ऽ हरियाणा सरकार ने किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए अलग से कृषि नीति
बनाने का निर्णय लिया हैं
ऽ हरियाणा बिजली उत्पादन निगम ने 8 फरवरी 2011 को पांच सौ बयासी लाख
यूनिट बिजली का उत्पादन करके एक नया रिकार्ड स्थापित किया है।
ऽ हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में जनगणना के दूसरे पड़ाव का कार्य षुरू हुआ।
ऽ हरियाणा के राज्यपाल कल प्रदेष के सात उत्कृष्ट खिलाड़ियों को भीम अवार्ड
प्रदान करेंगे।
हरियाणा सरकार ने किसानों की भलाई के लिए अलग से कृषि नीति बनाने का निर्णय
लिया है। यह जानकारी मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज रोहतक में समस्याएं सुनने के
दौरान दी। उन्होंने बताया कि कृषि नीति की जिम्मेदारी राज्य के किसान आयोग के
अध्यक्ष को दी गई है। मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा पहला ऐसा राज्य है, जहां
किसानों के हितों के लिए किसान आयोग का गठन किया गया है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने
यह भी बताया कि प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह ने किसानों की समस्याएं जानने के
लिए मुख्यमंत्रियों का कार्य दल गठित कर रखा है। इस दल के अध्यक्ष की हैसियत से
उन्होंने किसानों की खुषहाली के संबंध में अपने सुझाव प्रधानमंत्री को दे दिए हैं।
------------------------------------
मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कल चौधरी छोटू राम की जयंती के अवसर पर रोहतक
के साप्ला कस्बे में कई परियोजनाओं का उद्घाटन तथा अन्य कई योजनाओं का
षिलान्यास किया। चंडीगढ़ में एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री ने एक करोड़
अस्सी लाख रूपये से पांच हजार वर्ग फुट क्षेत्र में बनाए गए दीन बंधु सर छोटू राम
अजाब घर का उद्घाटन किया। उन्होंने दस हजार वर्ग फुट खम्बे में लगभग पॉने तीन
करोड़ रूपए लागत से निर्मित बहुउद्वेष्यीय हाल का भी उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने
बताया कि लाहौर से लाई गई सर छोटू राम संबंधित वस्तुएं अजायघर में रखी गई हैं
तथा इसी में एक पुसतकालय भी बना है। बहुउद्देष्यीय हाल में एक रैस्तरा तथा छा
कमरे बनाए गए है।
------------------------------------
हरियाणा बिजली उत्पादन निगम ने 8 फरवरी 2011 को पांच सौ बयासी लाख यूनिट
बिजली का उत्पादन करके एक नया रिकार्ड स्थापित किया है जोकि इसके गठन से
लेकर अब तक का एक दिन का सर्वाधिक दैनिक उत्पादन है।
निगम के प्रबंध निदेष श्री संजीव कौषल ने आज चंडीगढ़ में बताया कि निगम द्वारा गत
वर्ष 10 नवंबर को पंाच सौ बहत्तर लाख यूनिट सर्वाधिक बिजली का उत्पादन किया
गया। उन्होंने हरियाणा बिजली उत्पादन निगम के कर्मचारियों को इस उपलब्धि के लिए
बधाई दी और कहा कि यह उनकी निष्ठाभावना और अथक प्रयासों के कारण संभव
हुआ।
------------------------------------
हरियाणा में आज जनगणना के दूसरे पड़ाव का काम ष्षुरू हो गया है। यह जानकारी
देते हुए हरियाणा जनगणना विभाग के प्रवक्ता ने बताया है कि करीब 68 हजार गणनकों
और सुपर वाईजरों को प्रदेष के 21 जिलों में इस कार्य पर लगाया गया है। जनगणना
के इस 20 दिवसीय अंतिम पड़ाव के दौरान गणनक नगर प्रषासन और पंचायतों की
मदद से इस काम को अंजाम दे रहे है। उन्होंने बताया कि 28 फरवरी की रात को झुग्गी
झोपड़ी या सड़क किनारे रहने वाले लोगों की गणना करने के लिए विष्ेाष प्रयत्न किए जा रहे है। इसके बाद एक से पांच मार्च तक घर घर जाकर रह गई त्रुटियों को दूर
किया जाएगा। प्रवक्ता ने बताया कि जिला उपायुक्तों और गुड़गांव एवं फरीदाबाद नगर
निगम के आयुक्तों के तहत कमेटियां गठित की गई हैं जो यह सुनिष्चित करेंगी कि
कोई भी क्षेत्र जनगणना से छूट ना जाए।
------------------------------------े
श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री षिवचरण लाल षर्मा ने श्रमिकों और मालिकों के बीच संबंधों
को बेहतर बनाने के लिए आपसी बातचीत और सामाजिक तालमेल की जरूरत पर बल
दिया है।
श्री षर्मा आज चंडीगढ़ में आयोजित श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा अयोजित दिल्ली,
हरियाणा , उत्तर प्रदेष के श्रम मंत्रियों विभिन्न औद्योगिक संघों तथा ट्रेड यूनियनों के
प्रतिनिधयों की बैठक में बोल रहे है।ं उन्होंने कहा कि श्रमिकों और मालिकों के बीच
आपसी बातचीत के जरिये ही दोनों पक्ष एक दूसरे की जरूरतों को बेहतर ढंग से समझ
सकते है।
------------------------------------
हरियाणा के राज्य पाल श्री जगन्नाथ पहाड़िया कल हरियाणा राजभवन चंडीगढ़ में सात
उत्कृष्ट खिलाड़ियों को राज्य के सर्वोत्तम खेल पुरस्कार, भीम अवार्ड से सम्मानित
करेगें। इस अवसर पर राज्यपाल 27 अन्य खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार प्रदान करेंगे।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पुरस्कार समारोह की अध्यक्षता करेंगे और हरियाणा के खेल
एवं युवा कार्यक्रम मंत्री सुखबीर कटारिया विषिष्ट अतिथि होंगे। भीम अवार्ड प्राप्त करने
वाले खिलाड़ियों में दिनेष कुमार, सुमन कुंडू, अनिल कुमार, कविता, जयती पाठक ,
गयानंद सिंह और सुनीता देवी षामिल हैं।
------------------------------------
सेना भर्ती कार्यालय दादरी द्वारा आज से भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह
भर्ती, ग्यारह फरवरी तक चलेगी । भर्ती कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि आज तोषाम,
दादरी और लोहारू उपमण्डल के उम्मीदवारों की भर्ती हुई जबकि कल भिवानी और
सिवानी उपमण्डल के उम्मीदवारों की भर्ती होगी। प्रवक्ता ने बताया कि इस भर्ती में
भूतपूर्व सैनिकों और षहीद सैनिकों के बच्चे भी हिस्सा ले सकेंगें।
------------------------------------
इंडियन नैषनल लोकदल के विधायक रामेष्वर दयाल ने कहा है कि प्रदेष सरकार ने
गुड़गॉंव में साढ़े तीन सौ एकड़ से अधिक भूमि, सस्ती दरों पर देकर, प्रदेष के खजाने
को 17 हजार करोड़ रूपए का नुकसान पहुॅचाया है।
आज रेवाड़ी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री दयाल ने कहा कि आज हर मुद्दे पर
न्यायपालिका को हस्तक्षेप करके सरकार को उसके कर्तव्य का बोध कराना पड़ रहा है।
उन्होने कहा कि प्रदेष सकार ने गुड़गॉव में लेजर पार्क के लिए इनेलों सरकार के
कार्यकाल में अधिगृहीत भूमि को सिंगल टेंडर के द्वारा साढ़े 17 सौ करोड़ रूपए में तीन
सौ अटठावन एकड़ भूमि दे दी, जबकि उसके साथ लगती जमीन का बाजार मूल्य एक
लाख 20 हजार रूपए प्रति गज है।
------------------------------------
No comments:
Post a Comment