Loading

11 May 2017

महिला सुरक्षा हेतु ऑनलाइन सर्वे में ज्यादा से ज्यादा भाग लें युवा

ओढ़ां
फ्यूचर केयर कमेटी द्वारा गांव चोरमार में आयोजित एक सेमिनार में महिला थाना सिरसा से एसएचओ सीमा सोढ़ी ने महिलाओं के लिए सुरक्षा प्रबंध हेतु हो रहे ऑनलाइन सर्वे के लिए युवाओं को अधिक से अधिक भाग लेने को प्रेरित किया।
जिसमें महिलाओं के साथ छेड़छाड़ से संबंधित घटनाओं के बारे में बुनियादी जानकारी मांगी गई है। जिसमें क्या आप छेड़छाड़ के शिकार हैं? आपके शहर में छेड़छाड़ किस वक्त होती है? मार्किट, स्कूल, कॉलेज, पार्क, दफ्तर में अथवा यात्रा के दौरान कहा छेड़छाड़ होती है। बस, ट्रेन, ऑटो या पैदल किस वाहन पर होती है? किस आयु के लोग छेड़छाड़ करते हैं। आदि जानकारियां मांगी जाती हैं। उन्होंने बताया कि गूगल पर जाकर महिला पोलिस स्टेशन डॉट इन भरकर पूरे फार्म को सबमिट करें। इसके साथ ही यूथ एगेंस्ट सैक्सुअल ह्रासमेंट का फेसबुक पेज भी लाइक होगा। उन्होंने सभी युवाओं से अपील की कि इस सर्वे में भाग लेकर अपनी जानकारी अन्य युवाओं को दे रहें ताकि आपके विचारों आदर्श महिला सुरक्षा बहाल की सके। इस मौके पर जगसीर सिंह चोरमार, सरपंच सरदूल सिंह, फ्यूचर केयर कमेटी के प्रधान गुरप्रीत सिंह, लक्खी, राजू पंच, रामसिंह पंच और गुरमीत सिंह सहित दशमेश क्लब व गुरू तेगबहादुर क्लब मिठडी के हरदीप और अवतार सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment