Loading

23 July 2011

प्रादेशिक समाचार 23.07.2011

आकाशवाणी चण्डीगढ़
मुख्य समाचार:-
1. हरियाणा के मुख्यमंत्री ने आज पानीपत में करोड़ो रूपये की विभिन्न
परियोजनाओं का उद्घाटन एव शिलाान्यास किया ।
2. संसद में प्रस्तुत किए जाने वाले भूमि अधिग्रहण संबंधी बिल के मद्देनजर
हाल में फिलहाल भूमि अधिग्रहण मामलों पर आगे की कार्रवाई पर रोक लगा
दी गई है ।
3. प्रदेश पुलिस ने अपराध पीड़ितांे को परेशानी से बचाने के लिए एस एम एस
आधरित शिकायत व्यवस्था शुरू की ।
4. राज्य सरकार ने हिसार कृषि विश्वविधालय के सपोर्टस महाविधालय को पुनः
शुरू करने का निर्णय लिया ।
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने आज पानीपत शहर के लिए
करोड़ों रूप्ये की विभिन्न परियोजनओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया इनमें 22
करोड़ रूप्ये की लागत से निर्मित लघु सचिवालय के प्रशासनिक भवन का उद्घाटन 38.
55 करोड़ रूप्ये की अनुमानित लागत से सैक्टर 7 व 8 में रेलवे उपरगामी पुल की
आधारशिला सैक्टर 18 में 6.74 करोड़ की लागत से हरियाणा षश्हरी विकास प्राधिकरण
के कार्यालय की आधारशीला रखना मुख्य रूप से शामिल है । मुख्यमंत्रा आज पानीपन में
लघु सचिवालय परिसर का उदघाटन करने के उपरांत उपस्थित लोगों को एम्बोधि कर
रहे थे । उन्होंने कहा कि इस भवन के उद्घाटन से लोगों को सभी सेवाएं एक ही छत
की नीचे उपलब्ध हो जाएगी ।
------------------------------------
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने संसद के आगामी सत्र में भूमि अधिग्रहण संबन्धी
विधेयक लाए जाने के मद्देनजर हरियाणा में भूमि अधिग्रहण मामलों पर रोक लगा दी है
। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि संसद में पेश किया जाने वाला अधिनियम प्रदेश के
भूमि अधिग्रहण मामलों पर अस डाल सकता है । हरियाण में पहली फरवरी 2011 के बाद
या पिछले 6 महीनों में जिस जमीन का अधिग्रहण करने के लिए सेक्शन 4 का नोटिस
जारी हुआ है इन मामलों में अभी सेक्शन 6 जारी नहीं किया जाएगा । प्रवक्ता ने बताया
कि यह आदेश सड़क, सीवरेज, नहर, वाटर चैनल, डे््रन तथा बिजली और अन्य आधारभूत
परियोजनाओं के लिए अधिग्रहित की जाने वाली जमीनों के लिए लागू नहीं होगा ।
-----------------------------------
देश की आर्थिक व्यवस्था को मजबूत बनाने में ग्रामीण क्षेत्रों का योगदान सर्वोपरी है यह
बात सिरसा से संासद डा. अशोक तंवर ने कांलावाली हल्के की दर्जनों ग्रामीण
जनसभावों को संबोंधित करते हुए बताया कि हंाडी, चेड़ा पंचायत को एक लाख रूप्ये व
गांव वैदवाला की पंचायत को 5 लाख रूप्ये की अनुदान राशि स्वीकृत की गई है जबकि
ढाणी बुर्जकर्मगढ़ में एच आर डी एफ के तहत विभिन्न विकास कार्याें के लिए 14 लाख
रूप्ये की राशि मंजूर की गई । डॉ. तंवर ने दौरे के दौरान गांव वैदवाला में 4लाख 60
हजार रूप्ये की लागत से तैयार आंगनवाड़ी केन्द्र का उद्घाटन भी किया ।
------------------------------------
हरियाणा कृषि विश्वविधालय के वैज्ञानिकों की टीम ने जिला सिरसा में कमास की
फसल के उत्पादन को बढ़ाने तथा प्रबंधन के उद्देश्य से लगभग एक दर्जन गांवों का
सर्वेंक्षण कर कपास फसल में होने वाली बीमारियों व हानिकारक कीटों का पता लगाया
है । वैज्ञानिकों ने कहा है कि किसान कपास की फसल की बीमारी मिलीबग व अन्य
कीटों के प्रभाव की चिन्ता न करें क्योंकि जिन पौधों पर मिलीबग का प्रकोप है उन
पौधों पर एनासिपस नामक परजीवी भी उपस्थित हैं जो मिलीबग को नष्ट कर रहा है ।
-----------------------------------
हरियाणा के स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा मंत्री राव नरेन्द्र सिंह ने कहा कि वह दिन दूर
नहीं जब हरियाणा में डाक्टरों की कोई कमी नहीं रहेगी । नारनोल में मुख्यमंत्री राहत
कोष से कैंसर अपंगता आदि अन्य गंभीर बीमारियो से पीड़ित गरीब मरीजों को चैक
वितरण करते हुए उनहोंने कहा कि हरियाणा में तीन नए मैडीकल कालेज मेवात के
अल्हड़, करनाल के कल्पना चावला एवं खानपुर कलां के महिला विश्वविधालय निर्माण की
प्रक्रिया में है जिसके बाद प्रदेश चिकित्सिकों के मामले में आत्मनिर्भर हो जाएगा ।
------------------------------------
राज्य पुलिस ने एस एम एस के माध्यम से पुलिस में शिकायत दज्र कराने की व्यवस्था
शुरू की है । इसके तहत कोई भी व्यक्ति मोबाइल नम्बर 09996 000777 पर एस एम
एस करके अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है । रोहतक रेंज के पुलिस महानिरीक्षक वीकामराज
ने बताया कि यह सेवा रेंज के सभी जिलों रोहतक, सोनीपत, पानीपत और
करनाल में शुरू की गई है । उन्होंने बताया कि इस प्रणाली के जरिए पुलिस कर्मियों
द्वारा किसी अपराध के पीड़ितों को परेशान करने पर अंकुश लगाया जा सकेगा और एस
एम एस के माध्यम से मिली शिकायतों की प्राथमिकी दजट न करने पर सम्बन्धित थाना
प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी ।
-----------------------------------
हरियाणा सरकार ने हिसार कृषि विश्वविधालय के सपोर्टस विज्ञान महाविधालय
को पुनः शुरू करने का निर्णय लिया है इस महाविधालय में ष्शोध केन्द्र भी स्थापित
किया जाएगा । खेल राज्य मंत्री श्री सतबीर कटारिया ने बताया कि प्रारम्भ में इस
महाविधालय में बी एस एच, ष्शारीरिक शिक्षा में 3 वर्षीय डिप्लोमा और स्नातकोतर डिग्री,
खेल प्रबन्धन व प्रशासन में डिप्लोमा, खेल चिकित्सा में व फिजियोथ्रैपी में डिप्लोमा ष्शुरू
किए जाएगें । उन्होनंे बताया कि ष्शोध केन्द्र के मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षकों व खिलाड़ियों
को अर्न्तराष्ट््रीय स्तर के प्रर्दशन में तकनीकी सहायता प्रदान करना है ।
--------------------------
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने तकनीकी और वाणज्यिक घाटे को कम
करने के लिए प्रभावी कदम उठाने का निर्णय लिया है । निगम के प्रवक्ता ने बताया कि
इसके तहत बिजली चोरी पकड़ने के लिए उपभोक्ता परिसरों के औचक्क निरीक्षण में
वृ़िद्व की जाएगी । -----------------------------------
हरियाणा में आज महम चौबीसी सर्व खाप पंचायत ने बैठक कर खाप फिल्म पर
रोक लगाने की मांग की है । गौरतलब है कि यह फिल्म हरियाणा की एक खाप पंचायत
द्वारा 40 गावों की सीमा में शादी करने के एक मामले में एक विवाहित जोड़े को सुनाई
सजा से प्रेरित है ।
------------------------------------
पानीपत जिले के नौलथा गांव के सरकारी स्कूल के 20 से अधिक बच्चे अचानक
बीमार पड़ गए हैं जिन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है । बच्चों के बीमार होने
का कारण स्कूल के नजदीक स्थित एक मुर्गी फार्म से आ रही दुर्गन्ध बताया जा रहा है

----------------------------------
गृह विभाग ने हरियाणा में आंतकियों के घुसने की आशंका के मद्देनजर रैड
अर्लट जारी किया है । खुफिया एजेन्सियों को आशंका है कि आंतकी कांवड़ियों के भेष
में हरियाणा में प्रवेश कर सकते हैं । एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कांवड़ियों पर
पैनी नजर रखी जाएगी ताकि आंतकियों की किसी भी साजिस को नाकाम किया जा
सके ।
---------------------------------
भिवानी जिले के गांव पातवान में एक दिन पहले हुए तिहरे हत्याकांड का खुलासा
हो गया है । हत्या में शामिल तीन आरोपियों को गिरफतार कर लिया गया है जबकि
एक आरोपी पुलिस की गिरफत से बाहर है ।
-----------------------------------
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए बहुप़क्षीय
विकास कार्यक्रम के तहत राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को अब तक लगभग 22 अरब
जारी कर चुका है । जबकि इस वर्ष 30 जून 2011 तक राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों
ने मंत्रालय द्वारा इन्हें जारी कुल राशि का 42.55 प्रतिशत ही खर्च किया है ।
-----------------------------------
आज जगाधरी में स्थित एक पोलिंग मिल की भट्टी के फटने पर 3 वर्कर्स बुरी तरह से
झुलस गए । गंभीर हालत के चलते एक वर्कर को पी जी आई, चण्डीगढ़ रफर किया
गया ।

No comments:

Post a Comment