेंट में बतौर विशिष्ट अतिथि कही। टूर्नामेंट के दौरान श्री शर्मा ने डिंग मंडी व कुक्कड़थाना के खिलाडिय़ों से मुलाकात की और दोनों टीमों के मध्य टॉस करवाया। क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए श्री शर्मा ने जाट क्लब डिंग को ५१०० रूपये की नकद राशि भी भेंट की। इस दौरान उन्होंने गांव के खेल मैदान के चारों ओर चारदिवारी बनाने में सहयोग देने की भी बात कही। खेल को खेल की भावना से खेलने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि एक अच्छा खिलाड़ी कभी हार से निराश नहीं होता। इससे पहले गांव पहुंचने पर ग्राम पंचायत डिंग की सरपंच कांता दहिया के पति इंद्राज दहिया व जाट क्लब के अध्यक्ष प्रसेन जेवलिया ने होशियारी लाल शर्मा का टूर्नामेंट में पहुंचने पर स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत किया। इस मौके पर एकता मंच के प्रधान हवा सिंह फौगाट, राम लाल दहिया, नंदलाल शर्मा, दौलत राम दहिया, रण सिंह दहिया, प्रह्लाद सिंह, पूर्ण सिंह दहिया, लाल चंद सुथार, राम लाल शर्मा, पृथ्वी शर्मा, वेद शर्मा, हजारी फुटेला, जगदीश पूर्व मेंबर, नंद किशोर शर्मा, भूप बावरिया, राजू जांगड़ा, संजय शर्मा, ओम गोदारा, सतबीर राड़, विनोद पचार, ओम प्रकाश पिलानिया, प्रमोद जेवलिया, नीतिन फौगाट, प्रह्लाद दहिया, मांगेराम खिचड़, अजब बिश्रोई, जय प्रकाश दहिया, हरीश खुराना, राजेंद्र जाखड़, कृष्ण पिलानिया सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment