15 युवा मंडल अध्यक्षों ने जताया प्रदेश व जिला नेतृत्व का आभार
सिरसा। भाजयुमो द्वारा बनाए गए जिले के 15 मंडल अध्यक्षों ने आज भाजपा के जिला महामंत्री प्रदीप रातुसरिया के आवास पर पहुंचकर प्रदेश व जिला नेतृत्व का आभार व्यक्त किया तथा सभी ने एकजुट होकर पार्टी संगठन व समाज के लिए काम करने का संकल्प लिया। सभी मंडल अध्यक्षों का स्वागत करते हुए प्रदीप रातुसरिया ने कहा कि सभी मंडलों में युवाओं को बेहतर प्रदर्शन करने का अवसर मिला है और उन्हें अपने-अपने मंडल स्तर पर युवाओं को साथ लेकर मजबूती से काम करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की सरकारें निरंतर जनहित के ठोस काम कर रही हैं और उन्हें जन-जन तक पहुंचाने का दायित्व युवा कार्यकर्ताओं का है। भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष अमन चोपड़ा ने मंडल अध्यक्षों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे पूरी निर्भीकता, निडरता के साथ संगठन को आगे बढ़ाएं तथा अपने-अपने मंडल स्तर पर संगठन को ऐसी ताकत प्रदान करें कि दूसरे दल इस संगठन के आगे बोने पड़ जाएं। उन्होंने कहा कि वैसे भी भाजयुमो देश भर में युवा शक्ति के लिए सबसे बड़ा मंच है और इस मंच के माध्यम से युवाओं की दशा और दिशा बदलने में प्रभावशाली काम हो रहा है। भाजयुमो के जिलाध्यक्ष सुनील बामनिया ने कहा कि वास्तव में युवा शक्ति के बल पर ही देश व प्रदेश आगे बढ़ता है और युवाओं को नेतृत्व करने में सबसे अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी युवा मंडल अध्यक्ष आज ही यह संकल्प लें कि वे अपनी क्षमताओं और संभावनाओं के बल पर न केवल संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे बल्कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को संगठन के साथ जोड़कर उन्हें एक बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध करवाने का काम करेंगे।
No comments:
Post a Comment