Loading

17 February 2011

ग्रामीणांचल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है

सिरसा। ग्रामीणांचल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है जरूरत है तो इसे निखारने की। यह बात हरियाणा कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने गत दिवस गांव नेजिया में कोस्को क्रिकेट प्रतियोगिता में बतौर मुख्यअतिथ कहीं। प्रतियोगिता का शुभारंभ उन्होंने रिबन काटकर तथा मैच की पहली गेंद खेलकर किया। ग्राम पंचायत व युवा क्रिकेट क्लब की ओर से श्री शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्रिकेट का खेल अब इतना लोकप्रिय हो गया है कि गांव की गलियों में बच्चों को खेलते देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट का विश्वकप जल्द ही शुरू होने वाला है। भारत जैसे देश में जहां क्रिकेट को धर्म की तरह पूजा जाता है वहां हर कोई इसका दिवाना है। देश की करोड़ों जनता इस बार उम्मीद जता रही है कि इस बार का विश्वकप हमारा होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने केवल क्रिकेट बल्कि  बाकी सभी खेलों को भी बढ़ावा देने के लिए गांव-गांव में खेल स्टेडियमों का निर्माण करवाया है। इसके अलावा खिलाडिय़ों को पूरा मान सम्मान देते हुए उन्हे पुरस्कृत किया तथा नौकरियां भी प्रदान की हैं। इस दौरान श्री शर्मा ने क्रिकेट प्रतियोगिता अयोजन करने वाले युवा क्रिकेट क्लब को ४१०० रूपये की नकद सहायता राशि भी भेंट की। प्रतियोगिता की विजेता टीम को ४१०० रूपये व उप विजेता टीम को २१०० रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इस मौके पर मा. राजकुमार वर्मा, डॉ. आजाद केलनियां, गांव नेजिया के सरपंच बलवंत गोटवाल, दीलिप सारों, बलवंत नंबरदार, श्री भगवान बुढ़ानिया, लादूराम कालेरा, कृष्ण लौर, कृष्ण सहारण, उग्रसेन कटारिया, भरपूर बुढ़ानिया, राजेंद्र कालेरा, साहिल चौहान सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment