मुख्य समाचारः
ऽ केंद्र सरकार ने बेरोजगारी की समस्या के समाधान के लिए वर्ष 2012 तक पचास करोड़
युवाओं को तकनीकी प्रषिक्षण देने की एक योजना बनाई है।
ऽ केंद्रीय पैट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री एस जयपाल रेड्डी ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय
बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि के बावजूद देष में पैट्रोल और डीजल के दामों
में बढ़ोतरी नही की जाएगी।
ऽ केंद्रीय पैट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री ने पानीपत तेल रिफाईनरी परिसर में नाफथा
क्रैकर प्लांट, राष्ट्र को समर्पित किया ।
ऽ कृषि विष्वविद्याालय हिसार में इस महीने की 24 और 25 तारीख को कृषि अधिकारियों
की एक राज्य स्तरीय कार्यषाला होगी।
केंद्र सरकार ने युवाओं में बेरोजगारी की समस्या के समाधान के लिए वर्ष 2012 तक पचास
करोड़ लोगों को तकनीकी प्रषिक्षण देने की एक योजना बनाई है।
केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डा अष्विनी कुमार ने गुरू जम्मेष्वर विष्ववि़द्यालय
हिसार के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र ने
एक वैज्ञानिक अनुसंधान अकादमी स्थापित करने का फैसला लिया है जिसे डिग्रियॉ प्रदान करने
की भी षक्रियॉ होगी और संसद के इसी बजट सत्र में एक विधेयक पेष किया जाएगा। उन्होंने
कहा कि बढ़ती आबादी की खाद्य जरूरतों की पूर्ति के लिए हमें नई प्रौद्योगिकी एवं अनुसंधान
का उपयोग करना होगा।
प्रदेष के राज्यपाल एवं विष्वविद्याालय के कुलाधिपति जगन्नाथ पहाड़िया ने कहा कि विद्यार्थियों,
अनुसंधान कर्ताओं, षिक्षकों एवं गैर षैक्षणिक कर्मियों के कल्याण के लिए कई कल्याणकारी
योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। डिग्री प्राप्त करने वाले नए स्नातकों को बधाई देते हुए
राज्यपाल ने कहा कि देष का भविष्य उन पर है और उन्हें संकीर्ण विचारों से उपर उठकर
व्यापक दृष्टिकोण अपनाना होगा ताकि वे भारत को विष्व में सर्वक्षेष्ठ राष्ट्र बनाने में अपना
योगदान दे सकें।
इस अवसर पर मुख्य मंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विद्याार्थियों को सलाह दी कि वे खुद में विष्वास
रखे और प्रदेष और देष के तीव्र विकास के लिए कार्य करें। ऊर्जा क्षेत्र की चर्चा करते हुए
उन्होनें कहा कि भारत अमरीका असैन्य परमाणु समझौता ऊर्जा आपूर्ति में काफी मददगार होगा।
उन्हानें यह भी कहा कि भविष्य ज्ञान और षिक्षा पर केंद्रित है और ज्ञान आधारित समाज की
रचना करना समय की जरूरत है।
.......................................................................................................
केंद्रीय पैट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री एस जयपाल रेड्डी ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार
में कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि के बावजूद देष में पैट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी
नही की जाएगी।
कल पानीपत तेल रिफाईनरी परिसर में देष के सबसें बड़े नाफथा क्रैकर प्लांट राष्ट्र को समर्पित
करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए रेड्डी ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि हालॉकि
अतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत प्रति बैटल सौ डॉलर हो चुकी है फिर सरकार का
पैट्रोल एवं डीजल के मूल्यों में वृद्धि करने का कोई इरादा नही है। उन्होंने यह भी कहा कि
इससे इन उत्पादों के सरकारी खुदरा विक्रेताओं को 80 हजार करोड़ रूपए तक का राजस्व
नुकसान होगा। नाफथा क्रैकर प्लांट की स्थापना पर 14 हजार करोड़ खर्च किए गए है।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए मुख्य मंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने तेल उत्पादन बढ़ाने के लिए
और तेल स्त्रोतों की खोज करने पर बल दिया।
.......................................................................................................
कृषि विष्वविद्याालय हिसार में इस महीने की 24 और 25 तारीख को कृषि अधिकारियों की एक
राज्य स्तरीय कार्यषाला होगी। इस कार्यषाला में विष्वविद्याालय के वैज्ञानिकों हिसार कर्मियों
और प्रदेष के कृषि अधिकारी भाग लेंगे। कुलपति डा के एस खोखर इस कार्यषाला का
उद्घाटन करेंगे। कार्यषाला में नई तकनीक के प्रचार प्रसार में आने वाली समस्याओं के बारे
चर्चा की जाएगी और आगामी खरीफ के लिए कृषि तकनीकी उपायों को अंतिम रूप दिया
जाएगा।
.......................................................................................................
