Loading

19 March 2012

समाचार News 18.03.2012

१८.०३.२०१२
०८००
मुख्य समाचार :-
  • कर्नाटक से लोकसभा की एक सीट, आंध्र प्रदेश में विधानसभा की सात और गुजरात में विधानसभा की एक सीट के उपचुनाव के लिए मतदान शुरू।
  • बिहार सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोप में २५ पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया।
  • केंद्र ने पश्चिम बंगाल सरकार को राज्य के २२ पिछड़े जिलों के विकास के लिए १२वीं पंचवर्षीय योजना में आठ हजार सात सौ पचास करोड़ रुपये आवंटित किये।
  • ढाका में एशिया कप क्रिकेट के लीग मैच में आज भारत का मुकाबला पाकिस्तान से।
----
कर्नाटक में उडुपी -चिकमंगलूर लोकसभा सीट के उप चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। इस सीट पर बारह लाख चालीस हजार से अधिक मतदाता हैं। चार अगस्त को मुख्यमंत्री बनने के बाद डी वी सदानंद गौड़ा के इस्तीफे से यह सीट खाली हुई थी। इस लोकसभा सीट पर एक हजार ६३३ मतदान केन्द्र बनाये गये हैं, जिनमें से २३१ अत्यधिक संवेदनशील और ७८८ संवेदनशील घोषित किए गए हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। भारतीय जनता पार्टी के वी सुनील कुमार और कांग्रेस के के जयप्रकाश हेगडे के बीच मुख्य मुकाबला होने की संभावना है। जनता दल सेक्युलर ने एस एल भोजे गौड़ा को उम्मीदवार बनाया है।
----
आंध्र प्रदेश में विधानसभा की सात सीटों के उप चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। आदिलाबाद, कामारेड्डी, महबूबनगर, नागर कुरनूल, कोल्लापुर, स्टेशन घनपुर और कोवूर सीटों के लिए यह चुनाव हो रहे हैं। मतदान सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक होगा। हमारी संवाददाता ने बताया है कि कांग्रेस और तेलुगुदेशम , सभी सात-सात, तेलंगाना राष्ट्र समिति पांच, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी चार, भारतीय जनता पार्टी एक और लोकसत्ता दो सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं।

आंध्र प्रदेश के पांच जिलों में सात विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उप चुनाव के लिए अब से कुछ देर पहले मतदान शांतिपूर्वक शुरू हो चुका है। चुनाव अधिकारियों ने निष्पक्ष उपचुनाव के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। एक हजार छह सौ साठ मतदान केन्द्रों पर तेरह लाख ८२ हजार से ज्यादा मतदाता ६७ उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे। अर्ध सुरक्षाबल सहित नौ हजार दो सौ से ज्यादा सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं। पूरी मतदान प्रक्रिया पर वेबकास्टिंग और वीडियोग्राफी से नज+र रखी जा रही है। ये चुनाव सभी बड़ी राजनैतिक पार्टियों के लिए अहम है। मतगणना बृहस्पतिवार को होगी। आकाशवाणी समाचार के लिए, हैदराबाद से लक्ष्मी की रिपोर्ट के साथ मै दिल्ली से वर्तिका।
----
गुजरात में मनसा विधानसभा सीट के उप चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। उप चुनाव में एक लाख ६५ हजार मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। उप चुनाव के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। प्रत्येक मतदान केंद्र पर वीडियोग्राफी की जाएगी। वोटों की गिनती २१ मार्च को होगी। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि मनसा उप चुनाव भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए प्रतिष्ठा का मामला बन गया है।

गुजरात विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा विधायक प्रोफेसर मंगलदास पटेल के निधन से खाली पड़ी मनसा विधानसभा सीट पर आज उप चुनाव हो रहे हैं। इस उपचुनाव हो रहे है। इस उपचुनाव के नतीजे का राज्य विधानसभा के वर्तमान समीकरण पर कोई प्रभाव पड़ने वाला नहीं है। फिर भी दिसम्बर २०१२ में होने वाले विधानसभा के आम चुनाव से पहले इस उपचुनाव का नतीजा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। भाजपा के श्री डी डी पटेल की सीधी टक्कर कांग्रेस के श्री बाबू जी ठाकोर से है। पिछले चुनाव में कांग्रेस ने यह सीट कम अंतर से गवाई थी और इस बार वह उलट फेर करने के लिए आशावादी है। योगेश पंडिया, आकाशवाणी समाचार, अहमदाबाद।
----
ओडिशा में अथागढ़ विधानसभा सीट के उप चुनाव के लिए मतदान शुरु हो गया है। यह उप चुनाव मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल प्रमुख नवीन पटनायक के लिए प्रतिष्ठा का मुद्दा बन गया है और वह पार्टी उम्मीदवार रनेन्द्र प्रताप स्वैन के प्रचार पर स्वयं नजर रखे हुए हैं। कांग्रेस ने इस सीट पर सुरेश महापात्र को उम्मीदवार बनाया है। एक लाख ८४ हजार से अधिक मतदाताओं के लिए १९८ मतदान केन्द्र बनाए गए है। इनमें से सौ संवदेनशील और दस अत्यंत संवेदनशील हैं। मतगणना बुधवार को करायी जाएगी।
----
उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के लिए सभी १० उम्मीदवारों के निर्विरोध चुने जाने की उम्मीद है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी ने जया बच्चन समेत ६ उम्मीदवारों को उतारा है। अन्य उम्मीदवार हैं - निवर्तमान राज्यसभा सदस्य नरेश अग्रवाल, दर्शन सिंह यादव, बृजभूषण तिवारी, किरणमय नंदा और मुनव्वर सलीम। राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश विधान परिषद की सदस्य मायावती, भारतीय जनता पार्टी उपाध्यक्ष विनय कटियार और पूर्व मंत्री कांग्रेस के रशीद मसूद ने भी पर्चे भरे हैं। कल नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि है और मंगलवार को पर्चों की जांच की जाएगी। इन सीटों के लिए और नामांकन पत्र भरे जाने की उम्मीद नहीं है।
----
बिहार सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोप में २५ पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया है। इनमें सोलह उप निरीक्षक और सात सहायक उप निरीक्षक शामिल हैं। भ्रष्टाचार के आरोप सही पाये जाने के बाद पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया गया है। पुलिस महानिदेशक अभय आनंद ने आकाशवाणी को बताया कि सभी बर्खास्त पुलिसकर्मियों को राज्य सतर्कता ब्यूरो ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था। हमारे पटना संवाददाता ने खबर दी है कि भ्रष्टाचार के आरोपों में राज्य में पहली बार एक साथ इतने पुलिसकर्मी बर्खास्त किए गए हैं। पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्यवाही की समीक्षा के बाद राज्य पुलिस मुख्यालय ने सेवा से बर्खास्तगी के आदेश जारी किए।
----
केंद्र ने पश्चिम बंगाल सरकार को राज्य के २२ पिछड़+े जिलों के विकास के लिए १२वीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत ८ हजार ७ सौ ५० करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। योजना आयोग की सदस्य सचिव सुधा पिल्लै ने कोलकाता में कल यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि पिछड़े क्षेत्र अनुदान कोष के तहत आवंटित राशि से २ हजार २५० करोड़ रुपये से अधिक की रकम जारी कर दी गई है। उन्होंने राज्य के पिछड़े क्षेत्र में विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए सरकार के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में ग्रामीण आवास, स्वच्छता, सिंचाई और बिजली से संबंधित व्यापक योजना तैयार करने की आवश्यकता पर बल दिया।
----
पश्चिम बंगाल की सी आई डी ने नंदीग्राम हिंसा के संबंध में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के फरार पूर्व सांसद लक्ष्मण सेठ को मुंबई से गिरतार किया है। २००७ में नंदीग्राम हिंसा में छह लोग मारे गए थे। लक्ष्मण सेठ को पूर्व सांसद अमिया सेठ और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी जिला समिति सदस्य अशोक गुरिया के साथ कल गिरतार किया गया।
पश्चिम बंगाल में पूर्वी मेदिनीपुर जिले में हल्दिया की अदालत ने लक्ष्मण सेठ की गिरतारी के लिए २७ फरवरी को गैर जमानती वारंट जारी किए थे। सेठ का नाम सी आई डी के आरोप पत्र में शामिल है। २००७ में नंदीग्राम आन्दोलन के दौरान छह लोगों की हत्या और सात लोगों के लापता होने के मामले में ८५ लोगों पर आरोप पत्र दाखिल किया गया था।
----
सरकार ने कहा है कि वह काले धन को बाहर निकालने के लिए आय कर अधिनियम में प्रस्तावित बदलावों के जरिए ऐच्छिक रूप से आय घोषित करने की कोई योजना नहीं ला रही। वित्त सचिव आर. एस. गुजराल ने कल नई दिल्ली में कहा कि ऐच्छिक रूप से आय घोषित करने वालों को किसी तरह का लालच देने का सरकार का कोई इरादा नहीं है।
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने बजट भाषण में बिना हिसाब-किताब का धन और उसके इस्तेमाल रोकने के लिए कई उपायों का प्रस्ताव किया था जिनमें बिना हिसाब-किताब के धन, ऋण, निवेश और खर्च पर सबसे अधिक ३० प्रतिशत कर लगाना शामिल है।
----
रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी ने कहा है कि वे तब तक त्याग-पत्र नहीं देंगे, जब तक तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बैनर्जी उन्हें लिखकर नहीं कहतीं। श्री त्रिवेदी ने कहा कि उन्होंने रेल बजट संसद में रखा है और इसे पास करवाना उनकी संवैधानिक जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि कल बजट पर बहस होगी और वे रेल बजट पर बहस का जवाब देंगे। श्री त्रिवेदी ने तृणमूल कांग्रेस के मुख्य सचेतक कल्याण बैनर्जी के साथ फोन पर बातचीत के बाद संवाददाताओं से यह बात कही। श्री त्रिवेदी ने कहा कि वे पद रहते हुए रेलवे के सभी दायित्व निभाएंगे।
मै एक जिम्मेदार पद पर हूं। पद पर रहते हुए मैं रेलवे के लिए जरूरी सभी दायित्व पूरी क्षमता से निभाऊंगा। इससे ज्यादा जब भी कुछ होगा, आप सभी को पता चल जाएगा।
पार्टी के एक अन्य नेता सुदीप बंधोपाध्याय ने कहा है कि श्री त्रिवेदी को लिखित रूप में कुछ नहीं दिया जाएगा।
----
सरकार इंडियन प्रीमियर लीग जैसे गैर-मान्यता प्राप्त खेलों को अगले वित्त वर्ष से सेवाकर के दायरे में लाने का प्रस्ताव कर रही है। इसके अलावा, टीवी पर दिखाए जा रहे रिएलिटी शो के जजों पर भी सेवाकर लगाया जाएगा। केन्द्रीय सेवाकर बोर्ड के अध्यक्ष एस. के. गोयल ने नई दिल्ली में बताया कि आईपीएल जैसे खेलों के प्रारूप में भाग लेने वालों पर अब १२ प्रतिशत सेवाकर लगेगा। यही व्यवस्था टीवी रिएलिटी शो पर भी लागू होगी।
सेवाकर के दायरे में अब फिल्मी हस्तियां भी आ जाएंगी, लेकिन मान्यता-प्राप्त खेल इकाइयों में काम कर रहे खिलाड़ी, रेफरी, अम्पायर और कोच सेवाकर के प्रावधानों से छूट के हकदार होंगे।
----
ढाका में एशिया कप क्रिकेट के लीग मैच में आज भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को यह मैच जीतना ही होगा। मेजबान बांग्लादेश और श्रीलंका को हरा कर पाकिस्तान ने पहले ही फाइनल में जगह बना ली है।
भारत की जीत से श्रीलंका का फाइनल में पहुंचने का रास्ता बंद हो जाएगा। यदि भारत, पाकिस्तान से हारता है और श्रीलंका, बांग्लादेश को हरा देता है तो तीनों टीमों के चार-चार अंक होंगे। इस सूरत में रन रेट के आधार पर तय होगा कि कौन फाइनल में पहुंचता है।
आज के मैच का आंखों देखा हाल आकाशवाणी के राजधानी चैनल और एफ एम गोल्ड पर दोपहर एक बजे से सुना जा सकेगा।
----
राजधानी में आज पोलियो रविवार है। इस दिन पांच साल से कम आयु के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। दिल्ली सरकार, राजधानी को पोलियो मुक्त बनाने के लिए समय-समय पर कार्यक्रम का आयोजन करती रहती है। स्वास्थ्य विभाग के बीस हजार से अधिक कर्मचारी आज बच्चों को पोलियो की दवा पिलायेंगे। राजधानी के विभिन्न इलाकों में आठ हजार पोलियो बूथ बनाये गए हैं।
----
समाचार पत्रों से
टी.एम.सी. प्रमुख ममता बनर्जी और रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी के बीच का टकराव आज अधिकांश अखबारों की पहली खबर है। जनसत्ता ने इसे बैनर हैडलाइन बनाते हुए लिखा है - ममता-त्रिवेदी में ठनी। दैनिक ट्रिब्यून की सुर्खी है-इस्तीफा न देने पर अड़े त्रिवेदी। पंजाब केसरी ने इसे खुली बगावत कहा है। राष्ट्रीय सहारा का कहना है - शहादत तय। बकौल अमर उजाला - रेलमंत्री को लेकर रस्साकशी।
जनसत्ता के पहले पन्ने के बाटम पर विशेष खबर में है-मुमकिन नहीं दिखता राष्ट्रीय आतंकरोधी केन्द्र का बनना। राजनीतिक दुरुपयोग के डर से राज्य कर रहे हैं विरोध।
देशबंधु के पहले पन्ने पर है-भारत के चुनाव प्रबंधन की अरब देशों में भारी मांग। पूरी दुनिया मान रही है भारत की चुनाव संचालन क्षमता का लोहा।
खाद्य सुरक्षा कानून के संदर्भ में राजस्थान पत्रिका की विशेष खबर में है-कब मिलेगा गरीबों को सस्ता अनाज।
गैरकानूनी दवा परीक्षणों के गोरखधंधे पर प्रामाणिक सबूतों के साथ पूरे पृष्ठ का आलेख जनसत्ता में है। अखबार का कहना है हाल के वर्षों में भारत सहित अनेक गरीब मुल्कों में बड़ी कंपनियों ने ऐसे परीक्षणों का जाल फैला लिया है जिसमें इन्सानों को गिनीपिग की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है।
हिन्दुस्तान की ये खबर चौंकाती है-देश की अर्थव्यवस्था भले ही कठिन दौर से गुजर रही हो, लेकिन केन्द्रीय मंत्रियों ने उड़ाए सफर पर पांच सौ करोड़।

0815 HRS
18th March, 2012
THE HEADLINES
  • Voting for by-elections to one Lok Sabha seat in Karnataka, and seven assembly constituencies in Andhra Pradesh begin.
  • Bihar government dismisses 25 policemen on corruption charges.
  • Centre allocates 8,750 crore rupees for development of 22 backward districts of West Bengal in 12th Five Year plan.
  • India to take on Pakistan in their last league match of the Asia Cup atDhaka today.
<><><>
In Karnataka, by-election to Udupi Chickmagalur Lok Sabha seat is in progress. Over 1.24 million voters are expected to exercise their franchise in the poll. The by-poll was necessitated as D.V. Sadananda Gowda quit the seat after he became the Chief Minister on 4th August last year. Out of 1,633 polling stations, 231 have been categorised as hyper sensitive and 788 are Sensitive. Security has been tightened in naxal affected areas of the constituency. The main contest is likely to be between the BJP's V. Sunil Kumar and K. Jayaprakash Hegde of the Congress.
<><><>
In Andhra Pradesh, voting has begun for by-elections to 7 Assembly constituencies. These constituencies are Adilabad, Kamareddy, Mahaboobnagar, Nagurkurnool, Kollapur, Station Ghanpur and Kovur. Polling, which began at 8 AM, will continue till5 PM. More from our correspondent:
"The polling has begun on a peaceful note a short while ago at all the seven assembly constituencies. The election authorities have left no stone unturned to ensure free and fare by-poll. Over 13 lakh 82 thousand voters will exercise their franchise at 1660 polling stations including that of 455 sensitive places. Over nine thousand two hundred security personnel including of paramilitary forces have been pressed into service while 177 mobile parties are keeping a vigil to ensure no untoward incident takes place. Entire polling is being monitored through webcasting and videography. The counting of votes will take place on Wednesday.-Lakshmi, AIR News,Hyderabad."
<><><>
In Gujarat, By-election to Mansa Assembly constituency is being held today. 1.65 lakh voters are expected to exercise their franchise in the bypoll. Our correspondent reports that the counting of votes will be held on 21st March.
"By poll for Mansa Assembly constituency is being held following the death of former speaker of Gujarat State Assembly and BJP MLA Prof. Maganldas Patel. The Out come of this seat will not affect the present Assembly calculation, but it is the prestigious elections for both the parties as it is the last by poll before the general Assembly elections in December 2012. BJP has filed Mr.DD Patel, while Congress candidate Mr. Babuji Thakor giving direct fight to him.Yogesh Pandya,AIR News,Ahmedabad."
<><><>
In Odisha, voting for bypoll to Athagarh assembly constituency has begun. The bypoll is considered to be a prestige issue for Chief Minister and Biju Janata Dal president Naveen Patnaik as he personally monitored the campaign of party nominee Ranendra Pratap Swain. Over 1 lakh 84 thousand voters will exercise their franchise at 198 booths in Athagarh.
<><><>
In Punjab, newly elected Congress MLAs have unanimously authorized party chief Sonia Gandhi to decide the name of the Congress Legislature Party leader in the Assembly. In a meeting late last night in Chandigarh, the MLAs passed a resolution in this regard. 39 MLAs out of total 46 attended the meeting. Party sources said that leader of Congress Legislature Party may be announced today in New Delhi.
<><><>
The Bihar government has dismissed 25 policemen on corruption charges. They include 16 sub-inspectors and 7 Assistant Sub-Inspectors. The dismissal came after charges of corruption against them were found to be true. Director General of Police Abhayanand told AIR that all the dismissed policemen were facing graft charges and were caught red-handed by the State Vigilance Bureau, while accepting bribes. Our Patna correspondent reports that this is for the first time that so many policemen were dismissed in one go in the state on corruption charges.
<><><>
Absconding former CPI-M MP Laxman Seth was arrested by West Bengal CID from a Mumbai suburb in connection with Nandigram violence in which six persons were killed in 2007. Seth was arrested yesterday along with former MLA Amiya Seth and CPI-M district committee member Ashok Guria.
A court in Haldia in East Midnapore district of West Bengal had on February 27 issued a non bailable warrant against Laxman Seth whose name figured in the charge sheet filed by the CID against 85 people for their alleged involvement in the Nandigram movement in 2007.
<><><>
The Centre has allocated 8,750 crore rupees for the development of 22 backward districts of West Bengal in the 12th Five Year plan. This was disclosed by Member Secretary of the Planning Commission Sudha Pillai in Kolkata yesterday. She said out of allocated money under Backward Region Grant Fund, over 2,250 crore rupees has already been released. Ms. Pillai had a meeting with the State Administration to review the progress of the developmental work in the backward region of the state and stressed the need for preparing of a comprehensive plan to implement rural housing, sanitation, irrigation, and electricity schemes.
<><><>
Railway Minister Dinesh Trivedi said, he will not resign unless given in writing by Mamata Banerjee. He said, he has a Constitutional duty to pilot the Railway Budget he had presented in Parliament. Mr Trivedi said there will be a discussion on the railway budget today.
"I have a responsible position. As long as I am in the chair I will carry on my duty to the best of my abilities and to whatever is required for the railways. The moment there is something more than that you all will know."
He was talking to reporters yesterday after the party's chief whip Kalyan Banerjee had a telephonic talk with him. Mr. Banerjee told our Kolkata Correspondent that as a Parliamentary colleague, he advised Trivedi to resign to ensure an honourable exit.
The party leader Sudip Bandyopadhay said, nothing will be given in writing to Mr. TrivediTrinamool Congress Chief and West Bengal Chief Minister Mamta Banejee has re-iterated that she has written to the Prime Minister Dr. Manmohan Singh for replacement of Dinesh Trivedi as Rail Minister.
<><><>
The government proposes to bring in sports persons participating in non-recognised sports events like Indian Premier League (IPL) under the service tax ambit from next fiscal.
Central Board of Service Tax Chairman S K Goel told reporters in New Delhi that participants in non-recognised formats of sports like IPL will now pay a service tax of 12 per cent. Also, participants in TV reality shows will come under the service tax net. However, services provided to a recognised sports body by an individual as a player, referee, umpire, coach have been exempted from the tax net.
Besides, as per the Budget proposal, television personalities, musicians, entertainers and sportspersons, including IPL players, will have to shell out 20 per cent of their income generated in India as tax.
<><><>
The government says it has not come out with any kind of Voluntary Disclosure of Income Scheme, VDIS by proposing changes in the Income Tax Act to tap black money. Finance Secretary R S Gujral said in New Delhi yesterday that the government has no intention to give any sop in form of voluntary disclosure. In fact, authorities are tightening provisions and not relaxing them.
Finance Minister Pranab Mukherjee, in his Budget speech, had proposed a series of measures to deter generation and use of unaccounted money, which included taxation of unexplained money, credits, investments and expenditures, at the highest rate of 30 per cent.
<><><>
The Pakistani Judicial Commission yesterday completed the process of recording statements of four key witnesses in the 26/11 Mumbai terror attacks at the Esplanade court in south Mumbai. Our correspondent reports that the proceedings were held in-camera before the Chief Metropolitan Magistrate S S Shinde in the presence of Special Public Prosecutor Ujjwal Nikam who led the prosecution in the trial.
"The judicial commission from Pakistan yesterday recorded the statements of investigating officer and doctors. Senior inspector Ramesh Mahale who investigated the case and two doctors - Dr. Shailesh Mohit of Nair Hospitaland Dr. Ganesh Nitukar medical officer of the forensic science department at JJ Hospital recorded their statements before the commission. Both the doctors had performed post mortem on all the nine terrorists who were killed by the security forces during the attack. Special public posecutr Ujwal Nikam said that statements recorded by judicial commission will be used by Pakistani prosecuting agency to nail down the perpetrator of 26 November attack. Devapriyo Bhattacharjee, AIR news , Mumbai."
India will take on arch rival Pakistan in their last league match of the Asia Cup Cricket at Mirpur in Dhaka today. It is a must-win match for India as Pakistan have already booked a place in the final. A report
"The stage is all set once again for the much awaited showdown of Asia Cup 2012 between the sub continent’s cricketing giants India and Pakistan. The last encounter between the two teams was in the semifinal of last years World Cup which India won by 29 runs at Mohali in Chandigarh. But in Dhaka , it is advantage Pakistan as they have already qualified for the final with two successive victories. The Indian team management is hoping that its bowlers will do better to win their last league match and book a berth in the final.Dhaka was drenched last night with a sudden spell of rain of 36 mm. TheBangladesh met department has however predicted that the day is likely to be dry over the next six hours in Dhaka city and its neighbourhood. This is Senthil Rajan, AIR News, Dhaka."
All India Radio will broadcast a running commentary on the match. It can be heard on Rajdhani, FM Gold and additional frequencies from 1 pm.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
The Rail Budget fiasco dominates the front pages of most newspapers 'Trivedi refuses to resign' says the Statesman. 'Minister wants sack order in writing, TMC not obliging' is the Times of India headline. 'Congress trying to strike a deal with Trinamool - seeks support on rail fare hike in return for favours in Rajya Sabha polls' writes the Hindu.
Newspapers have also reported of the crisis which continues in Uttarakhand. 'With Congress firm on its choice of Vijay Bahuguna as the Chief Minister, Rawat now wants pound of flesh' writes the Hindustan Times. The paper adds that he has demanded a Rajya Sabha seat for his wife and posts for loyalists.
There seems to be no end to the violence in Damascus. The Asian Age shows a picture of the devastation caused by the twin blasts, which occurred yesterday. '27 dead, over 100 hurt' writes the paper.
'After Gandhi and Patel, Modi third Gujarati on Time cover' says the Pioneer. But the Asian Age writes that praising Modi's development in the state and speculating whether he can be the Prime Ministerial candidate in 2014 has evoked a mixed response in the NDA constituents.
The story of 18 year old Nadeem Shaikh from Mumbai in the Times of India is truly inspiring. What sets Nadeem apart from other teenagers, is that he was born without both his arms, and he uses his feet to write his exams, which he is adept at now.
And finally, after Sachin's 100th ton, there is 'another 100' writes the Statesman. The paper features a picture of Manohar Aich, who turned 100 yesterday. Called Pocket Hercules jokingly, Aich became. Mr. Universe in the short group in the early fifties. 4 ft 11 inches tall Aich is shown in a carriage, with all his supporters.
१८.०३.२०१२
१४३०मुख्य समाचार :
  • वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने आर्थिक विकास की गति तेज करने के लिए उद्योग जगत से सहयोग की अपील की।
  • कर्नाटक में लोकसभा की एक और चार राज्यों में विधानसभा की दस सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान जारी।
  • निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रक्रिया में काले धन पर रोक लगाने के लिए राजनीतिक दलों के लिए लेखा संबंधी नये मानदंडों को मंजूरी दी।
  • ओडिशा में माओवादियों ने इटली के दो पर्यटकों का अपहरण किया।
  • ढाका में एशिया कप क्रिकेट में भारत के साथ मैच में पाकिस्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रहा है।
  • बीएनपी परिबास ओपन टेनिस
  • में महिला डबल्स के फाइनल में सानिया मिर्जा और रूस की एलेना वेस्निना की जोड़ी हारी।
---
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने आर्थिक विकास की गति मे तेजी लाने के लिए उद्योग जगत से सहयोग मांगा है। आज नई दिल्ली में उद्योगपतियों के साथ बजट पश्चात अपनी बातचीत में श्री मुखर्जी ने यह लक्ष्य हासिल करने के लिए अन्य भागीदारों से सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की। आर्थिक विकास के मुद्दे पर विभिन्न सवालों के जवाब में श्री मुखर्जी ने कहा कि पिछले वर्षों में यूरोजोन संकट का असर भारत के विकास पर भी पड़ा है। उन्होंने कहा कि विकसित देशों में कमजोर आर्थिक विकास की चुनौतियों के भारतीय अर्थव्यवस्था पर पडने वाले प्रभावों से निपटने के लिए सरकार, राजनीतिक संगठनों और उद्योग जगत को मिलजुल कर प्रयास करने होंगे।

प्रणब
वस्तुओं के अंतर्राष्ट्रीय मूल्यों में लगातार बढ़ोतरी, कई प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में लंबे समय तक मंदी तथा काफी लंबे समय से विकसित अर्थव्यवस्थाओं की वृद्धि में अस्थिरता जैसे मामलों से सरकार राजनीतिक दलों, उद्योगों तथा सभी लोगों को एकसाथ मिलकर निपटने की जरूरत है।

वित्त मंत्री ने इस बात का खंडन किया कि उत्पाद शुल्क और सेवा करों में बढोतरी से महंगाई और बढेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि छह साल से अधिक पुराने करों से संबंधित मामले खोले नहीं जायेंगे। श्री मुखर्जी ने कहा कि माल और सेवा कर- जी. एस. टी. और प्रत्यक्ष कर संहिता- डी. टी. सी. के प्रावधान लागू करने के लिए संसद के दोनों सदनों में दो-तिहाई बहुमत की जरूरत पडेगी। उन्होंने कहा कि इसे देखते हुए सरकार विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच आम सहमति बनाने का प्रयास कर रही है। वित्त मंत्री ने कहा कि मौजूदा राजनीतिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए उन्हें अपने बजट प्रस्तावों को अंतिम रूप देने में बहुत सावधानी बरतनी पडी। श्री मुखर्जी ने कहा कि सरकार मध्यावधि विकास को बढावा देने के लिए घरेलू मांग सुधारने पर अधिक ध्यान दे रही है।
---
वित्त मंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि सकल खर्च और राजस्व के बीच अंतर यानी वित्तीय घाटे को कम करके वर्ष २०१२-१३ में इसे
सकल घरेलू उत्पाद के पांच दशमलव एक प्रतिशत तक लाया जायेगा। मौजूदा वित्त वर्ष में यह पांच दशमलव नौ प्रतिशत है। श्री मुखर्जी ने कहा कि वित्त वर्ष २०१२-१३ में भारतीय अर्थव्यवस्था में सात दशमलव छह प्रतिशत की दर से विकास होगा। यह दर चौथाई प्रतिशत कम या अधिक हो सकती है।
---
सरकार ने अचल संपत्ति के हस्तांतरण के मामले में स्रोत पर एक प्रतिशत कर कटौती का प्रस्ताव किया है। यह व्यवस्था उन मामलों में लागू होगी जिनमें शहरी क्षेत्रों में ऐसी संपत्ति का विक्रय मूल्य ५० लाख रूपये से अधिक और अन्य क्षेत्रों में बीस लाख रूपये से अधिक होगा। वर्ष २०१२-१३ के बजट में प्रस्तावित यह व्यवस्था बेहिसाबी धन के अस्तित्व में आने और उसके इस्तेमाल पर रोक लगाने के उद्देश्य से की जा रही है। इससे संबंधित प्रावधान में कृषि भूमि को छोड़कर अन्य अचल संपत्तियों को शामिल किया गया है। स्रोत पर कर कटौती इस साल पहली अक्तूबर से लागू होगी। इसमें प्रावधान है कि जब तक खरीददार स्रोत पर कर की कटौती और भुगतान का सबूत पेश नहीं करेगा, संपत्ति का हस्तांतरण पंजीकृत नहीं किया जा सकेगा।
नये प्रस्ताव का उद्देश्य जमीन और मकान से संबंधित लेन-देन के बारे में सूचना तंत्र कायम करना और शुरूआती स्तर पर ही कर उगाहना है।
---
कर्नाटक में लोकसभा की एक और आंध्रप्रदेश, गुजरात, ओडिशा और तमिलनाडु में विधानसभा की दस सीटों के उपचुनाव के लिए शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। कर्नाटक में उडुपी चिकमंगलूर लोकसभा सीट के लिए एक बजे ३२ प्रतिशत मतदान की खबर है।
आन्ध्रप्रदेश में सात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों आदिलाबाद, कामारेड्डी, महबूबनगर, नागर कुरनूल, कोल्हापुर, स्टेशन घानपुर और कोवूर में में दोपहर तक चालीस प्रतिशत मतदान हुआ है।

