सिरसा। मां सरस्वती देवी ज्ञान की देवी है। शिक्षा व ज्ञान के बिना जीवन अधूरा है। मां सरस्वती की कृपा से ही मनुष्य के जीवन में ज्ञान का उजियारा होता है। बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की आराधना कर हम उनके प्रति अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते है। उक्त उदगार हरियाणा कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने बीती रात स्थानीय अनाज मंडी में मां सरस्वती पूर्वांचल सेवा समिति द्वारा बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में आयोजित मां सरस्वती के रात्रि जागरण में उपस्थित सैंकड़ों लोगों के जनसमूह को संबोधित करते हुए कहें। इस अवसर पर गोबिंद कांडा ने ज्योत प्रज्जवलित करते कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मां सरस्वती पूर्वांचल सेवा समिति के प्रधान मुन्ना गुप्ता, संयोजक विद्यार्थी जी, उपप्रधान बजरंगीलाल, रामसुमेर इत्यादि ने गोबिंद कांडा का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजकों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए गोबिंद कांडा ने उन्हे कार्यक्रम के लिए बधाई दी व 51000 रूपए भेंट किए। रात्रि जागरण में बिहार के मोतीहारी जिले से आई प्रख्यात भजन गायिका सुमिता सिंह ने मधुर वाणी में मां सरस्वती का गुणगान किया। दर्शकों ने भोजपूरी और मैथिली भजनों का खूब लुत्फ उठाया। इस मौके पर श्री कांडा के साथ अमन सर्राफ, मोती सैनी, मुकेश सर्राफ, नीतिन सेठी, भूपेश गोयल, गोबिंद गोयल, राजेंद्र मकानी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
फोटो:- कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते गोबिंद कांडा व उनका स्वागत करते समिति के सदस्य।
No comments:
Post a Comment