Loading

22 July 2011

प्रादेशिक समाचार 22.07.2011

आकाशवाणी चण्डीगढ़
मुख्य समाचार:-
1. हरियाणा सरकार ने किसानों को राहत देनें के लिए शुरू की गई ब्याज राहत योजना को 31 मार्च, 2012
तक बढ़ा दिया है ।
2. हरियाणा के मुख्य सचिव ने सभी प्रशासनिक सचिवों व विभागाध्यक्षों को 15 चिन्हित सेवाओं को लागू
करने के लिए-एकल खिड़की स्थापित करने के निर्देश दिए हैं ।
3. हरियाणा में बाल उर्जा रक्षक मिशन को हिसार व पंचकुला जिलों में भी लागू कर दिया गया है ।
4. पानीपत के नौलथा कस्बें में 3 करोड़ रूपये की स्टैंप डयूटी चोरी पकड़ी गई है ।
प्रदेश के सहकारिता मंत्री सतपाल सांगवान ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा किसानों को राहत पहंुचाने की दृष्टि
से शुरू की गई ब्याज राहत योजना को 31 मार्च दोपहर बारह तक बढ़ाया गया है । चण्डीगढ़ में जारी वकतव्य में
श्री सांगवान ने कहा  िकइस योजना का लाभ समय पर ़ णों की अदायगी करने वाले किसानों को दिया जा रहा
है और 31 मार्च 2011 तक 15 हजार 794 किसानों को 16 करोड़ 89 लाख रूप्ये का लाभ दिया गया । इसी तरह
सरकार द्वारा किसानों की गैर कृषि जरूरतों को पूरा करने के लिए शुरू की गई । रिवाल्विंग कैश कै्रडिट योजना
के तहत 28 हजार 436 किसानों को लाभ दिया जा चुका है ।
------------------------------
हरियाणा की मुख्य सचिव उर्वशी गुलाटी ने सभी प्रशासनिक सचिवों व विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि लोगों
को 15 चुनी हुई सेवाएं समयबद्व ढंग से प्रदान करने के योजना के तहत सभी कार्यालयों में आवेदन पत्र प्राप्त
करने के लिए एकल खिड़की खोली जाए । उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि जिन मामलों में वैधानिक रूप से शपथ
पत्र की जरूरत है, को छोड़ कर आवदकों को शपथ पत्र देने के लिए ना कहा जाए । उनसे शपथ पत्र की जगह
स्वघोषणा या शपथ स्वीकार की जाए और आवेदन फार्म उसी के अनुरूप तैयार किया जाए ।
------------------------------
इंडियन नैशनल लोकदल पार्टी सुप्रीमों व पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने कल शाम यमुनानगर में व्यापारियों
के एक सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस की नीति सदैव पूंजीपतियों को बढ़ाया देने की रही है । उन्होंने कहा कि
प्रदेश की आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है सरकार के पास कर्मचारियों का वेतन व बुजुर्गों की पैंशन देने तक के पैसे
नहीं है । उन्होंने कांग्रेस पर जनता को गुमराह करने तथा एसवाइएल मामले को लटकाने में केन्द्र व प्रदेश
सरकार पर आरोप लगाया ।
------------------------------
हरियाणा में उर्जा संरक्षण की दिशा में एक और कदम बढ़ातें हुए हरियाणा अक्षय उर्जा विकास अभिकरण ने बाल
उर्जा रक्षक मिशन हिसार और पंचकुला में भी लागू कर दिया है । इस मिशन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को उर्जा
बजत के लिए प्रेरित करना व पर्यावरण शुद्वता के विषय में जागरूक करना है । अभिकरण के प्रवक्ता ने आज
चण्डीगढ़ में बताया कि बाल उर्जा रक्षक मिशन एक पायलेट प्रोपेक्ट है । इसे सर्वप्रथम गुड़गांव जिले में लागू
किया गया था और इसकी सफलता को देखते हुए अब इसे लागू किया जा रहा है । इस मिशन के तहत हिसार
जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के 25 स्कूलों का चयन किया गया है जिनमंे बाल उर्जा संरक्षणों कीएक सेना
तैयार की जाएगी ।
------------------------------
प्रदेश के खेल व युवा मामलों संबधी विभाग ने वर्तमान वर्ष के नैशनल यूथ अवार्डस के लिए नामांकन आमंत्रित
किए हैं । विभाग के एक प्रवक्ता ने चंडीगढ़ में बताया कि सामाजिक व सांस्कृतिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण सेवा प्रदान
करने वाले 25 उत्कृष्ट युवाओं को राष्ट््रीय स्तर पर ये अवार्डस दिए जाते हैं । व्यक्तिगत श्रेणी में चुने गए प्रत्येक
युवा को 40 हजार रू. नकद,एक मैडल व मोमेंटो प्रदान किया जाता है तथा चयनित उत्कृष्ट स्वैच्छिक संगठन को
2 लाख रू., ट््राफी व मोमेंटो दिया जाता है । ये अवार्डस प्रतिवर्ष 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंति पर
आयोजित किए जाने वाले राष्ट््रीय युवा उत्सव में दिए जाते हैं ।
------------------------------
हरियाणा सरकार ने स्पष्ट किया है कि 22 अगस्त 1988 को जारी वित्त विभाग के निर्देशों के अनुसार सरकारी
विभागों में पहली जनवरी दो या 6 को या इसके बाद नियुक्त हुए कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम पंजाब सी
एस आर 2 के तहत कवर किया जाएगा । सरकारी कर्मचारी द्वारा उचित माध्यम से आवेदन करना जरूरी है ।
सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि 31 दिसंबर 2005को या इससे पूर्व केन्द्र सरकार या केन्दी्रय स्वायत निकाय
में नौकरी कर रहे कर्मचारी जो सी पी एफ योजना से शाषित हैं और पुरानी पैंशन का लाभ नहीं ले रहे थे अगर
तकनीकी रूप के त्याग पत्र देकर 1 जनवरी 2006 को नई नौकरी में नियुक्त हुए हैं को 31 दिसंबर 2005 से बंद
इस योजना में लेने के कारण उन्हें पंजाब सी एस आर 2 के तहत पुरानी पैंशन योजना को लाभ लेने के अनुमति
नहीं दी जा सकती ।
-----------------------------
हरियाणा में मानसून के कमजोर पड़ने से राजस्थान के साथ लगते लोहारू आदि के क्षेत्रों में सूखे जैसी स्थिति
बनी हुई है इस क्षेत्र के परेशान किसानों ने बताया है कि उनकी गुवार, बाजरा, ज्वार आदि फसले वर्षा न होने
से झूलस गई हैं और बिजली की कमी के चलते व नलकूपों से खेतों की सिचाई नहीं कर पा रहे । किसानों ने
मदद की गुहार करते हुए कहा है कि यदि कुछ दिन और वर्षा न हुई तो उनकी खरीफ की फसल पूरी तरह नष्ट
हो सकती है ।
------------------------------
हरियाणा पुलिस ने राज्य से गुजरने वाले कावड़ियों की सुरक्षा क पुख्ता इन्तजाम किए हैं शिव भक्तों की सुरक्षा
के लिए 20 डयूटी मजिस्ट््रेट तैनात किए गए हैं ।
इन्कम टैक्स की एक टीम ने नौलथा के एक एक्सपोर्ट हाउस पर छापा मार कर 3 करोड़ रूप्ये की स्टैंप डयूटी
बरामद की है ।
यमुनानगर में आज अलग-2 घटनाओं में एक महिला सहित 3 लोगों की मृत्यु हो गई ।
------------------------------
हरियाणा के बिजली निगमों ने कल प्रदेश में अब तक के सर्वाधिक 1400 लाख यूनिट से भी अधिक बिजली की
आपूर्ति की जा 14 जुलाई की पिछली दैनिक रिकार्ड आपूर्ति के मुकाबले 65 लाख यूनिट ज्यादा हैं इस दौरान
प्रदेश की संप्रेषण व वितरण प्रणाली पर 6417 मगावाट रिकार्ड लोड आया जबकि 24 जून को पिछला सर्वाधिक
लोड रिकार्ड 6185 मैगावाट था ।
-----------------------------
हरियाणा के मुख्य संसदीय सचिव (स्वास्थ्य) रामकिशन फोजी ने कहा कि राज्य के 4 जिलों मेवात, अंबाला,
कुरूक्षेत्र व यमुनानगर में कैंसर रोकथाम के लिए गैर संचारी रोग नियं़त्रण कार्यक्रम शुरू किया गया है । ये एक
राष्ट््रीय कार्यक्रम है जिसके तहत केन्द्र सरकार द्वारा कैंसर, डायबटीज, स्ट््रोक और कार्डियो बीमारियों की रोकथाम
के लिए 21 राज्यों को 100 जिलों का चयन किया गया है । उन्होंने बताया  िकइस कार्यक्रम को लागू करने के
लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने प्रारम्भ में प्रदेश के 4 जिलों को चुना है । उन्होंने कहा कि
प्रदेश में 6070 हजार लोग कैंसर से पीड़ित हैं और 20 से 25 हजार कैंसर के नए मामले प्रतिवर्ष सामने आ रहे हैं

No comments:

Post a Comment