Loading

02 February 2011

डा. के.वी. सिंह ने गन्दे पानी की सप्लाई की शिकायतों के समाधान के लिए चर्चा की

मण्डी डबवाली
   हरियाणा के पूर्व विशेष कार्यधिकारी डा. के.वी. सिंह ने डबवाली शहर में पीने के पानी, सीवरेज व सफाई व्यवस्था के बारे में लगातार आ रही शिकायतों के संदर्भ में आज जनस्वास्थ्य विभाग के उपमण्डल अभियन्ता व जन स्वास्थ्य विभाग के कनिष्ठ अभियंताओं के साथ शहर में लगातार घरों में गन्दे पानी की सप्लाई की शिकायतों के समाधान के लिए चर्चा की तथा इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इन समस्याओं का 5 दिन के अंदर-अंदर हल करें। शहर कि  सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए भी आज नगरपालिका सचिव व सफाई निरीक्षक के साथ चर्चा की तथा शहर की सफाई व्यवस्था को सुधारने के निर्देश इन अधिकारियों को देते हुए डा. के.वी. सिंह ने कहा कि सभी अधिकारी शहर के पानी, सीवर व सफाई के बारे में कोई भी शिकायत आये तो उस शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए उसका तुरंत समाधान करें। डा. सिंह ने कहा कि जन समस्याओं के बारे में लापरवाही बरदास्त नहीं की जायेगी।
        इस अवसर पर उनके साथ शहरी प्रधान पवन गर्ग, डबवाली ग्रामीण प्रधान दरबारा सिंह, ब्लॉक औढ़ा प्रधान जगसीर सिंह मिठड़ी, पार्षद विनोद बांसल, संदीप चोधरी, मनवीर सिंह मान, दीपक बाबा व निजी सचिव बजरंग लाल उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment