मुख्य समाचारः
ऽ हरियाणा में जल्द ही 400 डाक्टरों की भर्ती की जाएगी।
ऽ केंद्र ने आवष्यक वस्तुओं की कीमतों को नियंत्रित रखने के लिए प्रभावी उपाय करने को
कहा है।
ऽ नाबार्ड ने ग्रामीण ढांचा विकास कार्यक्रम के तहत हरियाणा सरकार को दो सौ नौ करोड़
से अधिक के ऋण का मजूंरी दी है।
ऽ रोहतक जिले के गांव इस्माइला के पास सड़क हादसे में आज तीन लोगों की मौत हो
गई।
स्वास्थ्य मंत्री राव नरेंद्र सिह ने कहा है कि जल्द ही लगभग 400 चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती
हरियाणा लोक सेवा आयोग के अधिकार क्षेत्र से बाहर निकालकर विभागीय समिति द्वारा की
जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने आज बहादुरगढ़ में नवनिर्मित अस्पताल भवन व ट्रामा सैंटर के निरीक्षण के बाद
कहा कि चिकित्सकों की भर्ती होने के उपरांत राज्य के किसी भी क्षेत्र में सरकारी अस्पतालों में
मरीजों के अभाव के कारण परेषानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
उन्होंने बताया कि राज्य में सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में ओपीडी रोगियों को निषुल्क दवाएं दी जा
रही है तथा सभी आपातकालीन तथा प्रसूति मामलों का इलाज मुफत किया जा रहा है।
------------------------------------
केंद्र ने राज्यों से कहा है कि वे आवष्यक वस्तुओं की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए समय
पर बाजार संबंधी कारगर उपाय करें। आज नई दिल्ली में पूर्वोत्तर राज्यों के खाद्य मंत्रियों की
बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय उपभोक्ता मामले एवं खाद्य व सार्वजनिक वितरण राज्य
मंत्री प्रो के वी थॉमस ने कहा कि केंद्र, बाजार संबंधी उपायों पर आधारित एक योजना का
प्रस्ताव कर रहा है किन्तु राज्य सरकारों को अपनी ओर से सार्वजनिक वितरण प्रणाली अथवा
खुले बाजार में गड़बड़ियों को रोकने के उद्देष्य से आवष्यक वस्तु अधिनियम और
कालाबाजारी की रोकथाम और आवष्यक वस्तु की सतत आपूर्ति अधिनियम के प्रावधानों का
इस्तेमाल करना चाहिए । उन्होंने कहा कि राज्यों को समय समय पर वस्तुओं की भंडारण
क्षताओं की समीक्षा करके खुले बाजार में भंडारों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिष्चित करनी चाहिए।
राज्यों से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अधीन और भी अधिक आंबटित खाद्यान्न उठाने के लिए
प्रयास करने की मांग करते हुए प्रो थॉमस ने कहा कि राज्यों को पूरा पूरा अतिरिक्त आबंटन
उठाना चाहिए और साथ ही यह भी सुनिष्चित करना चाहिए कि यह खाद्यान्न लक्षित लाभार्थियों
तक पहुंचे।
-----------------------------------
केंद्रीय आवास और षहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री कुमारी षैलजा ने आज पंचकूला में दीनबंधू सर
छोटू राम की 130 वी जन्म जयंती पर आयोजित एक विषेष समारोह में सबको मिलजुल कर
रहने और सौहार्द बनाए रखने का आह्वान किया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि
दीन बंधु सर छोटू राम की षिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य देन है और हमें उनकी नीतियों का
अनुसरण करना चाहिए । समारोह की मुख्य अतिथि कुमारी षैलजा ने इस मौके पर लड़कियों
को षिक्षा ग्रहण करने के और मौके देने और कन्या भ्रूण हत्या को रोकने में सहयोग करने की
अपील की। कुमारी षैलजा ने जाट सभा को कोष फंड से ग्यारह लाख रूपये देने की घोषणा
भी की। समारोह की प्रधानगी करते हुए राज्य सभा सदस्य चौधरी वीरेंद्र सिंह ने सर छोटू राम
के जीवन पर प्रकाष डाला और जाट सभा को दस लाख रूपये देने का ऐलान किया । चंडीगढ़
जाट सभा के अध्यक्ष पूर्व आई पी एस डॉ एम एस मलिक ने भी सर छोटू राम की विचार धारा
पर चर्चा की। इस अवसर पर दीन बंध्ुा सर छोटू राम की समाधि पर फूल मालाएं अर्पित कर
उन्हें श्रद्धाजंलि भेट की गई ।
------------------------------------
नाबार्ड ने ग्रामीण ढांचा विकास कार्यक्रम के तहत हरियाणा सरकार को दो सौ नौ करोड़ से
अधिक के ऋण का मजूंरी दी है। इस राषि से प्रदेष के नौ जिलों में चार सौ बासठ नहर
सुधार परियोजनाओं और चौदह पुलों का निर्माण किए जाएगा। नाबार्ड के मुख्य महा प्रबंधक के
एच के तलरेजा ने बताया कि नाबार्ड ने महेंद्रगढ़ जिले में चौदह पेयजलापूर्ति योजनाओं को भी मजूंरी दे दी है। नहर सुधार परियोजनाओं से बयालिस हजार पांच सौ अठारह से अधिक
हैक्टेयर भूमि की सिंचाई की जा सकेगी जबकि पुल निर्माण योजनाओं से तीन सौ छत्तीस गांवों
को चौतीस मंडियों के साथ जोड़ा जाएगा।
------------------------------------
केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री जयराम रमेष ने आष्वासन दिया है कि उनका मंत्रालय एक प्रभावी
रूप रेखा तैयार करके घग्घर के साथ साथ यमुना नदी को भी प्रदूषण मुक्त करने के ठोस
कदम उठाएगा। नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री ने हरियाणा के सिचाई एवं पर्यावरण मंत्री कैप्टन
अजय सिंह यादव और सांसद डॉ अषोक तंवर के साथ बातचीत के दौरान यह आष्वासन दिया।
------------------------------------
रोहतक जिले के गांव इस्माइला के पास सड़क हादसे में आज तीन लोगों की मौत हो गई। ये
तीनों सांघी गांव के रहने वाले थे और मुख्यमंत्री की जनसभा में भाग लेने के लिए सांपला जा
रहे थे। इस हादसे की वजह से आज मुख्यमंत्री की सांपला जनसभा रद्द कर दी गई। मिली
सूचना के अनुसार, जैसे ही उनकी जीप सांपला बाईपास के पास पहुंची, सामने से आ रहे थे
टैंकर से सीधी टक्कर हो गई। इस टक्कर में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक
गंभीर रूप से घायल हो गया। यह सूचना पाकर मुख्यमंत्री सहित जनसभा में मौजूद लोगों ने
दिवंगत आत्माओं की षांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और जनसभा स्थगित कर दी गई।
------------------------------------
जिला फतेहाबाद के हुड्डा सैक्टर 4, 5 व सात ए के लिए अधिग्रहीत की गई भूमि के विरोध में
धरने पर बैठे किसानों ने अपना धरना समाप्त कर दिया हैं । यह किसान पिछले बाईंस दिनों
से धरने पर बैंठे थे । उपायुक्त विजय सिंह दहिया ने अनषन पर बैठे किसानों को जूस
पिलाकर धरना समाप्त करवाया।
ऽ हरियाणा में जल्द ही 400 डाक्टरों की भर्ती की जाएगी।
ऽ केंद्र ने आवष्यक वस्तुओं की कीमतों को नियंत्रित रखने के लिए प्रभावी उपाय करने को
कहा है।
ऽ नाबार्ड ने ग्रामीण ढांचा विकास कार्यक्रम के तहत हरियाणा सरकार को दो सौ नौ करोड़
से अधिक के ऋण का मजूंरी दी है।
ऽ रोहतक जिले के गांव इस्माइला के पास सड़क हादसे में आज तीन लोगों की मौत हो
गई।
स्वास्थ्य मंत्री राव नरेंद्र सिह ने कहा है कि जल्द ही लगभग 400 चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती
हरियाणा लोक सेवा आयोग के अधिकार क्षेत्र से बाहर निकालकर विभागीय समिति द्वारा की
जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने आज बहादुरगढ़ में नवनिर्मित अस्पताल भवन व ट्रामा सैंटर के निरीक्षण के बाद
कहा कि चिकित्सकों की भर्ती होने के उपरांत राज्य के किसी भी क्षेत्र में सरकारी अस्पतालों में
मरीजों के अभाव के कारण परेषानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
उन्होंने बताया कि राज्य में सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में ओपीडी रोगियों को निषुल्क दवाएं दी जा
रही है तथा सभी आपातकालीन तथा प्रसूति मामलों का इलाज मुफत किया जा रहा है।
------------------------------------
केंद्र ने राज्यों से कहा है कि वे आवष्यक वस्तुओं की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए समय
पर बाजार संबंधी कारगर उपाय करें। आज नई दिल्ली में पूर्वोत्तर राज्यों के खाद्य मंत्रियों की
बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय उपभोक्ता मामले एवं खाद्य व सार्वजनिक वितरण राज्य
मंत्री प्रो के वी थॉमस ने कहा कि केंद्र, बाजार संबंधी उपायों पर आधारित एक योजना का
प्रस्ताव कर रहा है किन्तु राज्य सरकारों को अपनी ओर से सार्वजनिक वितरण प्रणाली अथवा
खुले बाजार में गड़बड़ियों को रोकने के उद्देष्य से आवष्यक वस्तु अधिनियम और
कालाबाजारी की रोकथाम और आवष्यक वस्तु की सतत आपूर्ति अधिनियम के प्रावधानों का
इस्तेमाल करना चाहिए । उन्होंने कहा कि राज्यों को समय समय पर वस्तुओं की भंडारण
क्षताओं की समीक्षा करके खुले बाजार में भंडारों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिष्चित करनी चाहिए।
राज्यों से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अधीन और भी अधिक आंबटित खाद्यान्न उठाने के लिए
प्रयास करने की मांग करते हुए प्रो थॉमस ने कहा कि राज्यों को पूरा पूरा अतिरिक्त आबंटन
उठाना चाहिए और साथ ही यह भी सुनिष्चित करना चाहिए कि यह खाद्यान्न लक्षित लाभार्थियों
तक पहुंचे।
-----------------------------------
केंद्रीय आवास और षहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री कुमारी षैलजा ने आज पंचकूला में दीनबंधू सर
छोटू राम की 130 वी जन्म जयंती पर आयोजित एक विषेष समारोह में सबको मिलजुल कर
रहने और सौहार्द बनाए रखने का आह्वान किया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि
दीन बंधु सर छोटू राम की षिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य देन है और हमें उनकी नीतियों का
अनुसरण करना चाहिए । समारोह की मुख्य अतिथि कुमारी षैलजा ने इस मौके पर लड़कियों
को षिक्षा ग्रहण करने के और मौके देने और कन्या भ्रूण हत्या को रोकने में सहयोग करने की
अपील की। कुमारी षैलजा ने जाट सभा को कोष फंड से ग्यारह लाख रूपये देने की घोषणा
भी की। समारोह की प्रधानगी करते हुए राज्य सभा सदस्य चौधरी वीरेंद्र सिंह ने सर छोटू राम
के जीवन पर प्रकाष डाला और जाट सभा को दस लाख रूपये देने का ऐलान किया । चंडीगढ़
जाट सभा के अध्यक्ष पूर्व आई पी एस डॉ एम एस मलिक ने भी सर छोटू राम की विचार धारा
पर चर्चा की। इस अवसर पर दीन बंध्ुा सर छोटू राम की समाधि पर फूल मालाएं अर्पित कर
उन्हें श्रद्धाजंलि भेट की गई ।
------------------------------------
नाबार्ड ने ग्रामीण ढांचा विकास कार्यक्रम के तहत हरियाणा सरकार को दो सौ नौ करोड़ से
अधिक के ऋण का मजूंरी दी है। इस राषि से प्रदेष के नौ जिलों में चार सौ बासठ नहर
सुधार परियोजनाओं और चौदह पुलों का निर्माण किए जाएगा। नाबार्ड के मुख्य महा प्रबंधक के
एच के तलरेजा ने बताया कि नाबार्ड ने महेंद्रगढ़ जिले में चौदह पेयजलापूर्ति योजनाओं को भी मजूंरी दे दी है। नहर सुधार परियोजनाओं से बयालिस हजार पांच सौ अठारह से अधिक
हैक्टेयर भूमि की सिंचाई की जा सकेगी जबकि पुल निर्माण योजनाओं से तीन सौ छत्तीस गांवों
को चौतीस मंडियों के साथ जोड़ा जाएगा।
------------------------------------
केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री जयराम रमेष ने आष्वासन दिया है कि उनका मंत्रालय एक प्रभावी
रूप रेखा तैयार करके घग्घर के साथ साथ यमुना नदी को भी प्रदूषण मुक्त करने के ठोस
कदम उठाएगा। नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री ने हरियाणा के सिचाई एवं पर्यावरण मंत्री कैप्टन
अजय सिंह यादव और सांसद डॉ अषोक तंवर के साथ बातचीत के दौरान यह आष्वासन दिया।
------------------------------------
रोहतक जिले के गांव इस्माइला के पास सड़क हादसे में आज तीन लोगों की मौत हो गई। ये
तीनों सांघी गांव के रहने वाले थे और मुख्यमंत्री की जनसभा में भाग लेने के लिए सांपला जा
रहे थे। इस हादसे की वजह से आज मुख्यमंत्री की सांपला जनसभा रद्द कर दी गई। मिली
सूचना के अनुसार, जैसे ही उनकी जीप सांपला बाईपास के पास पहुंची, सामने से आ रहे थे
टैंकर से सीधी टक्कर हो गई। इस टक्कर में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक
गंभीर रूप से घायल हो गया। यह सूचना पाकर मुख्यमंत्री सहित जनसभा में मौजूद लोगों ने
दिवंगत आत्माओं की षांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और जनसभा स्थगित कर दी गई।
------------------------------------
जिला फतेहाबाद के हुड्डा सैक्टर 4, 5 व सात ए के लिए अधिग्रहीत की गई भूमि के विरोध में
धरने पर बैठे किसानों ने अपना धरना समाप्त कर दिया हैं । यह किसान पिछले बाईंस दिनों
से धरने पर बैंठे थे । उपायुक्त विजय सिंह दहिया ने अनषन पर बैठे किसानों को जूस
पिलाकर धरना समाप्त करवाया।
No comments:
Post a Comment