Loading

17 February 2011

शोभायात्रा का आयोजन

सिरसा, 17 फरवरी। भक्तियुगीन धारा के प्रमुख संत श्री गुरू रविदास जी के 635वें जयंती समारोह का सिलसिला शुरू हो गया है। आज सुबह रानियां रोड स्थित रविदास मंदिर से दोपहर 1 बजे भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। प्रदेश कांग्रेस के संगठन सचिव गोविंद कांडा ने इस शोभायात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए गोविंद कांडा ने कहा कि सतगुरू रविदास ने उस समय में जन्म लिया जब समाज में जातिपाति और छूआछूत का बोलबाला था। उन्होंने इन सामाजिक कुरीतियों का विरोध किया और किसी भी दबाव के आगे नहीं झुके। सतगुरू रविदास ने मन चंगा तो कठोती में गंगा का सिद्धांत प्रतिपादित किया और इसे साबित भी करके दिखाया। वास्तव में वे सदाचार और रामराज के हिमायती थे और ऐसा बेगमपुरा बसाना चाहते थे जिसमें कोई दुखी न हो। सतगुरू रविदास ने कहा भी था कि वे ऐसा राज चाहते हैंं जिसमें छोटे बड़े सब समान समझे जाएंं और सभी को भोजन मिलेे। गोविंद कांडा ने कहा कि आज बदलते सामाजिक परिवेश और अशांति भरे वातावरण में सतगुरू रविदास के संदेश और भी प्रासंगिक हो जाते हैं। आज निकाली गई शोभायात्रा विभिन्न बाजारों से होते हुए शाम को वापस रविदास मंदिर में पहुंची। शोभायात्रा में शामिल लोगों की श्रद्धा एवं उत्साह देखते ही बनता था। बैंड बाजों की धुन, ढ़ोल की थाप, शहनाई की गूंज और फनीरी वादन ने माहौल को भक्तिरस से सराबोर कर दिया। रास्ते भर युवक नाचते गाते हुए चलते रहे वहीं विभिन्न भजन मंडलियों ने सतगुरू रविदास के भजन प्रस्तुत किए। रास्तेभर में आतिशबाजी, लाठी और गतका के प्रदर्शनों से सभी मुंह में उंगली दबाकर देखते रहे। इस शोभायात्रा का शहर में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया और रास्ते में कई जगह जलपान व प्रसाद का वितरण भी किया गया। शोभायात्रा में गुरू रविदास के संदेश को प्रसारित करती झांकियां, डॉ. भीमराव अंबेडकर के संदेश, सदगुरू कबीर, वाल्मीकि, महात्मा ज्योतिबा फूले, मीराबाई और रामास्वामी पेरियार की झांकियां भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई थीं। इसी प्रकार रानियां रोड स्थित भाखड़ा कॉटन मिल के गुरू रविदास मंदिर से भी गुरू रविदास की भव्य झांकियां निकाली गईं। इस शोभायात्रा को सिरसा के सांसद डॉ. अशोक तंवर ने झंडी दिखाकर रवाना किया। डॉ. तंवर ने इस अवसर पर मंदिर की आधारशिला भी रखी और झांकी में भी बाजारों में पैदल साथ-साथ चले। शाम को भव्य आतिशबाजी और ढ़ोल नगाड़ों का प्रदर्शन हुआ। आज रात को सतगुरू रविदास मंदिर में सारी रात का जागरण होगा जिसमें प्रख्यात पंजाबी गायक दीदार सफरी अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे और गुरू रविदास की महिमा का गुणगान करेंगे। कल रानियां रोड स्थित गुरू रविदास मंदिर में मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें सांसद अशोक तंवर मुख्यातिथि होंगे जबकि अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त पंकज चौधरी करेंगी।

No comments:

Post a Comment