२३.०७.२०११
समाचार प्रभात
०८००
मुख्य समाचार :-समाचार प्रभात
०८००
- कर्नाटक के राज्यपाल ने कहा कि यदि लोकायुक्त की रिपोर्ट में करोड़ों रूपए के खनन घोटाले में शामिल लोगों के खिलाफ पक्के सबूत हुए तो कार्रवाई की जाएगी।
- भारत का आतंकवाद से लड़ने के लिए सार्क देशों के पुलिस प्रमुखों के बीच नियमित सीधे संपर्क पर जोर। सार्क देशों के गृहमंत्रियों की चौथी बैठक आज थिम्पू में।
- नॉर्वे की राजधानी ओस्लो में दो हमलों में १७ लोगों की मौत, प्रधानमंत्री कार्यालय को भारी नुकसान।
- चीन में एक बस में आग लगने से ४१ लोगों की मृत्यु।
- लॉर्डस क्रिकेट टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी आठ विकेट पर ४७४ रन पर घोषित, भारत आज बगैर किसी नुकसान के १७ रन से आगे खेलेगा।
--------
कर्नाटक के राज्यपाल हंसराज भारद्वाज ने कहा है कि राज्य में अवैध खनन के बारे में लोकायुक्त की रिपोर्ट मिलने के बाद वे लोकायुक्त अधिनियम की धारा-१२ और १३ के अन्तर्गत कार्रवाई करेंगे। कल बंगलूर में एक कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने पत्रकारों से कहा कि अगर रिपोर्ट में करोड़ों रुपये के खनन घोटाले में शामिल बताए जा रहे लोगों के विरुद्ध ठोस सबूत हुए तो वे कार्रवाई करेंगे।बंगलूर में ही एक अलग संवाददाता सम्मेलन में लोकायुक्त न्यायमूर्ति संतोष हेगड़े ने राज्य सरकार से फिर मांग की कि लोकायुक्त के लिए राज्य में अवैध खनन की जांच-पड़ताल करने वाले भारतीय वन सेवा के पांच अधिकारियों को पेशेवर और शारीरिक संरक्षण प्रदान किया जाए।
इस बीच, कांग्रेस पार्टी ने लोकायुक्त के फोन टैपिंग के आरोप की सीबीआई जांच की मांग की है और आज बंगलूर में एक दिन के विरोध का आयोजन किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी.परमेश्वर ने कहा है कि रिपोर्ट आने के बाद अगर उसमें भारतीय जनता पार्टी सरकार को दोषी ठहराया गया तो उसे हटाने के लिए वे राज्य भर में विरोध करेंगे।
रिपोर्ट के लीक हुए अंशों के अनुसार लोकायुक्त ने राज्य में करोड़ो रुपये के प्राकृतिक संसाधनों की कथित लूट पर नियंत्रण में असफलता के लिए मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराया।
इधर, नई दिल्ली में कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि भाजपा ने कर्नाटक में सरकार चलाने का नैतिक अधिकार खो दिया है और येदियुरप्पा सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है।
असली मुद्दा यह है कि उस राज्य के मुख्यमंत्री, अन्य मंत्री और संवैधानिक संस्थाओं ने एक मिनट के लिए भी अपने पद पर रहने का अधिकार खो दिया है।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने भी कर्नाटक के मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की है। भाजपा प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि रिपोर्ट को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है।
रिपोर्ट को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है। वे अब भी इस पर कार्य रहे हैं। मेरा विश्वास है कि वह इस पर कार्य करेंगे और एक पूरी रिपोर्ट सौंपेगें, लेकिन इससे पहले बहुत सी अटकलें लगाई जा रहीं है। मैं इन अटकलों में कुछ तथ्य होने से मना नहीं कर रहा।
-----
दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोगी संगठन - सार्क के गृह और आंतरिक मंत्रियों की चौथी बैठक आज भूटान की राजधानी थिम्पू में हो रही है। गृहमंत्री पी.चिदम्बरम के साथ अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, पाकिस्तान और श्रीलंका के गृहमंत्री इस बैठक में गृहसचिवों की रिपोर्ट पर विचार करेंगे।गृह सचिवों की बैठक कल हुई थी जिसमें भारत ने आतंकवाद और सीमापार अपराधों का मुकाबला करने के लिए सार्क देशों के पुलिस प्रमुखों के बीच नियमित रूप से सीधे संपर्क पर जोर दिया। गृहसचिव आर.के. सिंह ने कहा कि आतंकवाद और सीमापार अपराधों के खिलाफ संघर्ष, महिलाओं और बच्चों की तस्करी पर रोक, एक-दूसरे देश में अवैध आवाजाही और पुलिस बलों के बीच सहयोग सार्क देशों का साझा एजेंडा है। उन्होंने कहा कि सार्क देशों के पुलिस प्रमुखों के बीच आतंकवाद से लड़ने के लिए नियमित रूप से सीधा संपर्क कायम करने की जरूरत हैं
हमारी संवाददाता ने बताया कि बैठक में पिछले वर्ष जून में इस्लामाबाद में हुई तीसरी बैठक के बाद हुई प्रगति और सार्क के विभिन्न समझौतों पर अमल की समीक्षा की जाएगी।
ढाका के दो सार्क शिखर सम्मेलन २०५ में सभी आतंकवाद को भर्त्सना किया था। इस सम्मेलन में निर्णय ली है कि आतंकवाद की लड़ाई में सभी सदस्यों देशों सहायता बढ़ाने और इसके लिए गृहमंत्री को वार्षिक बैठक होना चाहिए। ढाका में २००५ में गृहमंत्री का पहला बैठक हुआ था और यह थिम्पू में चौथा बैठक है। जैन नाम चु आकाशवाणी समाचार के लिए।
-----
विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने कहा है कि भारत और आसियान देशों को साझा समस्याओं का सामना करने और इस क्षेत्र का सतत आर्थिक विकास सुनिश्चित करने के लिए संबंधों को और मजबूत बनाना होगा। उन्होंने इंडोनेशिया में बाली में भारत-आसियान मंत्रीस्तरीय बैठक में सहअध्यक्ष की हैसियत से अपने संबोधन में यह बात कही। उन्होंने कहा कि आसियान देशों के लोगों को आपस में और जुड़ने की जरूरत है। इसके लिये उन्होंने वर्चुअल नेटवर्क का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया।-------
राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील पूर्व एशियाई देशों, दक्षिण कोरिया और मंगोलिया की एक सप्ताह की यात्रा पर कल रवाना हो रही हैं। उनकी इस यात्रा से दोनों देशों के साथ भारत का व्यापार और आर्थिक सहयोग बढ़ने की आशा है। नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विष्णु प्रकाश ने बताया कि राष्ट्रपति की यात्रा के दौरान कई समझौते किए जायेंगे।--------
नॉर्वे में कल हुए दो हमलो में कम से कम १७ लोगों की मृत्यु हो गई और अनेक घायल हो गए। राजधानी ओस्लो में सरकार के मुख्यालय पर तीसरे पहर के आसपास हुए पहले हमले में सात लोग मारे गए। प्रधानमंत्री कार्यालय और आसपास की इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा। प्रधानमंत्री जेन्स स्टॉल्टनबर्ग सुरक्षित हैं और किसी वरिष्ठ सरकारी नेता के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। एक घंटे बाद ओस्लो के उत्तर में पश्चिमी तट पर आयोजित युवा शिविर में पुलिस अधिकारी के वेश में एक बंदूकधारी ने गोली चलानी शुरू कर दी। इस गोलीकांड में कम से कम १० लोग मारे गए।
----------
चीन में मध्य हेनान प्रांत में ठसाठस भरी एक बस में आग लगने से ४१ लोगों की मौत हो गई। ३५ सीटों वाली डबल डेकर बस में ४७ लोग सवार थे। लगता है कि बस में खतरनाक सामग्री ले जाई जा रही थी। पांच लोगों और ड्राइवर को जिंदा बाहर निकाल लिया गया, लेकिन बाकी लोगों को बचाया नहीं जा सका। ---------
सचिवों की समिति ने मल्टीब्रांड रिटेल में ५१ प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की मंजूरी देने की सिफारिश की है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इसके साथ यह शर्त लगाई गई है कि विदेशी निवेश कम से कम दस करोड़ डॉलर का होना चाहिए और उसमें से कम से कम ५० प्रतिशत राशि शीत भंडारों, मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं और बीज उगाने जैसे कामों में लगना चाहिए। सचिवों की समिति की सिफारिशें अब मंजूरी के लिए केन्द्रीय मंत्रिमंडल को भेजी जा रही हैं।-------
हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिन्दर सिंह हुड्डा ने आदेश दिया है कि राज्य में पहली फरवरी २०११ को या उसके बाद अब तक भूमि अधिग्रहण के जिन मामलों में धारा-४ के तहत अधिसूचना जारी की जा चुकी है उनके बारे में धारा-६ के अन्तर्गत अधिसूचना संसद के अगले सत्र में आने वाले भूमि अधिग्रहण विधेयक की स्थिति देखने के बाद ही जारी की जाएगी।राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि ये निर्देश सड़क, सीवेज व्यवस्था, नहर, जल निकासी व्यवस्था और बिजली जैसी आवश्यक बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए जमीन के अधिग्रहण पर लागू नहीं होंगे।
-------
विवादास्पद तांत्रिक चंद्रास्वामी ने उच्चतम न्यायालय में दायर अपनी याचिका वापस ले ली है जिसमें प्रवर्तन निदेशालय के नौ करोड़ रूपये के जुर्माने को चुनौती दी गई थी । प्रवर्तन निदेशालय ने चंद्रास्वामी पर विदेशी मुद्रा नियमों के उल्लघन के मामलों में जुर्माना लगाया है।चंद्रास्वामी के वकील ने न्यायमूर्ति आफताब आलम की पीठ को याचिका वापस लेने के फैसले की जानकारी दी।
----
उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने लखनऊ में दो मुख्य चिकित्सा अधिकारियों डॉक्टर विनोद कुमार आर्य और डॉक्टर बी.पी.सिंह की हत्याओं की सीबीआई जांच के लिए जनहित याचिका पर आदेश सुरक्षित रखा है।न्यायमूर्ति प्रदीपकांत और ऋतुराज अवस्थी ने पुलिस को निर्देश दिया है कि वो दोनों मामलों में आगे कार्रवाई न करे। न्यायालय ने निचली अदालत को भी निर्देश दिया है कि पुलिस की तरफ से दाखिल आरोप पत्रों पर आगे कार्रवाई न की जाए।
-----
इंग्लैंड के साथ पहले क्रिकेट टैस्ट मैच के तीसरे दिन आज भारत अपनी पहली पारी में बिना कोई विकेट खोए १७ रन से आगे खेलेगा। लंदन में लॉर्डस के मैदान पर कल इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी ८ विकेट पर ४७४ रन बनाकर समाप्त घोषित कर दी थी। केविन पीटरसन ने २०२ रन बनाए और आउट नहीं हुए। प्रवीण कुमार ने १०६ रन देकर पांच विकेट लिए। जहीर खान मांसपेशी में खिंचाव जाने के कारण कल गेंदबाजी नहीं कर सके जिससे भारतीय टीम को थोड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ा।-------
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश और बराजों से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के कारण कई नदियां अब भी उफान पर हैं।-----
उत्तराखंड में लगातार बारिश के कारण चट्टाने खिसकने से सड़क सम्पर्क टूट गया है।--------
अखबारों की सुर्खियों सेराज्यसभा सांसद अमर सिंह से दिल्ली पुलिस की पूछताछ और कर्नाटक में मुख्यमंत्री येदियुरप्पा की मुश्किलें बढ़ने को आज अधिकतर अखबारों ने सुर्खियों में जगह दी है। जनसत्ता ने लिखा है राज्यपाल के संकेत से येदियुरप्पा की मुश्किलें बढ़ी।
अमर उजाला का कहना है - सवालों पर लडखडाए अमर सिंह। नई दुनिया के अनुसार-बचाव की हर जुगत में जुटे। बकौल हिन्दुस्तान-अब रेवती रमण सिंह का होगा सवालों से सामना।
शहरी गरीबों पर राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की नजरे इनायत शीर्षक से इकनॉमिक टाइम्स ने लिखा है कि झुग्गीवासियों और रोजगार के लिए शहर आने वाले लोगों के हक में नीति बनाई जाएगी।
लोकपाल विधेयक पर जनता की राय जानने का अन्ना हजारे का अभियान जारी रहने की खबर देते हुए हरिभूमि ने लिखा है लंबे समय तक लटकेगा लोकपाल बिल जबकि अमर उजाला को लगता है बिल पर मुहर जल्द।
हरियाणा में भूमि अधिग्रहण रूका-पंजाब केसरी की अहम सुर्खी है।
MORNING NEWS
0815 HRS
23 July, 2011
THE HEADLINES:
- In Norway, at least 80 people killed in twin attacks in Capital Oslo; Prime Minister's office heavily damaged.
- Karnataka Governor says, he will take action if Lokayukta report has substantial evidence against those involved in the multi-crore rupee mining scam.
- India calls for regular direct contact among police chiefs of SAARC nations to fight terrorism; Fourth SAARC Home Ministers meeting opens in Thimphu today.
- 41 people charred to death in a bus fire in China
- India to resume their first innings at 17 for no loss in reply to England's 474 for 8 declared in the first test at London; Peterson hit unbeaten 202.
[]><><><[]
In Norway, At least 80 people died when a gunman opened fire at an island youth camp in Norway, hours after a bomb attack in the capital, Oslo. police are questioning a 32-year-old Norwegian man in connection with both attacks. The man was arrested on a tiny island outside Oslo, where the police say he opened fire on teenagers. The earlier bomb attack killed at least seven people. The attacks are the worst Norway has seen since World War II. Prime Minister Jens Stoltenberg, whose Oslo offices were among those badly hit by the blast, described the attacks as "bloody and cowardly". Hundreds of young people were attending a summer camp organised by the ruling Labour Party on the island. Eyewitnesses described how a man dressed as a policeman opened fire indiscriminately.
[]><><><[]
Karnataka Governor H.R. Bharadwaj has said that once the recommendation of the Lokayukta on illegal mining is submitted, he will deal with the report under sections 12 and 13 of the Lokayuktha Act. Speaking to media persons on the sidelines of a programme in Bangalore, the Governor said he will take action if the report has substantial evidence against those involved in the multi-crore rupee mining scam. During a press conference in Bangalore yesterday, Lokayukta Justice Santosh Hegde has again sought professional and physical protection from the State Government for the five Indian Forest Service officers who have investigated the illegal mining in the state for the Lokayukta. The Congress which is holding a day long protest in Bangalore today has sought a CBI probe in the phone tapping allegation made by the Lokayukta.
Congress Spokesperson Abhishek Singhvi said in New Delhi that the BJP has lost moral ground to head the government in Karnataka and that the Yaddyurappa government has no right to continue.
The real point is that the Chief Minister and Ministers of that state, the Constitutional functionaries have lost all normal rights to remain in office for even one minute.
The CPIM has also urged the Karnataka Chief Minister to resign.
The BJP spokesman Rajiv Pratap Rudy said the report is still not finalised. He however said there could be some truth in the speculation that is going around.
The report is still not finalised. He is still working on it. He has to give some paragraphs, dictations. I am sure he will work on that and will give a complete report. But, prior to this there is lot of speculations all around. I do not deny that there could be facts in those speculations which are there.
More from our Correspondent:
The Governor has said yesterday that he is the only competent authority to act against the Chief Minister, and if the report recommends ouster of Chief Minister for his failure to control illegal mining then the Governor can seek his resignation. The Higher Education Minister Dr.V.S. Acharya informed yesterday that Chief Minister who was to return to Bangalore on Monday will instead visit Delhi first before coming to Bangalore. Sources reveal that Lokayuktha report will be submitted to the Chief Secretary on Monday. In this background one has to wait for Monday to know what is in store for Yeddurappa and others who are allegedly named in the Lokayukha report. Sudhindra, AIR News, Bengalore.
[]><><><[]
India has called for regular direct contact among police chiefs of SAARC nations to fight terrorism and other trans-national crime. Home Secretary R K Singh said in Thimpu that the common agenda of the SAARC nations is cooperation in fighting terrorism, fighting trans-national crime, checking of trafficking of women and children, illegal immigration and cooperation among police forces of member countries. He said New Delhi has proposed exchanging the email IDs of police chiefs of all countries to get in touch with each other.
The fourth SAARC Home and interior Ministers meeting is being held in the Bhutanese capital Thimphu today. Home Minister P.Chidambaram will attend the meeting alongwith his counterparts from Afghanistan, Bangladesh, Bhutan, the Maldives , Pakistan, and Sri Lanka. The meeting will consider the report of the home secretaries who met yesterday.
A report from our correspondent.
The 13th SAARC Summit held in Dhaka in November, 2005, had condemned terrorist violence in all its forms and manifestations. The heads of state agreed that terrorism was a challenge to all states and could not be justified on any grounds. They decided that the SAARC Interior Home Ministers would meet annually, preceded by a meeting of the Interior/Home Secretaries, to strengthen cooperation in this area. The first Meeting of SAARC Interior Ministers was held in Dhaka followed in New Delhi and then Islamabad last year. Jane Namchu, AIR News.
[]><><><[]
The Committee of Secretaries has recommended allowing 51 per cent FDI in multi-brand retail. Our correspondent reports this will be with a rider that the foreign investment should be for at least 100 million US dollars, of which atleast 50 percent would have to be in back end infrastructure such as cold storages, soil testing laboratories and seed farming. The Secretaries Committee recommendations will have to be approved by the Union Cabinet before implementation.
[]><><><[]
Government is creating an additional foodgrain storage capacity of more than 152 Million Tonnes. This was revealed by Minister of Consumer Affairs, Food and Public Distribution, Prof. K.V. Thomas while addressing the members of State level Consultative Committee in New Delhi yesterday.
The government is taking steps to create new additional coverage storage capacity of more than 152 lakh metric tons across 19 states. The state governments have also been requested to introduce a scheme of their own for the storage through the PPP model.
[]><><><[]
In Assam, the security forces have been placed on high alert following reports that the anti-talk faction of the outlawed United Liberation Front of Assam (ULFA) led by self-styled commander-in-chief Paresh Baruah was planning a massive strike in the state ahead of Independence Day. Security has been beefed up at all vital installations, including railway stations and tracks, oil pipelines, oil refineries and bridges.
The Centre has given green signal for holding peace talks with the banned ULFA outfit of Assam, led by Arabinda Rajkhowa. Chief Minister Tarun Gogoi told a press conference that the Centre’s peace interlocutor P.C.Haldar is arriving in Guwahati today for the talks.
[]><><><[]
In China, 41 people have been killed in a fire in an overcrowded bus in the central Henan Province. The 35-seater double-decker coach was carrying 47 people, and appears to have been carrying hazardous goods. Five persons and the driver were dragged out alive but all the remaining passengers died in the inferno. According to Chinese media reports, the cause of the fire is still being investigated into, but the blaze may have taken place due to inflammable materials being carried in the underside luggage compartment.
[]><><><[]
Pakistan has said that the ongoing trial against seven accused in the Mumbai attacks, including LeT operations chief Zakiur Rehman Lakhvi, will go on fast track after its judicial commission visits India. Pakistan Interior Minister Rehman Malik told PTI in an interview in Thimpu that the matter is now before the court and that the government has requested the court to constitute a delegation or a commission, as per the requirement.
[]><><><[]
Controversial godman Chandraswami has withdrawn his petition in the Supreme Court challenging the around 9 crore rupee penalty imposed by the Enforcement Directorate in several FERA violation cases against him.The counsel, appearing for Chandraswami, told a bench headed by Justice Aftab Alam about his decision to withdraw the matter.
Earlier, on June 16, the apex court had turned down the plea of Chandraswami to extend the time and asked him to pay 9 crores.
The Enforcement Directorate had slapped the penalty in seven cases against Chandraswami, his close aide Vikram Singh and his ashram, the Vishwa Dharmayatan Sanstha.
[]><><><[]
In Uttar Pradesh, four Naxalites have surrendered before the police in Naxal hit Sonbhadra district. All four belong to the Peoples War Group and are wanted in connection with a number of cases. They have been active in Bihar, Jharkhand and Uttar Pradesh.
Our Lucknow correspondent reports that two of them are from Bihar while one each is from Jharkhand and Uttar Pradesh. The Bihar police had declared a reward of 12 thousand rupees on the head of one of them, Guddu Singh alias Vinay. They have surrendered 3 SLR rifles, 220 cartriges one hand grenade to the police.
[]><><><[]
In Uttar Pradesh, several rivers continue to swell due to heavy rain in their catchment areas and additional release of water from barrages. Our correspondent reports that the flood posts in sensitive districts are on a round-the-clock vigil.
Several terai districts are now facing wrath of flood. Additional water has been released from barrages of Uttarakhand and UP resulting spate in Ganga, Yamuna and its tributaries. The river water is eroding cultivable land. The flood posts in the sensitive districts have been alerted. However, the incessant rain has benfitted farmers in Bundelkhand. Salman Haider, AIR News, Gorakhpur.
[]><><><[]
In Uttarakhand, frequent landslides have disrupted road communication due to continuous rain. According to our Dehradun correspondent inclemant weather has badly affected normal life in Chamoli, Uttar Kashi, Pithoragarh and some other parts of the state. rain has been reported from many places in the state this morning.