राज्य की सात विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है। हालांकि कई जगहों पर इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन में तकनीकी दिक्कते पाई गई, लेकिन चुनाव प्राधिकारियों ने इसे तत्काल रूप से ठीक करा दिया है। पूरी मतदान प्रक्रिया पर वेबकास्टिंग और वीडियाग्राफी से नजर रखी जा रही है। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा है कि जो मतदाता शाम पांच बजे तक लाइन में लग जाएंगे, उन्हें निर्धारित समय के बाद भी वोट डालने का मौका दिया जाएगा। अभी तक किसी भी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। आज के मतदान से ६७ उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला होगा। ये चुनाव सभी बड़ी राजनीतिक पार्टियों के लिए अहम हैं। हैदराबाद से लक्ष्मी की रिपोर्ट के साथ दिल्ली से प्रियंका अरोड़ा आकाशवाणी समाचार।

गुजरात में मनसा विधानसभा के लिए शान्तिपूर्ण मतदान की खबर है।
तमिलनाडु में संकरनकोइल विधानसभा सीट के उपचुनाव में डेढ़ बजे तक ५१ प्रतिशत वोट पड़े हैं। ऑल इंडिया अन्ना डी एम के मंत्री कुरूप्पास्वामी के निधन के कारण इस सीट पर मतदान कराया जा रहा है।
ओडीशा में अथागढ़ विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए एक बजे तक पचास प्रतिशत से अधिक वोट डाले जा चुके थे।

बहुचर्चित कटक जिले के अथागढ़ विधानसभा आसन के लिए आज मतदान शांतिपूर्ण रहा है। अभी तक इस उपचुनाव में कोई हिंसात्मक घटना नजर नहीं आई है। इस बार राज्य में शासक दल उमरकोट आसन के उपचुनाव जीतने के बाद अथागढ़ को अपने खाते में डालने की कोशिश कर रही है। वहां कांग्रेस और भाजपा बीजेडी को धाराशाही करने में जुटे हैं। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि कौन आखिर किस को पीछे छोड़ता है। अथागढ़ विधानसभा मंडल से आकाशवाणी समाचार के लिए मैं रामेश्वर नायक।

इस बीच, राजनीतिक दल इस महीने की ३० तारीख को होने वाले राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों को अन्तिम रूप देने में लगे हैं। इस चुनाव में १५ राज्यों से ५८ सदस्य चुने जाने हैं। कल नामांकन भरने का आखिरी दिन है।
उधर, निर्वाचन आयोग ने देश में और देश के बाहर चुनाव अधिकारियों को प्रशिक्षण देने के लिए स्वायत्त निकाय गठित करने के अपने प्रस्ताव को वापस लेने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह को लिखे एक पत्र में मुख्य निर्वाचन आयुक्त, एस० वाई० कुरैशी ने कहा है कि इस निकाय से कोई अतिरिक्त लाभ नहीं होगा क्योंकि सरकार एक अन्तर्राष्ट्रीय लोकतंत्र और चुनाव प्रबन्ध संस्थान स्थापित करने के पक्ष में है।
---
केरल में, वित्त मंत्री के० एम० मणि कल विधानसभा में वित्त वर्ष २०१२-१३ का बजट पेश करेंगे। इस बीच, कल जारी आर्थिक समीक्षा के अनुसार चालू वित्त वर्ष में राज्य का राजस्व घाटा, पिछले वर्ष की तुलना में बढ़ा है। वर्ष २०१०-११ में नौ दशमलव एक-तीन प्रतिशत आर्थिक विकास दर दर्ज की गई थी।
---
तमिलनाडु विधानसभा का बजट सत्र इस महीने की २६ तारीख से शुरू होगा। राज्यपाल के० रोसैया की आज जारी अधिसूचना के अनुसार सत्र के पहले दिन वित्तमंत्री पनीरसेलवम वर्ष २०१२-१३ के लिए राज्य का बजट पेश करेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि ऑल इंडिया अन्ना डी एम के पार्टी के पिछले वर्ष मई में सत्ता संभालने के बाद यह उसका पहला पूर्ण बजट होगा।
---
निर्वाचन आयोग ने देश में राजनीतिक दलों के लिए लेखा परीक्षा और लेखा संबंधी नये मानदंडों को मंजूरी दे दी है। इससे पारदर्र्शिता आयेगी और चुनाव प्रक्रिया में काले धन पर रोक लगाने में भी मदद मिलेगी। इंस्टीच्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया - आईसीएआई द्वारा तैयार इन मानदंडों से राजनीतिक दलों और आयकर विभाग तथा भारतीय रिजर्व बैंक जैसी वित्तीय प्रबंधन एजेंसियों को शीघ्र ही अवगत करा दिया जायेगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि आईसीएआई ने पिछले महीने की निर्वाचन आयोग को इस बारे में नोट प्रस्तुत किया था। इस नोट में निर्धारित मानकों से राजनीतिक दलों के वित्तीय ब्यौरे की पड़ताल करना आसान होगा। इससे राजनीतिक दलों के लिए अपनी वित्त व्यवस्था को कारपोरेट की तरह रखना जरूरी हो जायेगा और उन्हें अपने खातों की लेखा परीक्षा करानी होगी तथा लेखा परीक्षा के बाद का वित्तीय ब्यौरा प्रति वर्ष प्रकाशित करना होगा।
हर राजनीतिक दल को, ३१ मार्च को वित्त वर्ष की समाप्ति को ध्यान मे रखते हुए पार्टी के तालुका, जिला और राज्य स्तरीय खातो के ब्यौरे के आधार पर वित्तीय विवरण उपलब्ध कराना होगा। प्रत्येक राजनीतिक दल को, चार्टर्ड अकांउटेंट अथवा आईसीएआई से मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठान से तैयार करवाया गया अपना वित्तीय विवरण छह महीने के भीतर प्रकाशित करवाना होगा।
---
ओड़िशा में माओवादियों ने कंधमाल और गंजाम जिले के सीमावर्ती इलाके से इटली के दो पर्यटकों का अपहरण कर लिया है। बताया जाता है कि दोनों पर्यटकों को जनजातीय इलाकों में आपात्तिजनक तस्वीरे लेने के कारण अगवा किया गया है। ओड़िशा सरकार ने ऐसी तस्वीरें लेने पर प्रतिबंध लगा रखा है। अगवा किए गए लोगों में से एक - बॉस्कुस्को पोलो एक दशक से भी अधिक समय से भारत में रह रहा था और वह ओड़िशा में साहसिक पर्र्यटन का कारोबार करता है। दूसरा अगवा व्यक्ति क्लैंडियो कोलांजिलो एक पर्यटक है।
माओवादियो ंने ओड़िशा सरकार को ओडियो संदेश भेजकर, पर्यटकों की रिहाई के लिए १३ मांगे रखी हैं। अपहरणकर्ताओं ने सरकार को ये मांगे मानने के लिए कल तक का समय दिया है। इन मांगों में, राजनीतिक कैदियों की रिहाई और ऑपरेशन ग्रीन हंट पर रोक लगाना शामिल हैं, माओवादीं जिनकी मांग पहले भी करते रहे हैं।
खबर है कि माओवादियों ने ओड़िशा और केन्द्र सरकार से कहा है कि वे राज्य में सभी प्रकार के धरपकड़ अभियान को कल शाम तक समाप्त करें और माओवादियों के साथ वार्ता शुरू करें।
ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य के मुख्य सचिव, गृहसचिव, पुलिस महानिदेशक और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर स्थिति का जायजा लिया है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय भी दोनों विदेशी पर्यटको ंके अपहरण को लेकर ओड़िशा सरकार के सम्पर्क में है।
---
एक संसदीय समिति ने व्यावसायिक उपाधियों और प्रमाण पत्रों को प्रस्तावित राष्ट्रीय शैक्षणिक कोश में शामिल करने की सिफारिश की है। इससे सभी विषयों के छात्रों को अपने प्रमाण पत्र इलैक्ट्रॉनिक स्वरूप में रखने और इसका फायदा उठाने में मदद मिलेगी। समिति का मानना है कि व्यावसायिक और तकनीकी सभी तरह की उपाधियों और प्रमाण पत्रों को राष्ट्रीय शैक्षणिक कोश विधेयक २०११ में शामिल किया जाना चाहिए। इस विधेयक में शैक्षणिक उपाधियों के इलैक्ट्रॉनिक स्वरूप में संग्रह के लिए एक कोष स्थापित करने की व्यवस्था है। इस विधेयक का मुख्य उद्देश्य शैक्षिक दस्तावेजों की प्रमाणिकता और गोपनीयता सुनिश्चित करना और इनके सही होने की जांच करना है। विधेयक में कहा गया है कि मान्यता प्राप्त स्कूलों के जरिये बारहवीं की परीक्षायें संचालित करने वाले विदेशी परीक्षा बोर्डों को भी राष्ट्रीय शैक्षणिक कोष में प्रमाण पत्र रखने का विकल्प दिया जाना चाहिए।
---
केंद्र ने पश्चिम बंगाल सरकार को राज्य के ११ पिछड़+े जिलों के विकास के लिए १२वीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत ८ हजार ७ सौ ५० करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। योजना आयोग की सदस्य सचिव सुधा पिल्लै ने कोलकाता में कल यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि पिछड़े क्षेत्र अनुदान कोष के तहत आवंटित राशि से २ हजार २५० करोड़ रुपये से अधिक की रकम जारी कर दी गई है। उन्होंने राज्य के पिछड़े क्षेत्र में विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए सरकार के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में ग्रामीण आवास, स्वच्छता, सिंचाई और बिजली से संबंधित व्यापक योजना तैयार करने की आवश्यकता पर बल दिया।
---
एशिया कप क्रिकेट में आखिरी लीग मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। मीरपुर में खेले जा रहे इस मैच में, पाकिस्तान ने ताजा समाचार मिलने तक १६ ओवर में बिना विकेट खोये ८७ रन बना लिए थे।
पाकिस्तान इस श्रृंखला के फाइनल में पहले ही पहुंच चुका है और भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए यह मैच जीतना जरूरी है। पाकिस्तान मेजबान बांग्लादेश और श्रीलंका को हराकर अंक तालिका में शीर्ष पर है।
अगर भारत आज का मैच जीतता है तो फाइनल में श्रीलंका के पहुंचने की संभावना समाप्त हो जायेगी क्योंकि वह अपने दोनों मैच हार चुका है। अगर भारत हार जाता है और श्रीलंका, बांग्लादेश को हरा देता है तो सभी टीमों के ४-४ अंक हो जाएंगे और फाइनल में वही टीम खेलेगी जिसका रन रेट सबसे अच्छा होगा।
---
बीएनपी परिबास ओपन टेनिस में महिला युगल के फाइनल में सानिया मिर्जा और रूस की एलेना वेस्निना की जोड़ी हार गई है। दूसरी वरीयता प्राप्त इस जोड़ी को शीर्ष वरीयता प्राप्त अमरीकी जोड़ी लीसा रेमंड और लिज+ल हयूबर ने ६-२, ६-३ से पराजित किया। इसी अमरीकी जोड़ी ने सानिया मिर्जा और एलेना वेस्निना की जोड़ी को हाल ही में दुबई ओपन के फाइनल में भी हराया था।
इस बीच, दुनिया के नम्बर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच कल पुरूषों के एकल मुकाबले के सेमीफाइनल में हैरतअंगेज ढंग से हार गए। उन्हें अमरीका के जॉन आइजनर ने ६-७, ६-३, ६-७ से मात दी। पुरूषों के सिंगल्स का फाइनल आज जॉन आइजनर और स्विटजरलैंड के रोजर फैडरर के बीच खेला जायेगा। कल सेमीफाइनल में फैडरर ने स्पेन के राफेल नडाल को ६-३, ६-४ से पराजित किया।
आज महिला एकल के फाइनल में, शीर्ष वरीयता प्राप्त बेलारूस की विक्टोरिया अजरेंका रूस की मारिया शारापोवा से भिड़ेंगी।
---
युवराज सिंह को अमरीका में बोस्टन के कैंसर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। युवराज सिंह ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि कीमोथैरेपी पूरी हो गई है और मैं अब स्वदेश लौटने के लिए आजाद हूं। युवराज ने कहा है कि उनके स्वास्थ्य में सुधार होना अभी शुरू ही हुआ है और वे तुरंत स्वदेश लौटना चाहते हैं।
युवराज के डॉक्टर ने बताया कि युवराज मई के पहले सप्ताह से क्रिकेट खेल सकेंगे।
---
कर्नाटक की २२ प्रतिशत भूमि वन-क्षेत्र में है जिसमें पांच राष्ट्रीय उद्यान और २२ अभ्यारण्य हैं। राज्य में वन के संरक्षण, विकास और प्रबंधन के लिए ग्राम वन समितियां गठित की गई हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि पश्चिमी घाट में कोदागू के एक छोटे से गांव अनेहल्ला की ग्राम वन समिति ने वन संरक्षण की दिशा में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं।

पश्चिम घाटियों में बस एक सौ ८० ग्राम वासियों का जीवन सुधारने में अनेहल्ला ग्राम वन्य समिति का महत्वपूर्ण योगदान है। दूर-दराज घाटियों पर बसे ग्रामवासियों तक बिजली पहुंचाने के लिए समिति ने ३६ कम शक्तिशाली जलविद्युत वाहक स्थापित किये हैं। वन्य प्रदेश में गौ चरने पर पाबांदी डाल दी गई है। धुंए से मुक्त चुल्हे का इंतजाम किया गया है, जिससे ऊर्जा की लकड़ी की जरूरत कम पड़ रही है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण उद्योग खाद्य कार्यक्रम के तहत रस्ते की मरम्मत का इंतजाम भी किया जा रहा है। समिति ने स्व सहायता संगठनों को छोटी मात्रा में उधार देते हुए सुपारी से बनी थालियों के उद्योग को बढ़ावा दिया है। इन सभी सफलता की वजह से अनेहल्ला ग्राम समिति को राज्य सरकार ने पुरस्कृत किया है। सुधीन्द्रा आकाशवाणी समाचार बैंगलौर।
---
आज पोलियो रविवार है। कई राज्यों में पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है। उत्तरप्रदेश में भी ५४ जिलों में आज से पांच दिन दिन का पोलियो टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। इनमें आगरा, अलीगढ़, मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद और बरेली मंडलों के अलावा लखनऊ, कानपुर, फैजाबाद, आजमगढ़, देवीपाटन, वाराणसी और गोरखपुर मंडलों के भी कुछ जिले शामिल हैं।
अभियान के दौरान शून्य से पांच साल के दो करोड़ ९३ लाख से ज्यादा बच्चों को पोलियो की दवा पिलाए जाने का लक्ष्य है। सभी बच्चों को पी-१ और पी-३ पोलियो वायरस निरोधी बाए वेलेंट दवा पिलाई जा रही है। आज पहले दिन ५४ जिलों में दवा पिलाने के लिए ८१ हजार बूथ बनाए गए हैं। नेपाल से लगने वाले सीमावर्ती इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है और पड़ोसी देश से आने वाले बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए बूथ लगाए गए हैं। राज्य में पिछले दो सालों से पोलियो संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है और यह स्थिति लगातार तीन वर्षों तक बनी रही तो राज्य को पोलियो मुक्त घोषित किया जाएगा। राज्य के सभी ७५ जिलों में अगले महीने १५ तारीख को पोलियो टीकाकरण का अभियान चला जाएगा। सुनील शुक्ल आकाशवाणी समाचार लखनउ।
1400 HRS
18th March, 2012
THE HEADLINES:
  • Finance Minister Pranab Mukherjee seeks co-operation from industry to accelerate the pace of economic growth.
  • By election for one Lok Sabha seat in Karnataka and ten Assembly constituencies in four states in progress.
  • Election Commission approves new auditing and accounting norms for political parties to help curb black money in the poll process.
  • Maoists kidnap two Italian tourists in Odisha.
  • Pakistan win the toss and elect to bat against India in the last league match of the Asia Cup Cricket at Mirpur in Dhaka. 
  • In BNP Paribas Open Tennis, India’s Sania Mirza and her Russian partner defeated in the final of the Women’s Doubles.
<<<>>>
Finance Minister Pranab Mukherjee today sought co-operation from industry to accelerate the pace of economic growth. In his post budget Interaction with industry leaders in New Delhi today Mr. Mukherjee urged other stakeholders to play their part to meet this objective. Responding to a volley of questions on economic growth, the Finance Minister said, in the past years, Euro Zone crises has impactedIndia's growth as well .
"Whether it is high volatility of International Commodity Prices, whether long term uncertainty in some major economies, Whether continued fragility of growth in the developed economy for a very long period of time and when inability of the institutions in some cases it is found to be obvious, then these issues cannot be kept under carpet. These will have to be addressed at this collectively by the government political establishments, Industry and all cross sections of the society who have stake in it."
He dismissed reports that hike in excise and service taxes will further escalate inflationary pressure. The Finance Minister clarified that tax-related cases, which are more than six- year-old will not be opened. Mr. Mukherjee said that implementation of Good and Services Tax, GST and Direct Tax Code, DTC, would require two-third majority in both the Houses of Parliament and therefore, the government is trying to evolve a consensus among the different political parties.
"Every Financial proposal, good , bad or indifferent will have to be approved by the Parliament. And therefore, Finance Minister will have to keep in mind the conditions prevailing on the ground and formulation of the policies which will definitely receive claps with the immediate announcement but which ultimately could not be implemented through the necessary constitutional requirement approval. That clapping and enjoyment would be very shortly."
Finance Minister said he was extra careful while formulating his Budget proposals in view of the political situation on the ground. Mr. Mukherjee said the government is focusing on improving domestic demand to promote medium term growth. Finance Minister expressed confidence to bring down the fiscal deficit, the gap between overall expenditure and revenue, to 5.1 per cent of GDP in 2012-13, from 5.9 per cent in the current fiscal. Mr. Mukherjee said the Indian economy will grow at 7.6 per cent, plus- minus 0.25 per cent in the 2012-13 fiscal.
<<<>>>
By-poll in one Lok Sabha and ten Assembly seats across the States is in progress. The polling is peaceful so far as elaborate security arrangements are in place.
In Karnataka 32 percent voters had exercised their franchise till 1 pm. Over 1.24 million voters are eligible to exercise their franchise to elect their representative to the Lok Sabha from Udupi-Chickmagalur seat.
In Andhra Pradesh, 40 percent votes were polled in seven Assembly constituencies till one o clock.The constituencies are Adilabad, Kamareddy, Mahaboobnagar, Nagurkurnool, Kollapur, Station Ghanpur and Kovur. More from AIR correspondent
"The polling is peacefully underway for seven assembly constituencies in the state. Braving the heat, voters especially women who outnumbered their male counterparts have lined up before the polling stations since morning. Though there were reports of technical snags in electronic voting machines at some places, the election authorities have immediately rectified them. The entire polling process is being monitored through web casting and videography from the respective district head quarters and also fromHyderabad to ensure fare and free poll. The state Chief Electoral Officer Bhanwarlal said in Hyderabad that the voters who are in queue by 5 PM will be given an opportunity to utilize their franchise even after that. No untoward incident was reported so far from any of these places. Today’s polling will decide political future of a total 67 candidates who are contesting the by election. -Lakshmi, AIR news, Hyderabad."
Meanwhile, the Election Commission has held two Congress MPs and the party candidate from Andhra Pradesh's Ghanpur Assembly seat guilty of violating the model code of conduct. They have been charged of addressing election meetings inside a church during by polls in the state. The Commission in its order reprimanded the two Congress MPs Balaram Naik and Rajaiah Siricilla and the party's nominee from Ghanpur seat Rajarapu Prathap for violation of the model code and has issued a mild warning to them. The EC has also directed Prathap to comply with the directions of the Returning Officer to account for the expenses made in arranging the political rally in the church during filing of nomination.
In Gujarat, peaceful poll is in progress for Mansa Assembly poll. 1.65 lakh voters are expected to exercise their franchise in the bypoll. In Tamil Nadu, 51 per cent votes were polled till 1.30 pm .The bypoll was necessitated because of the demise of AIADMK minister Karuppasamy on October 22 last year.
In Odisha,over 50 percent voters exercised their franchise till 1 O' clock in Athagarh assembly constituency began this morning. The bypoll is considered a prestige for Chief Minister and Biju Janata Dal President Naveen Patnaik as he personally monitored the campaign . Over 1 lakh 84 thousand voters are eligible to exercise their franchise.
Meanwhile, political parties are busy in finalizing candidates for Rajya Sabha biennial polls to be held on 30th of this month. Fifty-eight members from 15 States will be elected for the upper house in this election. Tomorrow is the last day for filing of nominations for the poll.
<<<>>>
The Election Commission has given its nod to new auditing and accounting norms for political parties in the country. This will bring in transparency and help curb black money in the poll process. The norms and guidelines, prepared by the Institute of Chartered Accountants of India (ICAI), will soon be notified to the political parties by the EC and financial enforcement agencies like the Income Tax department and the RBI. AIR correspondent reports, ICAI has submitted the final guidance note on accounting and auditing of political parties to the Election Commission last month.
<<<>>>
In Punjab, newly elected Congress MLAs have unanimously authorized party chief Sonia Gandhi to decide the name of Congress Legislature Party leader in the Assembly. In a meeting late last night in Chandigarh, the MLAs passed a resolution in this regard. 39 MLAs out of total 46 attended the meeting. Central observers of the party, Congress General Secretary Mohsina Kidwai, in-charge of Punjab Affair Gurchain Singh Charak and Sushil Kumar Shinde also attended the meeting. Party sources said that leader of Congress Legislature Party may be announced today inNew Delhi. Meanwhile, Charanjit Singh Atwal has been sworn in as protem Speaker of Punjab Assembly.
<<<>>>
The government has proposed one per cent tax deduction at source, TDS on transfer of immovable property if the sale value exceeds 50 lakh rupees in urban centres and 20 lakh rupees in other areas. The measure proposed in the Budget 2012-13 is being taken to deter the generation and use of unaccounted money. 
Immovable properties, other than agricultural land will be covered under the new provision. The application of TDS will be effective from October 1 this year. It has been provided that transfer of property will not be registered unless the buyer furnishes proof of deduction and payment of TDS.
<<<>>>
The budget session of the Tamil Nadu assembly begins on the 26th of this month. A notification to this effect was issued today by the State Governor Mr K.Rosaiah The Finance Minister Mr. Paneerselvam will present the budget for the year 2012-13 on the opening day of the session.
<<<>>>
In Kerala, the state budget for the fiscal 2012-13 will be presented by Finance Minister K M Mani in the assembly tomorrow. Meanwhile, as per the economic review released yesterday the revenue deficit of the state for the current financial year has gone up compared to the previous year. AIR correspondent reports that Kerala registered 9.13 per cent economic growth during 2010-11.
"For the senior UDF leader K M Mani the budget to be presented tomorrow will be his tenth budget since1976. The budget for 2012-13 is likely to focus on infrastructure development and revival of the agrarian sector . As per the latest figures during the current fiscal Kerala's agriculture growth is less than one per cent. Within an year paddy production has declined by 76000 MT. However, per capita income stood at 53,331 rupees. God's own country's tourism grew by 18.31 per cent. Economic review indicates that with 59 per cent women Kerala has 43.42 lakh unemployed people. R.K.Pillai/AIR NEWS/ T 'puram."
<<<>>>
The Centre has allocated 8,750 crore rupees for the development of 11 backward districts of West Bengal in the 12th Five Year plan. This was disclosed by Member Secretary of the Planning Commission Sudha Pillai in Kolkata yesterday. She said out of allocated money under Backward Region Grant Fund, over 2,250 crore rupees has already been released.
<<<>>>
In Odisha, Maoists have kidnapped two Italian tourists near bordering area of Kandhamal and Ganjam district. The two tourists were reportedly kidnapped for taking objectionable pictures of tribals in interior areas, which is banned by the Odisha Government. One of the two abducted men, Boscusco Polo, has been inIndia for over a decade and runs an adventure tourism business in Odisha. The other, Clandio Colangilo, is a tourist. 
Maoists have put up a 13-point charter of demands before the Odisha Government through an audio message to different media for the release of two foreign tourists. They have given the government a deadline till tomorrow evening to meet all their demands. Some of the long-standing demands of the Maoists are release of political prisoners and halting of Operation Green Hunt. 
The Maoists have also reportedly issued a deadline to the Odisha and Central governments to stop all combing operations in the state by today evening and initiate a process of dialogue with them.
<<<>>>
In Odisha, a new passenger train between Sambalpur and Koraput started today .It was announced in the Railway budget last year. Sambalpur Lok Sabha MP, Amarnath Pradhan flagged off the train in presence of Sambalpur Divisional Railway Manager, A.K. Gupta.
<<<>>>
Milk production in the country is expected to increase by over 4 per cent to 127.29 million tonnes in the current fiscal. Government sources said that Milk output in 2010-11 was 121.84 million tonnes. India is the largest producer and consumer of milk in the world.
Meanwhile, with an aim to boost milk production, Finance Minister Pranab Mukherjee announced launching of a 2,242 crore rupees project with World Bank assistance to improve productivity in the dairy sector. It is estimated that the country would require 180 million tonnes of milk by 2020.
<<<>>>
Karnataka has 22 percent of land under forest comprising of five National Parks and 22 Wildlife Sanctuaries. The State has formed Village Forest Committees to conserve, develop and manage forests. The Committee members help Forestdepartment in planning, protection, conservation and development of wastelands. More from AIR Correspondent:
"The Village Forest Committee in Anehalla has lit up the life of 180 households living in remote hills of Western Ghats. The Committee has set up 36 electric units to generate power locally. The power is generated by keeping turbines under water that falls naturally in the hills. The villagers stopped grazing of cattles in forest area, established smokeless chulas to reduce dependence on firewood. Bio-gas plant was set up and vermin compost manure is produced locally. Farmers practice organic farming now thereby protecting the eco-system. The Committee benefited from Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Scheme for repairing roads. The Committee extended micro loans to Self Help groups which make arecanut plates to generate income. All the thatched huts were replaced by tiled houses. Anehalla Village Committee has received the Best VillageCommittee Award from the State Government for its special achievements.Sudhindra/AIR NEW/Bangalore."
<<<>>>
Pakistan won the toss and elected to bat first against India in last league match of the Asia Cup Cricket at Mirpur in DhakaPakistan were 41 for no loss of in overs, when reports last came in. It is a must-win match only for India as Pakistan have already booked a place in the final. Pakistan go into the high-voltage clash with a clean chit, having beaten the hosts Bangladesh and Sri Lanka in their two previous matches. Those wins earned them a top spot in the points table, with a bonus point. All India Radio is broadcasting a running commentary on the match. It can be heard on Rajdhani, FM Gold and additional frequencies.
<<<>>>
In the BNP Paribas Open Tennis, India’s Sania Mirza and her Russian partner Elena Vesnina have lost the title clash of the Women’s Doubles category at the Indian Wells in California. The second seeded Indo-Russian pair yesterday lost to the top seeded American duo of Lisa Raymond and Leizel Huber in straight sets, 6-2, 6-3.
<<<>>>
In Uttar Pradesh five day long pulse polio Immunisation drive has been launched today in 54 districts . The drive is being under taken under Sub National Immunization Day. Director General Health of the state Dr. Ramji Lal told AIR Lucknow Correspondent over 2 crore 93 lakhs children from zero to five years of age will be administered polio drops during the drive. AIR correspondent reports that above 81 thousand Immunization booths have been set up the state across to administer the polio drops today.
१८.०३.२०१२
२०४५
मुख्य समाचार : -
  • ओड़ीशा के मुख्यमंत्री की, माओवादियों से इटली के अपहृत पर्यटकों को छोड़ने की अपील। सरकार कानून के तहत बातचीत के लिए तैयार।
  • वित्तमंत्री ने कहा - सरकार, लोक वित्त पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के विपरीत प्रभावों से निपटने के लिए संबद्ध पक्षों से सलाह-मशविरा कर फैसला लेगी।
  • लोकसभा की एक और चार राज्यों में विधानसभा की दस सीटों के लिए उपचुनाव में भारी मतदान।
  • निर्वाचन आयोग ने चुनाव में काले धन के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए राजनीतिक दलों के वास्ते लेखा परीक्षा और लेखा संबंधी नये मानदंडों को मंजूरी दी।
  • ढाका में एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में पाकिस्तान के ३३० रन के लक्ष्य के जवाब में भारत के ताजा समाचार मिलने तक ..........४०वें........... ओवर में .........२...... विकेट पर .......२४७........... रन।
  • सायना नेहवाल ने स्विस ओपन ग्रां प्री बैडमिंटन टूर्नामेंट जीता।
-----
ओड़ीशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने माओवादियों से अपील की है कि वे अगुवा किये गये इटली के दो पर्यटकों को मानवता के आधार पर तुरंत छोड़ दें। उन्होंने कहा कि सरकार अपहरणकर्ताओं के साथ कानून के अंतर्गत हर तरह की बातचीत करने के लिए तैयार है। विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा ने इस बारे में श्री नवीन पटनायक से बातचीत की है। श्री पटनायक ने उन्हें दोनों पर्यटकों की रिहाई के लिए किये जा रहे राज्य सरकार के प्रयासों के बारे में बताया। श्री कृष्णा इस सिलसिले में इटली के भी संपर्क में हैं और उन्हें ताजा घटनाक्रम की जानकारी दे रहे हैं। इन दोनों पर्यटकों का कल रात ओड़ीशा में कंधमाल के सीमावर्ती जनजातीय बहुल गंजम जि+ले से  अपहरण कर लिया गया था। अपहरणकर्ता, सुरक्षा बलों द्वारा उनके खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को तुरंत रोकने की मांग कर रहे हैं।
माओवादियों ने ओड़ीशा सरकार के सामने १३ मांगे रखीं हैं। उन्होंने सरकार को ये मांगे पूरी करने के लिए कल तक का समय दिया है।
-----
वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि सरकार, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के लोक वित्त और सब्सिडी बिल पर पड़ने वाले विपरीत असर की समस्या से निपटने के लिए सभी संबद्ध पक्षों से सलाह मशविरा कर फैसला लेगी। श्री मुखर्जी ने आज नई दिल्ली में उद्योगपतियों के साथ बजट पश्चात बातचीत में उनसे आर्थिक विकास की गति तेज करने के लिए सहयोग देने को कहा। उन्होंने कहा कि भारत पर भी यूरो ज+ोन के संकट का असर पड़ा है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वस्तुओं की कीमतों में भारी उछाल, अनिश्चितता की स्थिति और विकासशील देशों में कमजोर आर्थिक विकास का भारतीय अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले विपरीत असर की चुनौती से निपटने के लिए सरकार, राजनीतिक संगठनों और उद्योग जगत को मिलजुलकर प्रयास करने होंगे।

