Loading

23 January 2011

सट्टा खाईवाली तथा शराब तस्करी करने के आरोप में आधा दर्जन लोग काबू

सिरसा
         जिला पुलिस ने बीते दिवस सट्टाखाईवाली करने तथा शराब तस्करी करने के आरोप में विभिन्न स्थानों से आधा दर्जन लोगों को काबू किया है। पुलिस ने पकड़े गए लोगों के विरूद्ध संबधित थानों में अभियोग दर्ज किए है। जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला की चौपटा पुलिस ने विनोद पुत्र संतलाल निवासी नाथूसरी कलां को सट्टा खाईवाली करने के आरोप में 310 रूपए की सट्टाराशि के साथ उसी के गांव से काबू किया। जिला की सदर डबवाली पुलिस ने मंदर सिंह पुत्र मग्घर सिंह निवासी गंगा को 505 रूपए की सट्टा राशि के साथ, जबकि दीपक पुत्र प्यारेलाल निवासी संगरिया को 310 रूपए की सट्टा राशि के साथ काबू किया। जिला शहर सिरसा पुलिस ने रविदास पुत्र रामनाथ निवासी भारत नगर कंगनपुर को 745 रूपए की राशि के साथ काबू किया है। प्रवक्ता ने बताया कि शहर डबवाली पुलिस ने गांव मसीतां क्षेत्र से लखबीर पुत्र जोंगेद्र को 18 बोतल शराब के साथ जबकि बडागुढा पुलिस ने रामस्वरूप पुत्र करतार सिंह निवासी वीरूवाला गुढा को 10 बोतल शराब के साथ गांव बडागुढा से काबू किया है।

No comments:

Post a Comment