अम्बाला सिटी के आस पास के 15 से अधिक गांवों के किसानों ने पंजोखरा में एक आदर्ष
इडस्ट्रियल टॉउनषिप स्थापित करने के लिए भ्ूामि अधिग्रहीत किए जाने के विरोध में कल एस
डी एम कार्यालय के सामने धरना दिया। किसानों ने उनकी उपजाऊ जमीने अधिग्रहीत करने के
खिलाफ सरकार विरोधी नारे लगाए और भूमि अधिग्रहण के लिए जारी नोटस वापिस लेने की
मॉग की।
भारतीय जनता पार्टी के विधायक अनिल विज और इंडियन नैषनल लोकदल के जिलाध्यक्ष
बलविंद्र पूनिया ने धरने पर बैठे किसानों को संबोधित किया और उन्हें अपना पूरा समर्थन देने
का आष्वासन दिया।
.......................................................................................................
इनेलों के प्रधान महासचिव व डबवाली से विधायक डा अजय सिंह चौटाला के नेतत्व में आज
हजारों की संख्या में लोग बाजारों के बीच होते हुए लघु सचिवालय पहुंचे। प्रदर्षनािकरयों ने
सरकार विरोधी नारे लगाए और उपायुक्त को राज्यपाल के नाम दिए ज्ञापन के माध्यम से भूपेंद्र
सिंह हुड्डा सरकार द्वारा किए जा रहे लाखों करोड़ रूपये कथित घोटलों की उचित जांच कर
कार्रवाई की मांग की। अनाज मंडी में आयोजित जनसभा को संबोधत करते हुए श्री चौटाला ने
कहा कि सरकार के मंत्री लगातार घोटालों पर घोटाले करते जा रहे है।
.......................................................................................................
राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ हरियाणा षाखा 18 फरवरी को रविदास जयंती के अवसर पर पानीपत
स्थित बाल भवन में एक समारोह कार्यक्रम को करने कर रही है। संस्था के महासचिव जागे
राम ने बताया कि इस समारोह में दृष्टिहीनों की षिक्षा, रोजगार और पुर्नवास पर विचार किया
जायेगा। उन्होंने बताया कि राज्य में 38 हजार दृष्टिहीन है जिनमें से मात्र 4 हजार षिक्षित है।
.......................................................................................................
ऽ केंद्र सरकार ने बेरोजगारी की समस्या के समाधान के लिए वर्ष 2012 तक पचास करोड़
युवाओं को तकनीकी प्रषिक्षण देने की एक योजना बनाई है।
ऽ केंद्रीय पैट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री एस जयपाल रेड्डी ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय
बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि के बावजूद देष में पैट्रोल और डीजल के दामों
में बढ़ोतरी नही की जाएगी।
ऽ केंद्रीय पैट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री ने पानीपत तेल रिफाईनरी परिसर में नाफथा
क्रैकर प्लांट, राष्ट्र को समर्पित किया ।
ऽ कृषि विष्वविद्याालय हिसार में इस महीने की 24 और 25 तारीख को कृषि अधिकारियों
की एक राज्य स्तरीय कार्यषाला होगी।
केंद्र सरकार ने युवाओं में बेरोजगारी की समस्या के समाधान के लिए वर्ष 2012 तक पचास
करोड़ लोगों को तकनीकी प्रषिक्षण देने की एक योजना बनाई है।
केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डा अष्विनी कुमार ने गुरू जम्मेष्वर विष्ववि़द्यालय
हिसार के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र ने
एक वैज्ञानिक अनुसंधान अकादमी स्थापित करने का फैसला लिया है जिसे डिग्रियॉ प्रदान करने
की भी षक्रियॉ होगी और संसद के इसी बजट सत्र में एक विधेयक पेष किया जाएगा। उन्होंने
कहा कि बढ़ती आबादी की खाद्य जरूरतों की पूर्ति के लिए हमें नई प्रौद्योगिकी एवं अनुसंधान
का उपयोग करना होगा।
प्रदेष के राज्यपाल एवं विष्वविद्याालय के कुलाधिपति जगन्नाथ पहाड़िया ने कहा कि विद्यार्थियों,
अनुसंधान कर्ताओं, षिक्षकों एवं गैर षैक्षणिक कर्मियों के कल्याण के लिए कई कल्याणकारी
योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। डिग्री प्राप्त करने वाले नए स्नातकों को बधाई देते हुए
राज्यपाल ने कहा कि देष का भविष्य उन पर है और उन्हें संकीर्ण विचारों से उपर उठकर
व्यापक दृष्टिकोण अपनाना होगा ताकि वे भारत को विष्व में सर्वक्षेष्ठ राष्ट्र बनाने में अपना
योगदान दे सकें।
इस अवसर पर मुख्य मंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विद्याार्थियों को सलाह दी कि वे खुद में विष्वास
रखे और प्रदेष और देष के तीव्र विकास के लिए कार्य करें। ऊर्जा क्षेत्र की चर्चा करते हुए
उन्होनें कहा कि भारत अमरीका असैन्य परमाणु समझौता ऊर्जा आपूर्ति में काफी मददगार होगा।
उन्हानें यह भी कहा कि भविष्य ज्ञान और षिक्षा पर केंद्रित है और ज्ञान आधारित समाज की
रचना करना समय की जरूरत है।
.......................................................................................................
केंद्रीय पैट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री एस जयपाल रेड्डी ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार
में कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि के बावजूद देष में पैट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी
नही की जाएगी।
कल पानीपत तेल रिफाईनरी परिसर में देष के सबसें बड़े नाफथा क्रैकर प्लांट राष्ट्र को समर्पित
करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए रेड्डी ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि हालॉकि
अतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत प्रति बैटल सौ डॉलर हो चुकी है फिर सरकार का
पैट्रोल एवं डीजल के मूल्यों में वृद्धि करने का कोई इरादा नही है। उन्होंने यह भी कहा कि
इससे इन उत्पादों के सरकारी खुदरा विक्रेताओं को 80 हजार करोड़ रूपए तक का राजस्व
नुकसान होगा। नाफथा क्रैकर प्लांट की स्थापना पर 14 हजार करोड़ खर्च किए गए है।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए मुख्य मंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने तेल उत्पादन बढ़ाने के लिए
और तेल स्त्रोतों की खोज करने पर बल दिया।
.......................................................................................................
कृषि विष्वविद्याालय हिसार में इस महीने की 24 और 25 तारीख को कृषि अधिकारियों की एक
राज्य स्तरीय कार्यषाला होगी। इस कार्यषाला में विष्वविद्याालय के वैज्ञानिकों हिसार कर्मियों
और प्रदेष के कृषि अधिकारी भाग लेंगे। कुलपति डा के एस खोखर इस कार्यषाला का
उद्घाटन करेंगे। कार्यषाला में नई तकनीक के प्रचार प्रसार में आने वाली समस्याओं के बारे
चर्चा की जाएगी और आगामी खरीफ के लिए कृषि तकनीकी उपायों को अंतिम रूप दिया
जाएगा।
.......................................................................................................
अम्बाला सिटी के आस पास के 15 से अधिक गांवों के किसानों ने पंजोखरा में एक आदर्ष
इडस्ट्रियल टॉउनषिप स्थापित करने के लिए भ्ूामि अधिग्रहीत किए जाने के विरोध में कल एस
डी एम कार्यालय के सामने धरना दिया। किसानों ने उनकी उपजाऊ जमीने अधिग्रहीत करने के
खिलाफ सरकार विरोधी नारे लगाए और भूमि अधिग्रहण के लिए जारी नोटस वापिस लेने की
मॉग की।
भारतीय जनता पार्टी के विधायक अनिल विज और इंडियन नैषनल लोकदल के जिलाध्यक्ष
बलविंद्र पूनिया ने धरने पर बैठे किसानों को संबोधित किया और उन्हें अपना पूरा समर्थन देने
का आष्वासन दिया।
.......................................................................................................
इनेलों के प्रधान महासचिव व डबवाली से विधायक डा अजय सिंह चौटाला के नेतत्व में आज
हजारों की संख्या में लोग बाजारों के बीच होते हुए लघु सचिवालय पहुंचे। प्रदर्षनािकरयों ने
सरकार विरोधी नारे लगाए और उपायुक्त को राज्यपाल के नाम दिए ज्ञापन के माध्यम से भूपेंद्र
सिंह हुड्डा सरकार द्वारा किए जा रहे लाखों करोड़ रूपये कथित घोटलों की उचित जांच कर
कार्रवाई की मांग की। अनाज मंडी में आयोजित जनसभा को संबोधत करते हुए श्री चौटाला ने
कहा कि सरकार के मंत्री लगातार घोटालों पर घोटाले करते जा रहे है।
.......................................................................................................
राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ हरियाणा षाखा 18 फरवरी को रविदास जयंती के अवसर पर पानीपत
स्थित बाल भवन में एक समारोह कार्यक्रम को करने कर रही है। संस्था के महासचिव जागे
राम ने बताया कि इस समारोह में दृष्टिहीनों की षिक्षा, रोजगार और पुर्नवास पर विचार किया
जायेगा। उन्होंने बताया कि राज्य में 38 हजार दृष्टिहीन है जिनमें से मात्र 4 हजार षिक्षित है।
.......................................................................................................
No comments:
Post a Comment