Loading

06 February 2017

स्वास्थ्य जांच शिविर में हुई 222 मरीजों की जांच

ओढ़ां

खंड के गांव जलालआना में स्थित दरबार मौज मस्तपुरा धाम में सोमवार को ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग की तरफ से एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में आंखों के चिकित्सक मोतीराम इन्सां, डॉ. संदीप कुमार एमबीबीएस व गायनोलॉजिस्ट डॉ. मनू इन्सां पर आधारित चिकित्सकों की टीम ने 142 महिलाओं तथा 80 पुरूष मरीजों सहित कुल 222 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए उन्हें उचित परामर्श तथा दवाईयां नि:शुल्क वितरित की। इस अवसर पर चिकित्सकों ने बताया कि आने वाले समय में मौसम परिवर्तन के दौरान होने वाली बीमारियों से सावधान रहने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग की ओर से गांव जलालआना में प्रति माह 5 तारीक को लगाया जाने वाला ये कैंप यदि 5 को रविवार को तो 6 को लगाया जाता है जैसा कि इस बार लगा है। इस मौके पर 15 मेंबर गुरजंट इन्सां, जलालआना डेरा के सेवादार उमेद इन्सां, रमेश मैडिकल, ओमप्रकाश, चरणदास चन्नी सहित अनेक सेवादार व ग्रामीण मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment