Loading

06 February 2017

खम्मा खम्मा हो रामा रुणेचा रा धणी से गूंजा कागदाना का रामदेव मंदिर

सिरसा। गांव कागदाना में क्षेत्र के प्राचीनतम बाबा रामदेव मंदिर में माघसुदी दसवीं के अवसर पर विशाल मेले का आयोजन किया गया। श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाए गए इस मेले में जिले भर से हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने श्रद्धा के साथ शिरकत की।
सर्वप्रथम बाबा रामदेव का पंचामृत से अभिषेक किया गया और अखंड ज्योति के साथ श्रृंगार आरती हुई। इस अवसर पर सिरसा, दिल्ली, ऐलनाबाद से आए कलाकारों ने बाबा की महिमा का सुंदर गुणगान किया। श्री श्याम आर्ट ग्रुप द्वारा सुंदर-सुंदर झाकियों का प्रदर्शन किया गया। झांकियों के साथ-साथ कलाकारों ने खम्मा-खम्मा हो रामा रुणेचा रा धनिया, बृज की होली सहित बाबा को समर्पित अनेक भजन प्रस्तुत किए। कामडिय़ों द्वारा भी बाबा के भजनों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। अनेक श्रद्धालुओं द्वारा अपनी मन्नतें पूरी होने पर बाबा के दरबार में चांदी का छत्र चढाया गया और इलाके भर से आए लोगों ने लंगर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर के संस्थापक रतिराम, मुरलीधर ने बताया कि बाबा का यह विशाल मेला हर वर्ष आयोजित किया जाता है। उन्होंने बताया कि भिवानी से आए कलाकारों द्वारा बाबा का दरबार, मंदिर प्रांगण व भंडारा स्थल को फूलों गुब्बारों से सजाया गया तथा भव्य आतिशबाजी की गई। इस अवसर पर नाथुसरी चौपटा, दड़बा, गीगोरानी, गांधी, भादरा, भट्टू, हिसार, आदमपुर आदि क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में हाजरी लगाकर आशीर्वाद लिया। 

No comments:

Post a Comment