वस्तुओं के अंतर्राष्ट्रीय मूल्यों में लगातार बढ़ोतरी, कई प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में लंबे समय तक मंदी तथा काफी लंबे समय से विकसित अर्थव्यवस्थाओं की वृद्धि में अस्थिरता जैसे मामलों से सरकार राजनीतिक दलों, उद्योगों तथा सभी लोगों को एकसाथ मिलकर निपटने की जरूरत है।
श्री मुखर्जी ने कहा कि कुछ राजनीतिक विवशताओं के कारण उन्हें बजट बनाने में बहुत सावधानी बरतनी पड़ी है।
-----
विदेशों में जमा भारतीयों के काले धन की समस्या से निपटने के लिए विदेशों में आठ नये आयकर कार्यालय खोलने के वास्ते वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने अगले वित्त वर्ष के बजट में आवंटन बढ़ाकर लगभग नौ गुणा करने का प्रस्ताव किया है। इस बजट में इसे १८ करोड़ बीस लाख रुपये कर दिया गया है, जबकि मौजूदा वित्त वर्ष में यह दो करोड़ ४१ लाख रुपये था। ये कार्यालय अमरीका, ब्रिटेन, नीदरलैंड, साइप्रस, जमर्नी, फ्रांस, जापान और संयुक्त अरब अमीरात में खोले जाएंगे। ये, भारतीय कर कानूनों और प्रक्रियाओं को समझने में वहां के निवेशकों की  मदद करेंगे। इन कार्यालयों में वरिष्ठ आयकर अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी, जो अंतर्राष्ट्रीय कर संधियों और कर चोरी के मामलों के विशेषज्ञ होंगे। सिंगापुर और मॉरिशियस में दो हजार दस  से इस प्रकार का कार्यालय काम कर रहा है।
-----
सरकार ने दो हजार सत्रह  तक १७ करोड़ ५० लाख और दो हजार बीस तक ६० करोड़ ब्रोडबैंड कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा है। ये कनेक्शन कम से कम दो मेगाबाइट्स प्रति सेकेण्ड की डाउंनलोड स्पीड पर दिये जायेंगे। संचार और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री सचिन पायलट ने संसद में बताया  है कि दिसंबर दो हजार ग्यारह तक देश में कुल एक करोड़ ३३ लाख ५० हजार ब्रोडबैंड कनेक्शन दिये जा चुके थे। उन्होंने बताया कि गोवा और  महाराष्ट्र में सबसे अधिक २३ लाख ५५ हजार कनेक्शन दिये गये हैं। दस लाख १५ हजार कनेक्शनों के साथ दिल्ली का स्थान पांचवां है।
-----
पांच राज्यों में एक लोकसभा और दस विधानसभा सीटों पर हुए मतदान में भारी संख्या में मतदाताओं ने वोट डाले। आमतौर से मतदान शांतिपूर्ण रहा।
कर्नाटक में उडुपी चिकमगलुर लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव में करीब साठ प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। पिछले साल  अगस्त में डी वी सदानन्द गौड़ा के मुख्यमंत्री बनने के बाद इस सीट को छोड़ने के कारण ये उपचुनाव कराए गए थे।

उडुपी चिकमगलुर मतदान के नतीजे पर मुख्यमंत्री डी.वी. सदानन्द गौड़ा का भविष्य निर्भर है। इस चुनाव में पिछले मुख्यमंत्री .. बी.एस. युदुरप्पा ने प्रचार में भाग नहीं लिया था मगर चुनाव का अहम बातचीत, एसएमएस आधारित सूचना व्यवस्था का उपयोग इस व्यवस्था के द्वारा मगध क्षेत्र की गतिविधियों की जानकारी तुरन्त रवाना करने की व्यवस्था की गई थी। सुधीन्द्रा आकाशवाणी समाचार बैंगलोर।
आंध्र प्रदेश में कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर सात विधानसभा चुनाव क्षेत्रों में उपचुनाव शांति पूर्वक सम्पन्न हुए। आदिलाबाद, कामारेड्डी, महबूब नगर, नगरकुरनूल, कोल्लापुर, स्टेशन घनपुर और कोवुर निर्वाचन क्षेत्रों में औसतन ७० प्रतिशत वोट पड़े। हमारी संवाददाता के अनुसार मतदान का प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है।

मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक ढंग से पारित किया गया है। कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। गर्मी ज्यादा होने के बावजूद भी मतदातायें खासकर के महिलायें सुबह से ही मतदान केन्द्रों में आना शुरू किये हैं।  कुछ स्थानों में इलैक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में सांकेतिक समस्याओं की रिपोर्ट मिली है लेकिन उन्हें तुरन्त सुधारा गया है। कुल मिलाकर  ६५ उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य वोटिंग मशीनों में सील कर दिया गया है। जिला प्रशासन अब ये ईडीएम का सांग रूम मे ले जाने का प्रयास शुरू किया है।

आकाशवाणी समाचार के लिए हैदराबाद से लक्ष्मी।
गुजरात में गांधी नगर जिले के मन्सा विधानसभा क्षेत्र में करीब ७५ प्रतिशत ने वोट डाले गये। मन्सा विधानसभा सीट पिछले साल भारतीय जनता पार्टी के विधायक मंगलदास पटेल के निधन के कारण रिक्त हो गई थी।
तमिलनाडु में शंकरनकोइल विधानसभा उपचुनाव में ८० प्रतिशत वोट पड़े।
ओड़िशा में मतदान केन्द्र पर कब्जा करने की एकमात्र घटना को छोड़कर अठगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण रहा। ५३ प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने वोट डाले।
-----
निर्वाचन आयोग ने देश में राजनीतिक दलों के लिए लेखा परीक्षा और लेखा संबंधी नये मानदंडों को मंजूरी दे दी है। इससे पारदर्र्शिता आयेगी और चुनाव प्रक्रिया में काले धन पर रोक लगाने में भी मदद मिलेगी। इंस्टीच्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया - आईसीएआई द्वारा तैयार इन मानदंडों से राजनीतिक दलों और आयकर विभाग तथा भारतीय रिजर्व बैंक जैसी वित्तीय प्रबंधन एजेंसियों को शीघ्र ही अवगत करा दिया जायेगा।
-----
निर्वाचन आयोग ने कांगे्रस के दो सांसदों और आंध्र प्रदेश की घनपुर विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार को चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया है। उन पर राज्य में मतदान के दौरान एक चर्च के भीतर चुनावी सभाओं को संबोधित करने का आरोप लगाया गया है। आयोग ने अपने आदेश में दोनों कांगे्रस सांसदों-बलराम नाइक और राजैया सिरिसिला और घनपुर सीट से पार्टी के उम्मीदवार राजारापु प्रताप को आचार संहिता के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई है और उन्हें चेतावनी भी दी है।
-----
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और संसदीय मामलों के राज्य मंत्री हरीश रावत ने कहा है कि उत्तराखंड में श्री विजय बहुगुणा की सरकार को अस्थिर करने का उनका कोई इरादा नहीं है। नई दिल्ली से संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि किसी के दावे को नामंजूर करना पार्टी का हक है और यह उसका विशेषाधिकार होता है। श्री रावत ने कहा कि वे चाहते हैं कि कांग्रेस सरकार पूरे पांच साल चले।