[]><><><[]
In the first Cricket test against England at the Lord's in London, India will resume its first innings at 17 for no loss on the third day today. Earlier, England declared their first innings at 474 for 8. Kevin Pietersen hit an impressive unbeaten 202 for England. For India, Praveen Kumar picked up his career best five for 106. The visitors were severely handicapped by the absence of pace bowler Zaheer Khan due to a strained hamstring.
[]><><><[]
In Sikkim, old age pension eligibility has been lowered to 60 years from the existing 65 years. An amount of 600 rupees per month will be given to old people in the age group of 60 to 80 years while for the people of above 80 years of age, the amount will be 1000 rupees per month. This was announced by the Chief Minister Mr. Pawan Chamling during his ongoing state wide village to village tour at Rongli Bazar in East Sikkim district yesterday. He also announced one time grant of Maternity Allowance of 3000 rupees for new mothers in case of delivery in a health institution.
[]><><><[]
NEWSPAPERS HEADLINES
"Noida farmers on war path, 3,00,00 buyers may lose homes", headlines the Hindustan Times, as a Panchayat - held with 400 farmers - decided to move court against the Noida Authority. Another Panchayat is to be held today, to fine-tune plans to stall construction of residential towers - currently being built along the Expressway.
More trouble seems to be in store for B.S. Yeddyurappa with governor H R Bhardwaj indicating that he would take action on the State Lokayukta's recommendations, reports the Statesman. ''Governor itching for next round", headlines the Pioneer.
"Terrorist' tear into Norway" - headlines the The Indian Express - with : 7 killed in Oslo City Centre blast: Gunman killing 10 at a political youth camp: and Jihadi group 'Helpers of the Global Jihad' claiming responsibility.
Mr. Amar Singh, expelled Samajwadi Party leader, allegedly involved in the 2008 'cash for votes' scam, being quizzed for almost four hours yesterday by the Delhi Police is highlighted by the Press. "Amar grilled by cops - denies any role", writes the Asian Age.
Airtel users - look out for enhanced payments - as Airtel raises its call rates by 20%, as reported by The Times of India. This will be for prepaid customers in New Delhi, Gujarat, Madhya Pradesh, Kerala and Andhra Pradesh.
And finally, the Mail Today writes that a 90 years old man, undeterred by a previous jail sentence - has churned out atleast 50,000 fake medical degrees.
[]><><><[]
भारत ने स्पष्ट किया है कि कोई भी देश गैर सरकारी तत्वों को दोषी ठहरा कर अपने यहां से होने वाली आतंकी गतिविधियों की अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकता। गृह मंत्री पी. चिदम्बरम ने भूटान की राजधानी थिम्पू में सार्क देशों के गृह मंत्रियों की चौथी बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि दक्षिण एशिया क्षेत्र में आतंकवाद काफी बढ़ा है, क्योंकि इन गुटों को सरकारी और गैर सरकारी तत्वों से समर्थन मिला है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद पर सरकारी तत्वों और गैर सरकारी तत्वों में अन्तर करना गलत है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के सामाजिक, आर्थिक विकास में आतंकवादी सबसे बड़ी रूकावट है और पूरे सहयोग से इससे निपटा जा सकता है।
श्री चिदम्बरम ने सार्क संगठन की प्रतिबद्धता दोहराई और आशा व्यक्त की कि संगठन के सभी सदस्य देश आतंकवाद के खत्मे के लिए पूरी तरह कृत संकल्प हैं। एक रिपोर्ट।
गृहमंत्री ने कहा कि आतंकवाद विकास के लिए सबसे बड़ा रूकावट है सदस्यों देशों के बीच जानकारी देने से आतंकवाद और अपराध को रोका जा सकता है। सार्क गृहमंत्रियों की बैठक में नशा, आंतकवाद और मानव तस्करी जैसे गंभीर विषयों में भी आपस में चर्चा की। जे नाम चु आकाशवाणी समाचार।
सार्क देशों के गृह मंत्रियों की अगली बैठक मालद्वीप में करने का फैसला किया गया है।
नार्वे में युवाओं के एक शिविर में गोलीबारी और राजधानी ओस्लो में बम विस्फोट की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 91 हो गई है। पुलिस ने बताया कि नार्वे की सत्तारूढ़ लेबर पार्टी द्वारा उतोया द्वीप में आयोजित युवाओं के शिविर में एक व्यक्ति द्वारा गोली चलाने से कम से कम 84 लोग मारे गए हैं। इससे पहले राजधानी में बम विस्फोट में सात लोग मारे गए।
पुलिस ने इन दोनों घटनाओं के सिलसिले में एक 32 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है। स्थानीय मीडिया के अनुसार इस व्यक्ति का दक्षिणपंथी उग्रवादी संगठन से संबंध है।
केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा और बांग्लादेश के वाणिज्य मंत्री एम. फारुक़ खान ने आज भारत-बांग्लादेश सीमा पर पहले सीमा हाट का उद्घाटन किया। उन्होंने बांग्लादेश और भारत के बीच सीमा पर कई हाट खोलने पर सहमती बनी है। इससे दोनों देशों के बीच हर वर्ष दो करोड़ डॉलर का व्यापार होने की उम्मीद है। इस अवसर पर श्री आनंद शर्मा ने विश्वास व्यक्त किया कि सीमा पर हाट बाजार खुलने से दोनों देशों के सीमावर्ती गांवों के उत्पादों के लिए अच्छा बाजार उपलब्ध होगा।
राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील दक्षिण कोरिया और मंगोलिया के साथ संबंध मजबूत बनाने के लिए इन देशों की सप्ताह भर की यात्रा पर कल रवाना हो रही हैं। उनकी यात्रा को कवर करने के लिए जा रहे हमारे सम्वाददाता ने खबर दी है कि भारत आपसी और क्षेत्रीय विकास के लिए दोनों पूर्वी एशियाई देशों के साथ अपने सम्बन्धों को काफी महत्वपूर्ण मानता है।
भारत और दक्षिण कोरिया के बीच व्यापार को बढ़ावा देने के लिए दोनों देशों ने 2009 में समग्र आर्थिक भागीदारी संधि पर हस्ताक्षर किये थे जो पिछले वर्ष जनवरी से प्रभावी हो गया है। इस संधि के मुताबिक व्यापार की नई संभावनाओं की तलाश जारी है। दोनों देशों के बीच व्यापार 17 अरब अमरीकी डॉलर तक पहुंच चुका है। ऐसा माना जा रहा है कि दक्षिण कोरिया के शीर्ष नेताओं से मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति जी परमाणु समझौते का मसला भी उठायेंगी। मंगोलिया यात्रा के दौरान श्रीमती पाटील सांस्कृतिक संबंधों के साथ-साथ रक्षा, सूचना-प्रौद्योगिकी और आर्थिक संबंधों के मजबूतीकरण पर जोर देंगी। भारत मंगोलिया को दवाइयाँ, वाहन और इसके कलपुर्जे निर्यात करता है। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार तकरीबन एक करोड़ 69 लाख अमरीकी डॉलर पहुंच चुका है। आकाशवाणी समाचार के लिए गिरधारी मोहंती के साथ मैं मणिकांत ठाकुर।
सूत्रों ने बताया है कि विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा और पाकिस्तान की नव-नियुक्त विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार की बैठक से पहले दोनों देशों के विदेश सचिवों की बैठक होगी, जिसमें मंत्रिस्तर की वार्ता के लिए एजेंडा तैयार किया जायेगा।
उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आज सुरक्षा बलों के साथ भीषण मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ उस समय हुई, जब 21 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस ने श्रीनगर से 90 किलोमीटर दूर हंदवाड़ा के बाग़-ए-हाखर में आतंकवादियों के खिलाफ तलाशी अभियान शुरू किया।
भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष और पार्टी के कर्नाटक मामलों के पूर्व प्रभारी शांता कुमार ने अवैध खनन मामले में लोकायुक्त द्वारा श्री बी. एस. येदियुरप्पा को आरोपी बनाये जाने के बाद उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग की है। गोवा में समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में श्री शांता कुमार ने बताया कि उन्होंने पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी और वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को पत्र लिख कर कहा है कि श्री येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री बने रहने से देशभर में भाजपा की छवि खराब हो रही है।
तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एम0 करूणानिधि की अध्यक्षता में आज शाम कोयम्बटूर में पार्टी कार्यकारिणी समिति की बैठक शुरू हुई। बैठक में विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार, टू-जी स्पेकट्रम घोटाले और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की गिरतारी तथा संगठनात्मक मसले पर चर्चा होने की सम्भावना हैं।
भारतीय जनता पार्टी ने मल्टी-ब्रांड खुदरा कारोबार में 51 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति देने की सचिवों की समिति की सिफारिश का विरोध किया है। आज नई दिल्ली में पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इससे लाखों खुदरा दुकानदारों और पटरी पर सामान बेचने वालों की रोजी-रोटी पर प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने इस मुद्दे पर राजनीतिक सहमति बनाने की मांग की।
उधर, कांगे्रस ने भारतीय जनता पार्टी पर इस मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने आज नई दिल्ली में कहा कि सरकार इस मामले में सावधानीपूर्वक कदम उठा रही है और पूरी तरह विचार-विमर्श के बाद ही अंतिम फैसला किया जायेगा।
भारत की सरकार ने पिछले कई वर्षों से बहुत सोच-समझकर धीरे-धीरे एक इंकरीमेंटल तरीके से रिटेलिंग में विदेश से इंवेसमेंट के मुद्दे को देखा है कुछ क्षेत्रों में अनुमति दी कुछ सीमाओं के अंतर्गत अनुमति दी अब जब तक कोई अंतिम घोषणा औपचारिक रूप से नहीं होती इस पर अटल करना वैसे भी गलत होगा।
बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार केन नदी बांधा में खतरे के निशान को पार कर गई है जबकि शारदा नदी खरी जिले के पलियाकला में अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। घाघरा नदी आज घोंडा में खतरे के निशान को पार कर गई। वहीं बेहराइच के बाघगढ़ी इलाके में घाघरा की कटान के कारण कम से कम तीस घरों को नुकसान पहुंचा है। केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा नदी इलाहबाद और वाराणसी सहित पूर्वी इलाकों में बढ़ रही है जबकि यमुना राज्य में पांच जगहों पर बढ़ रही है। लेकिन फिलहाल राज्य में बाढ़ का खतरा नहीं है। संजय प्रताप सिंह आकाशवाणी समाचार इलाहबाद।
23.07.2011
समाचार संध्या
2045
मुख्य समाचार : -समाचार संध्या
2045
- भारत ने कहा-कोई भी देश गैर-सरकारी तत्वों को दोषी बताकर अपने यहां से होने वाली आतंकवादी गतिविधियों के लिए अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकता।
- नार्वे में ओस्लो में विस्फोट और युवाओं के शिविर पर गोलीबारी में मृतकों की संख्या बढ़कर 91 हुई।
- मेघालय में पहले भारत-बंगलादेश सीमा हाट का उद्घाटन।
- जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर।
- उत्तरप्रदेश और मणिपुर में कई नदियों में बाढ़। देश में मॉनसून की वर्षा अब तक सामान्य से एक प्रतिशत कम।
- लॉर्ड्स क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैण्ड के पहली पारी के आठ विकेट पर चार सौ 74 रन के जवाब में भारत के ताजा समाचार मिलने तक 5 विकेट पर 196 रन।
------
भारत ने स्पष्ट किया है कि कोई भी देश गैर सरकारी तत्वों को दोषी ठहरा कर अपने यहां से होने वाली आतंकी गतिविधियों की अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकता। गृह मंत्री पी. चिदम्बरम ने भूटान की राजधानी थिम्पू में सार्क देशों के गृह मंत्रियों की चौथी बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि दक्षिण एशिया क्षेत्र में आतंकवाद काफी बढ़ा है, क्योंकि इन गुटों को सरकारी और गैर सरकारी तत्वों से समर्थन मिला है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद पर सरकारी तत्वों और गैर सरकारी तत्वों में अन्तर करना गलत है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के सामाजिक, आर्थिक विकास में आतंकवादी सबसे बड़ी रूकावट है और पूरे सहयोग से इससे निपटा जा सकता है।
श्री चिदम्बरम ने सार्क संगठन की प्रतिबद्धता दोहराई और आशा व्यक्त की कि संगठन के सभी सदस्य देश आतंकवाद के खत्मे के लिए पूरी तरह कृत संकल्प हैं। एक रिपोर्ट।
गृहमंत्री ने कहा कि आतंकवाद विकास के लिए सबसे बड़ा रूकावट है सदस्यों देशों के बीच जानकारी देने से आतंकवाद और अपराध को रोका जा सकता है। सार्क गृहमंत्रियों की बैठक में नशा, आंतकवाद और मानव तस्करी जैसे गंभीर विषयों में भी आपस में चर्चा की। जे नाम चु आकाशवाणी समाचार।
सार्क देशों के गृह मंत्रियों की अगली बैठक मालद्वीप में करने का फैसला किया गया है।
------
नार्वे में युवाओं के एक शिविर में गोलीबारी और राजधानी ओस्लो में बम विस्फोट की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 91 हो गई है। पुलिस ने बताया कि नार्वे की सत्तारूढ़ लेबर पार्टी द्वारा उतोया द्वीप में आयोजित युवाओं के शिविर में एक व्यक्ति द्वारा गोली चलाने से कम से कम 84 लोग मारे गए हैं। इससे पहले राजधानी में बम विस्फोट में सात लोग मारे गए।
पुलिस ने इन दोनों घटनाओं के सिलसिले में एक 32 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है। स्थानीय मीडिया के अनुसार इस व्यक्ति का दक्षिणपंथी उग्रवादी संगठन से संबंध है।
------
केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा और बांग्लादेश के वाणिज्य मंत्री एम. फारुक़ खान ने आज भारत-बांग्लादेश सीमा पर पहले सीमा हाट का उद्घाटन किया। उन्होंने बांग्लादेश और भारत के बीच सीमा पर कई हाट खोलने पर सहमती बनी है। इससे दोनों देशों के बीच हर वर्ष दो करोड़ डॉलर का व्यापार होने की उम्मीद है। इस अवसर पर श्री आनंद शर्मा ने विश्वास व्यक्त किया कि सीमा पर हाट बाजार खुलने से दोनों देशों के सीमावर्ती गांवों के उत्पादों के लिए अच्छा बाजार उपलब्ध होगा।
------
राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील दक्षिण कोरिया और मंगोलिया के साथ संबंध मजबूत बनाने के लिए इन देशों की सप्ताह भर की यात्रा पर कल रवाना हो रही हैं। उनकी यात्रा को कवर करने के लिए जा रहे हमारे सम्वाददाता ने खबर दी है कि भारत आपसी और क्षेत्रीय विकास के लिए दोनों पूर्वी एशियाई देशों के साथ अपने सम्बन्धों को काफी महत्वपूर्ण मानता है।
भारत और दक्षिण कोरिया के बीच व्यापार को बढ़ावा देने के लिए दोनों देशों ने 2009 में समग्र आर्थिक भागीदारी संधि पर हस्ताक्षर किये थे जो पिछले वर्ष जनवरी से प्रभावी हो गया है। इस संधि के मुताबिक व्यापार की नई संभावनाओं की तलाश जारी है। दोनों देशों के बीच व्यापार 17 अरब अमरीकी डॉलर तक पहुंच चुका है। ऐसा माना जा रहा है कि दक्षिण कोरिया के शीर्ष नेताओं से मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति जी परमाणु समझौते का मसला भी उठायेंगी। मंगोलिया यात्रा के दौरान श्रीमती पाटील सांस्कृतिक संबंधों के साथ-साथ रक्षा, सूचना-प्रौद्योगिकी और आर्थिक संबंधों के मजबूतीकरण पर जोर देंगी। भारत मंगोलिया को दवाइयाँ, वाहन और इसके कलपुर्जे निर्यात करता है। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार तकरीबन एक करोड़ 69 लाख अमरीकी डॉलर पहुंच चुका है। आकाशवाणी समाचार के लिए गिरधारी मोहंती के साथ मैं मणिकांत ठाकुर।
------
अगले सप्ताह नई दिल्ली में भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों की होने वाली बैठक मे,ं सीमापार आतंकवाद, 2008 के मुम्बई आतंकी हमले और अलगाववादी गुलाम नबी फई के माध्यम से आई एस आई द्वारा कश्मीर के बारे में दुष्प्रचार करने के मुद्दे पर विशेष रूप से चर्चा होने की उम्मीद है। सरकारी सूत्रों ने बताया है कि दोनों देश आपसी व्यापार बढ़ाने और कश्मीर के दोनों भागों के बीच यात्रा आसान बनाने के उपायों पर भी विचार-विमर्श करेंगे।सूत्रों ने बताया है कि विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा और पाकिस्तान की नव-नियुक्त विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार की बैठक से पहले दोनों देशों के विदेश सचिवों की बैठक होगी, जिसमें मंत्रिस्तर की वार्ता के लिए एजेंडा तैयार किया जायेगा।
------
उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आज सुरक्षा बलों के साथ भीषण मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ उस समय हुई, जब 21 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस ने श्रीनगर से 90 किलोमीटर दूर हंदवाड़ा के बाग़-ए-हाखर में आतंकवादियों के खिलाफ तलाशी अभियान शुरू किया।
------
केन्द्र ने अगले पांच वर्षो में पूर्वोत्तर क्षेत्र में दस खरब डॉलर के निवेश का लक्ष्य रखा है। इसे सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल के अनुसार लागू किया जायेगा जिसमें आधी राशि की व्यवस्था निजी क्षेत्र करेंगे। आज असम के तेजपुर विश्वविद्यालय में सम्वाददाताओं से बातचीत में केन्द्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रिजर्व बैंक ने इस क्षेत्र में तेज गति से आर्थिक विकास के लिए विशेष कोष बनाया है।------
इससे पहले, वित्तमंत्री ने तेजपुर केन्द्रीय विश्वविद्यालय में भारतीय सांख्यिकी संस्थान के केन्द्र का उद्घाटन करते हुए कहा कि सरकार ने केन्द्र और राज्यों में साख्यिकी प्रणाली में ढांचागत परिवर्तन के लिए छह सौ पचास करोड़ रुपये की लागत से एक योजना शुरू की है। वित्त मंत्री ने आशा व्यक्त की कि तेजपुर में स्थापित भारतीय सांख्यिकी संस्थान के नए केन्द्र से पूर्वोत्तर क्षेत्र में अनुसंधान, विकास और योजना संबंधी जरूरतें पूरी होंगी।------
गोवा के लोकनिर्माण विभाग के मंत्री चर्चिल अलेमाओ और उनके भाई तथा शहरी विकास मंत्री जे. अलेमाओ ने त्यागपत्र दे दिया है। ये दोनों मंत्री सुश्री वेलेंका अलेमाओ को भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अयोग्य ठहराने का विरोध कर रहे हैं। सुश्री वेलेंका चर्चिल अलेमाओं की पुत्री हैं। दोनों मंत्रियों ने अपने त्यागपत्र मुख्यमंत्री दिगम्बर कामत को सौंप दिये हैं। सूत्रों ने बताया कि उनका इस्तीफा अभी मंजूर नहीं हुआ है।------
भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष और पार्टी के कर्नाटक मामलों के पूर्व प्रभारी शांता कुमार ने अवैध खनन मामले में लोकायुक्त द्वारा श्री बी. एस. येदियुरप्पा को आरोपी बनाये जाने के बाद उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग की है। गोवा में समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में श्री शांता कुमार ने बताया कि उन्होंने पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी और वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को पत्र लिख कर कहा है कि श्री येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री बने रहने से देशभर में भाजपा की छवि खराब हो रही है।
------
तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एम0 करूणानिधि की अध्यक्षता में आज शाम कोयम्बटूर में पार्टी कार्यकारिणी समिति की बैठक शुरू हुई। बैठक में विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार, टू-जी स्पेकट्रम घोटाले और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की गिरतारी तथा संगठनात्मक मसले पर चर्चा होने की सम्भावना हैं।
------
भारतीय जनता पार्टी ने मल्टी-ब्रांड खुदरा कारोबार में 51 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति देने की सचिवों की समिति की सिफारिश का विरोध किया है। आज नई दिल्ली में पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इससे लाखों खुदरा दुकानदारों और पटरी पर सामान बेचने वालों की रोजी-रोटी पर प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने इस मुद्दे पर राजनीतिक सहमति बनाने की मांग की।
------
उधर, कांगे्रस ने भारतीय जनता पार्टी पर इस मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने आज नई दिल्ली में कहा कि सरकार इस मामले में सावधानीपूर्वक कदम उठा रही है और पूरी तरह विचार-विमर्श के बाद ही अंतिम फैसला किया जायेगा।
भारत की सरकार ने पिछले कई वर्षों से बहुत सोच-समझकर धीरे-धीरे एक इंकरीमेंटल तरीके से रिटेलिंग में विदेश से इंवेसमेंट के मुद्दे को देखा है कुछ क्षेत्रों में अनुमति दी कुछ सीमाओं के अंतर्गत अनुमति दी अब जब तक कोई अंतिम घोषणा औपचारिक रूप से नहीं होती इस पर अटल करना वैसे भी गलत होगा।
------
उत्तर प्रदेश और मणिपुर में कई नदियां उफान पर हैं। उत्तर प्रदेश की प्रमुख नदियां तीन जगहों पर खतरे के निशान को पार कर गईं हैं। केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार विभिन्न जगहों में मुख्य नदियां बढ़ रही है, लेकिन राज्य में ज्यादातर जगहों में बाढ़ की चेतावनी नहीं दी गई है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि पिछले 24 घण्टों के दौरान वर्षा बहुत कम हुई।बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार केन नदी बांधा में खतरे के निशान को पार कर गई है जबकि शारदा नदी खरी जिले के पलियाकला में अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। घाघरा नदी आज घोंडा में खतरे के निशान को पार कर गई। वहीं बेहराइच के बाघगढ़ी इलाके में घाघरा की कटान के कारण कम से कम तीस घरों को नुकसान पहुंचा है। केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा नदी इलाहबाद और वाराणसी सहित पूर्वी इलाकों में बढ़ रही है जबकि यमुना राज्य में पांच जगहों पर बढ़ रही है। लेकिन फिलहाल राज्य में बाढ़ का खतरा नहीं है। संजय प्रताप सिंह आकाशवाणी समाचार इलाहबाद।
------
मणिपुर में भारी वर्षा के कारण सभी प्रमुख नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। धान की खेत समेत कई निचले इलाके पानी में डूब गए हैं तथा कई एकड़ क्षेत्र में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है। बाढ़ के कारण मछली पालन को भी नुकसान पहुंचा है।------
देश में अभी तक सामान्य से एक प्रतिशत कम वर्षा हुई है। मौसम विभाग के अनुसार इस वर्ष पहली जून से 20 जुलाई तक 343 मिलीमीटर वर्षा हुई जो सामान्य से चार मिलीमीटर कम है। उत्तर पूर्व क्षेत्र में इस अवधि के दौरान सामान्य से 14 प्रतिशत कम वर्षा हुई जबकि उत्तर पश्चिम क्षेत्र में सामान्य से 11 प्रतिशत ज्यादा वर्षा हुई।------
लॉर्ड्स क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन आज भारत ने ताज+ा समाचार मिलने तक पहली पारी में 5 विकेट पर 204 रन बना लिए थे। राहुल द्रविड़ 65 और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 8 रन बनाकर क्रीज+ पर हैं। पहली पारी के आधार पर भारत अभी भी इंग्लैंड से 270 रन पीछे है। इससे पहले आज भारत ने कल की रन संख्या बिना किसी नुकसान के 17 रन से आगे खेलना शुरू किया। अभिनव मुकुंद 49, गौतम गम्भीर 15, सचिन तेंदुलकर 34 और वी.वी.एस. लक्ष्मण 10 रन बनाकर आउट हुए, जबकि सुरेश रैना खाता भी नहीं खोल सके। NEWS AT NINE
2100 HRS
23 July, 2011
THE HEADLINES
- India says, no state can escape responsibility of terrorism by pointing fingers at non-state actors.
- Death toll in the gunfire at a youth camp in Norway, and the bombing in Capital Oslo, rises to 91.
- The first Indo-Bangladesh Border Haat opens for business in Meghalaya.
- In Jammu & Kashmir, three terrorists killed in an encounter in Kupwara district.
- Several rivers in spate in U.P. and Manipur; Monsoon one per cent below normal.
- India were 211 for 5 against England's first innings score of 474 for 8 on the third day of the Lords Test.
||<><><>||
India says, no state or government can escape responsibility of terrorism by pointing fingers to non-state actors. Addressing the fourth SAARC Home-interior Ministers meeting in the Bhutanese capital Thimphu, Home Minister P. Chidambaram said that terrorist groups had flourished in the South Asian region because of the support they have found from State and non-state actors. He said, the distinction between state actors and non-state actors is misplaced and intends to misdirect efforts to deal with terrorist groups at the very source, which are the recruitment centers, the training camps and their safe havens and sanctuaries. We have a report:
The Home Minister in his address said that taking a proactive agenda in co-operation is connected to eliminating the threats by terrorists, drug traffickers and more can be done is sharing information in real time basis on terrorism and organized criminal activity. The fourth meeting, SAARC Convention on Mutual Assistance in Criminal Matters and terrorism and sharing information among the member nations about terrorists and fugitives and adopting concrete steps against abuse of illicit traffic of narcotic drugs and human trafficking and sharing and taking and continue to take it further. Jane Namchu Air news, KATHMANDU
The next meeting is to be held in the Maldives.
<><><>
Issues relating to Cross Border Terrorism, 26/11 Mumbai terror attack and ISI-run operation to carry out propaganda on Kashmir through separatist Ghulam Nabi Fai, are expected to figure prominently in the India-Pakistan Foreign Ministers' Talks to be held in New Delhi next week. Government sources said today that the two sides are likely to unveil a number of Confidence Building Measures to expand trade and travel across the two parts of Kashmir. Existence of terror infrastructure in Pakistan-occupied-Kashmir and continuous attempts made by militants to infiltrate across the border, have been a cause of concern for New Delhi. The sources added that the two countries may upgrade the talks at the Ministerial level as a part of the efforts to have a comprehensive and sustained dialogue process. Pakistan Foreign Minister Hina Rabanni Khar will lead the Pakistani side for the first time as she took over charge of the foreign ministry only recently. External Affairs Minister S M Krishna will lead India in the talks.
<><><>
The death toll in the gunfire at an island youth camp in Norway and the bombing in the capital Oslo, has risen to 91. Police say, at least 84 people died when the gunman opened fire at the youth camp organised by the ruling Labour Party on Utoeya island, hours after a deadly bombing killed 7 in the capital yesterday. The search for other possible victims continues at water points at Utoeya. The 32 year old gunman dressed as a police officer, was arrested on tiny Utoeya island after an hour-long shooting spree. Police have charged the Norwegian man for both the attacks. The suspect is reported by local media to have had links with right-wing extremists. Describing it as a national tragedy, Prime Minister Jens Stoltenberg said, civil servants were among the dead in Oslo and he knew some of those killed. He said it is too early to comment on a possible motive for the attacks. No group has claimed responsibility to the attacks.
<><><>
The President Mrs. Pratibha Devisingh Patil will be on a week-long state visit of South Korea and Mongolia from tomorrow to further bilateral relations with both the nations. Our correspondent reports that India has upgraded its relationship with both the important East Asian nations for mutual and regional development .
With South Korea,a Joint Task Force is functional to conclude a bilateral Comprehensive Economic Partnership Agreement which was signed in 2009 and came in force from January last year, to explore avenues and boost trade ties among others. The President will also strongly pitch for civil nuclear cooperation with her South Korean counterpart during the visit. Mrs.Patil's visit to Mongolia is aimed at finding new avenues to explore the trade between the two nation has touched 16.9 million US Dollars.With Giridhari Mohanty,this Manikant Thakur for All India Radio News.
<><><>
Union Commerce Minister Anand Sharma and his Bangladeshi counterpart M Faruk Khan today jointly inaugurated the first Border Haat on the Bangladesh-India border. Khan and Sharma opened the Haat on the border stretched from Kalaichar in West Garo Hills district of Meghalaya to Baliamari of Kurigram district in Bangladesh on Saturday.
Bangladesh and India have agreed to set up a number of Border Haats, which, if opened, are expected to witness bilateral trade worth 20 million US Dollars every year. West Garo Hills Deputy Commissioner Sanjay Goyal said this after the hoisting of national flags of both the countries and recital of the national anthems, a brief cultural programme was organized. The first transaction will be held on the 27th of this month. The Haat will open ever Wednesday from 9.30 AM to 3 PM.
<><><>
Three terrorists were killed in a fierce encounter with security forces in north Kashmir's Kupwara district today. Official sources said, the gun battle broke out after troops of 21 Rashtriya Rifles and police launched a cordon and search operation in Bagh-e-Hakhar in Handwara, 90 kilometres from Srinagar. The operation was still on when reports last came in.
<><><>
In Uttar Pradesh, the water level of major rivers has crossed the danger mark at three places. According to Central Water Commission, the main rivers are rising in different places but there is no immediate flood threat in most of the places in Uttar Pradesh. More from our Correspondent:
Though the heavy rain has stopped in Uttar Pradesh in last twenty four hours but it is still cloudy and drizzling is going on at several places however many rivers are rising at different places. According to flood controlunit Kain river in Banda has crossed the danger mark and still rising. While Sharda River at paliankalan of khiri district is still flowing above the danger mark though river is constant now .Ghaghara River has also crossed danger mark in Gonda today. The flood control units are on alert in flood prone areas in the state. In Baharich Ghaghara caused erosion in bansgarhi area and at least thirty houses were partly damaged. The state flood control room has also reported that Ganga is rising in Eastern parts of state including Allahabad and Varanasi and Yamuna is also rising at five different places in the state However the control also assured that there is no major flood threat in the state. sanjay pratap AIr news Allahabad
<><><>
Heavy rain in the past day has increased the water level of almost all the major rivers of Manipur, Imphal River, Iril River, Thoubal River and Nambu River are flowing at the flood level. A report from our Correspondent:
Incessant rain sicne the past three days has increased the water elvel of almost all the major river flowing through the foru valley districts and the hill district of Chandel in Manipur. Water over flowed from the rivers at the catchment areas has submerged many low lying areas including several hectares of paddy and maize growing fields. The over flowed water was damaged standing crops and washed away fish farms. The highly affected areas in Bishnupur District are Nambol, Oinam, Naorem and Waheng Khuman. In Thoubal District, Lillong, Wangjing, Kakching, Sekmaijing, Thoubal and Khangabok are the most affected areas. This is Aribam Ibomcha Sharma from Imphal for AIR News.
<><><>
The country has however received one per cent below normal monsoon rainfall so far this season. According to the latest data released by the India Meteorological Department, the country received an average of over 343 mm rainfall from June 1 to July 20th this year as against the normal 347 mm. An official release stated that the east and north-eastern regions received 14 per cent below normal rainfall in this period while the north-west regions recorded 11 per cent above normal rain.
Our Correspondent reports that the deficient rainfall has affected the sowing of kharif crops, particularly pulses, coarse cereals, oilseeds and cotton in various parts of the country. However, according to the Agriculture Ministry's report, paddy sowing has improved over the last week, especially in states of Madhya Pradesh, Uttar Pradesh, Punjab, Tamil Nadu and Bihar.
<><><>
The BJP today opposed the recommendation of the Committee of Secretaries for allowing 51 per cent Foreign Direct Investment in multi- brand retail. Briefing reporters in New Delhi, the Party Spokesman Shahnawaz Hussain said that the move will impact the livelihood of millions of small shopkeepers and street vendors in the country. He also demanded a political consensus on this issue.
Congress on the other hand, accused BJP of indulging in oppurtunistic politics over the government's proposal. Talking to reporters in New Delhi today, party spokesperson Abhishek Manu Singhvi said that the Centre is adopting cautious and incremental approach and final decision will be taken after proper deliberations.
<><><>
The DMK's Executive Committee met in Coimbatore today to discuss crucial issues like the party’s debacle in the Assembly polls, 2G spectrum scam and the arrest of its top leaders. The Committee also discussed land grab cases filed against party leaders in the State. Party President and former Chief Minister of Tamil Nadu, M. Karunanidhi chaired the meeting. Our Correspondent reports that the meeting was held in closed doors and the leaders were reluctant to make any comment.
The meeting would decide the party’s ties with the Congress and the fate of the party’s vacant cabinet berths. The meeting will also discuss the organizational set up of the party and analyses the total defeat of the party in the last assembly election. All these crucial issues along with the arrest of the leaders involved in land grabbing cases and 2G spectrum scam will lead to stormy sessions. The decisions and conclusions taken out in today’s executive meeting will be discussed in the General Council meeting that is going to be held tomorrow. Ponnumon reporting from Coimbatore for AIR NEWS.L.C.Ponnumon, Correspondent, AIR, Coimbatore.
<><><>
Income Tax officials questioned Malayalam superstar Mamooty in Kochi for nearly seven hours till early this morning after conducting raids at his residence and business establishments yesterday. Additional Director General, Income Tax Department, R Mohan Some said, more searches will be conducted at his house in Chennai after the actor returns there. Mohanlal, who is in Rameshwaram in connection with a shoot, will be questioned at Chennai on Monday.
<><><>
The Centre has fixed a target of one trillion dollars for investment in the North-East within next five years. This will be done by attracting viable projects on public-private-partnership model where fifty per cent funds will come from private sector. This was stated by Union Finance Minister Pranab Mukherjee while speaking to newspersons at Tezpur University in Assam this afternoon. He said, the Centre has given utmost priority to develop connectivity in the region as a whole to make the Look East Policy of the Country with SAARC and ASEAN Nations a grand success.
<><><>
Government has taken up a 650 crore rupees scheme to tone up statistical system both at the Centre and the States. This is to strengthen the structural and operational changes in the system. This was stated by Finance Minister Pranab Mukherjee , while Inaugurating the fourth centre of the Indian Statistical Institute at Tezpur Central University in Assam today. He hoped that the newly set up centre of the Indian Statistical Institute at Tezpur will be able to cater to the research, developmental and planning needs of Assam and the North-east. Union Minister for Statistics and Programme Implementation Srikant Jena said the new building of the Institute, will come up very soon near Tezpur town at an area of 75 acres of land.
<><><>
In Sri Lanka, voting for the 65 local government bodies ended today. Election Commissioner Mahinda Deshapriya said there were no major incidents. The voter turnout is reported to be over 50 per cent. Counting is to start tonight and the first results are likely to be received late at night.
<><><>
India were 193 for 5 in the first innings of the first cricket test in reply to England's score of 474 at Lord's when reports last came in. India made an assured start when the third day's play resumed today with their total on 17. But Stuart Broad dismissed Gautam Gambhir for 15, Abhinav Mukund for 49 and Sachin Tendulkar for 34. VVS Laxman could score only 10 runs and Suresh Raina was trapped lbw by Graeme Swann without any score. Rahul Dravid who completed his half century and Mahendra Singh Dhoni were at the crease.
||<><><>||
No comments:
Post a Comment