ये केवल बात हरीश रावत मुख्यमंत्री नहीं हुए इकसी नहीं, इसके साथ बहुत सारी चीज+े को-रिलेटिव भी है जो वहां के लोगों की भावनाओं को मथ रही हैं।  मैंने प्रारंभ में ही कह दिया था कि निर्णय पार्टी का है।
-----
एशिया कप एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में मीरपुर में भारत और पाकिस्तान के बीच लीग मुकाबला रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। जीत के लिए ३३० रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने ताजा समाचार मिलने तक ४१ ओवर में २ विकेट पर २६३ रन बना लिए थे। गौतम गंभीर बगैर खाता खोले पवेलियन लौटे, जबकि सचिन तेंदुलकर ने ५२ रन का योगदान दिया। विराट कोहली १४६ और रोहित शर्मा ५६ रन बनाकर क्रीज+ पर हैं। इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित पचास ओवर में छह विकेट पर ३२९ रन बनाए।
-----
भारत की साइना नेहवाल ने स्विस ओपन ग्रां-प्री बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। फाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त साइना ने दूसरी वरीयता प्राप्त चीन की शिजियांग वांग को २१-१९, २१-१६ से पराजित किया।
पुरुष सिंगल्स में चौथी वरीयता प्राप्त चीन के जिन चेन ने पांचवीं वरीयता प्राप्त दक्षिण कोरिया के ह्यून इल ली को १४-२१, २१-९, २१-१७ से हराकर खिताब अपने नाम किया।
-----
युवराज सिंह को अमरीका में बोस्टन के कैंसर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। युवराज सिंह ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि कीमोथैरेपी पूरी हो गई है और मैं अब स्वदेश लौटने के लिए आजाद हूं। युवराज ने कहा है कि उनके स्वास्थ्य में सुधार होना अभी शुरू ही हुआ है और वे तुरंत स्वदेश लौटना चाहते हैं।
युवराज के डॉक्टर ने बताया कि युवराज मई के पहले सप्ताह से क्रिकेट खेल सकेंगे।
-----
सतह से हवा में मार करने वाले प्रक्षेपास्त्र का निर्माण करने वाले भारत डायनेमिक्स लिमिटेड की चौथी इकाई हैदराबाद के पास इब्राहिमपटनम में स्थापित की जाएगी। रक्षा राज्यमंत्री पल्लमराजू की मौजूदगी में आन्ध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी ने आज इस कारखाने की आधारशिला रखी।
आशा है कि दो हजार १६ में इसमें उत्पादन शुरू हो जायेगा।
-----
आठवीं सिक्किम विधानसभा का शीतकालीन अधिवेशन कल से गंगटोक में शुरू हो रहा है। मुख्यमंत्री पवन चामलिंग वर्ष २०११ -१२ के अनुदानों के लिए दूसरी अनुपूरक मांगें और चालू वित्त वर्ष के लिए अपनी सरकार का लेखानुदान पेश करेंगे। श्री चामलिंग राज्य के वित्त और राजस्व खर्च के प्रभारी मंत्री भी हैं।
-----
दिल्ली में मंडी हाऊस के निकट हरियाणा सांस्कृतिक केन्द्र बनाया जायेगा। इसका उद्देश्य हरियाणा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के बारे में लोगों को जानकारी देना है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्दर सिंह हूडा ने दिल्ली में शालीमार बाग इलाके में एक आवासीय परिसर का उद्घाटन करते हुए यह जानकारी दी।
-----
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग द्वारा सोमवार को प्रसारित किए जाने वाले कार्यक्रम पब्लिक स्पीक का विषय हैः उपभोक्ताओं के अधिकार और कर्तव्य। .
यह कार्यक्रम एफ एम गोल्ड पर कल रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जायेगा। श्रोता टेलीफोन नम्बरः २ ३ ३ १ ४ ४ ४ ४ पर सवाल पूछ सकते हैं। यह कार्यक्रम दूरदर्शन डीटीएच - डीडी डायरेक्ट प्लस पर भी उपलब्ध रहेगा।
2100 HRS
18th March, 2012
THE HEADLINES:
  • Odisha Chief Minister appeals to Left Wing extremists to release the kidnapped Italian tourists ; says government open to  negotiation  under the law.
  • Government to take corrective decision in consultation with all stakeholders to tackle impact of global crude oil prices on public finances, says  the Finance Minister.
  • Heavy  turnout in by-poll to one Lok Sabha and 10 assembly seats in five  states.
  • Election Commission approves new auditing and accounting norms for political parties to help curb black money during elections.
  • Saina Nehwal wins the women's crown in the Swiss Open Grand Prix Badminton Tournament at Basel, Switzerland .
  • Chasing a target of 330,  India were 276 for 2 in 7.4 overs against Pakistan in the Asia Cup cricket tie in Dhaka.
<><><>
Odisha Chief Minister, Naveen Patnaik has appealed the Left wing extremists to immediately release the two Italian tourists on humanitarian grounds.  He said, government is open to any kind of negotiation with the kidnappers under the law.
External Affairs Minister S.M. Krishna spoke to  Mr Navin Patnaik. The Chief Minister briefed him about the efforts being made by the State government in securing the early release of the two Italians.
Mr. Krishna is in touch with Italy to facilitate assistance through the authorities concerned. The extremists abducted Italian tourists in the tribal dominated Ganjam district bordering Kandhmal last night . They have been identified as Bosusco Paolo functioning as tour operator in Puri and Claudio Colangelo who were on a trekking tour.
<><><>
Heavy turn out recorded in the bypoll in the one Lok Sabha and ten assembly seats in five states. Polling was by and large peaceful.
In Karnataka, around 60 per cent voters exercised their franchise in the byelection to Udupi Chickmagalur Lok Sabha seat. The by-poll was necessitated following resignation of D.V. Sadananda Gowda after he became Chief Minister on 4th August  last year. More from our Correspondent...
The highlight of the election was use of Smart Information Messenger for Public and Law Enforcement Engagement SMS system. Used for the first time in the state, it kept the police updated on all activities pertaining to elections, such as rigging, Naxal attacks, EVM malfunction or any other law and order situation. Sudhindra AIR News Bangalore.
In Andhra Pradesh, barring minor incidents, polling was peaceful at seven Assembly constituencies. On an average about 70 percent polling was recorded in Adilabad, Kamareddy, Mahaboobnagar, Nagarkurnool, Kollapur, Station Ghanpur and Kovur constituencies. More from AIR correspondent:
Highest of 76 percent polling has been recorded at Kovur constituency while Adilabad recorded the lowest of 55 percent. However, the percentage of polling is expected to rise further as considerable number of voters turned out at polling stations during the last hour at many places. The entire polling process has been monitored through web casting and videography by poll observers to ensure free and fare election. The political future of a total 67 candidates has been sealed in the Electronic Voting Machines. The counting of votes will be held on Wednesday.-Lakshmi, AIR news, Hyderabad.
In Gujarat, about 75 percent electorate exercised their franchise in Gandhinagar district Mansa Assembly segment bypoll. The Mansa Assembly seat fell vacant due to the death of sitting BJP MLA Shri Mangaldas Patel last year.
In Tamil Nadu, 80 per cent polling was recorded in the Sankarankoil assembly bypoll. Polling process was monitored by Election Commission through webcameras placed in all the 242 polling booths.
In Odisha, baring a solitary incident of booth capturing, the bye poll for the Athgarh Constituency  remained peaceful. According to initial reports, over 53 percent polling was recorded. The bye poll was necessitated as previous election was declared null and void by the Supreme Court.
<><><>
The Election Commission has held two Congress MPs and the party candidate from Andhra Pradesh's Ghanpur Assembly seat guilty of violating the model code of conduct. They have been charged of addressing election meetings inside a church during by polls in the state. The Commission in its order reprimanded the two Congress MPs Balaram Naik and Rajaiah Siricilla and the party's nominee from Ghanpur seat Rajarapu Prathap for violation of the model code and has issued a mild warning to them.
<><><>

The Election Commission has given its nod to new auditing and accounting norms for political parties in the country. This will bring in transparency and help curb black money in the poll process.  The norms and guidelines, prepared by the Institute of Chartered Accountants of India (ICAI), will soon be notified to the political parties by the EC and financial enforcement agencies like the Income Tax department and the RBI. 
The new norms will bring in a generational change in the auditing and financial management of political parties and will enable them to conduct their finances in a corporate-like manner by getting their accounts audited and publishing their audited finance sheets annually.
Every political party will also have to consider March 31 as the end of financial year and consolidated financial statements be prepared incorporating the accounts of taluka, district and state-level party branch accounts.
The parties will also have to publish their financial statements within six months which will be prepared by a Chartered Accountant/CA firm affiliated to the ICAI.
<><><>
Railway Minister, Dinesh Trivedi said in New Delhi this evening that he had spoken to party supremo, Ms. Mamata Banerjee today and told her that he was a soldier of the party and would abide by its discipline.
<><><>
Senior Congress leader and minister of state for parliamentary affairs Harish Rawat today said he has no intention of destabilising the Vijay Bahuguna government in Uttarakhand. Speaking to reporters in New Delhi, Mr Rawat said  the party has the right to reject a claim and  that is party's prerogative. He said he wants the Congress government to run for full five years. His comments came after Congress President Sonia Gandhi today held deliberations with Uttarakhand chief minister  and senior party leaders to resolve the matter.
<><><>
Finance Minister Pranab Mukherjee says that the government will take corrective decision in consultation with all stakeholders to deal with the impact of raising crude oil prices on public finances and the subsidy bill.  Speaking at the post budget interaction with industry leaders in New Delhi today, Mr. Mukherjee sought the cooperation from industry to accelerate the pace of economic growth.

"Whether it is high volatility of International Commodity Prices, whether long term uncertainty in some major economies,  Whether continued fragility of growth in the developed economy for a very long period of time and when inability of the institutions in some cases it is found to be obvious, then these issues cannot be kept under carpet.  These will have to be addressed at this collectively by the government political establishments, Industry and all cross sections of the society who have stake in it."
Mr. Mukherjee said, the eurozone crisis has impacted India as well. The impact of high volatility in international commodity prices, uncertainty and fragile economic growth in the developed nations on Indian economy will have to be addressed collectively by the government, political establishment and the industry.
<><><>
Assam government has earmarked 24,199 lakh rupees on implementation of National Rural Livelihood Mission, NRLM,for  2012-13. An official release said that the decision was taken in the first meeting of the general body of the Assam State Rural Livelihood Mission Society ,which was held under the chairmanship of chief minister Tarun Gogoi in Guwahati yesterday. The mission will cover 42 blocks in the first phase.
The aim of the NRLM is to improve the standard of living of BPL families by providing them gainful self employment oppurtunities. Assam has recorded over 18 lakh BPL households . The mission proposes to cover all the 219 blocks in a phased manner. All the blocks have also been divided into seven zones.
<><><>
The  fourth unit of   Surface to Air Missile Defence Project of the Bharat Dynamics Limited will  be set up at Ibrahimpatnam near Hyderabad.  Andhra Pradesh Chief Minister Kiran Kumar Reddy has laid foundation stone for the unit in the presence of Minister of State for Defence, Pallamraju today.
Speaking on the occasion, Mr Pallamraju said the missile units will also come up at Medak and Visakhapatnam in the state.
<><><>
In the Asia Cup cricket tournament, being held at Sher-e-Bangla national stadium, in Mirpur, Bangladesh, India were 300 for two in 45 overs in their one day match against Pakistan when report last came in. This was in reply to Pakistan's 329 for six wickets in 50 overs.
Both the Pakistani openers, Mohammad Hafeez and Nasir Jamshed hit centuries. While Hafeez was out for 105, Jamshed fell at 112. The efforts of Indian pacers, Dinda, Praveen Kumar, Ashwin and Irfan Pathan were of no avail in the face of aggressive batting of Pakistani batsmen.
<><><>
India's ace shuttler  Saina Nehwal has won the Women's singles final of the Swiss Open Badminton tournament in Basel, Switzerland, defeating Shixian Wang of China.  The Indian Badminton queen registered a straight set victory 21-19,  21-16 over the second seeded Chinese. This is Saina's second consecutive win in Swiss Open Badminton tournament.                      
<><><>
Big-serving John Isner overpowered world number one Novak Djokovic to reach the final of the BNP Paribas Open tournament.  At Indian Wells, California, USA  he won with a 7-6, 3-6, 7-6 score in the semi finals.
<><><>
Another round of pulse polio immunization programme was launched in the national capital today. In this phase,around 10 lakh children upto the age group of  5 years were administerred anti polio drops.
<><><>
In Egypt large crowds spent a night outside Egypt's largest Coptic cathedral in Cairo, mourning the death of their leader Pope Shenouda the III 3rd of Alexandria. Egypt's 10 million Coptic Christians have three days to prepare for his funeral.  The Coptic Christian Pope Shenouda III ,  died at the age of 88. The leader of the Middle East's largest Christian minority was reportedly suffering from cancer that had spread to several organs.
<><><>
Legendary freedom fighters Tipu Sultan and Rani of Jhansi have been included in a poll by the National Army Museum in London to find Colonial Britain's most formidable foes. They are among 20 contrasting personalities that share a common trait of giving the Imperial British forces a tough time.
The list of enemy commanders includes the likes of Erwin Rommel from Germany, Napoleon Bonaparte, Zulu warrior Ntshingwayo kaMahole and Afghanistan's Muhammad Akbar Khan.
Former US president George Washington, Mustafa Kemal Ataturk of Turkey, Irish republican Michael Collins, Boer War commander Louis Botha and Japanese World War II general Tomoyuki Yamashita are also on the list.

No comments:

Post a Comment