समाचार:-
- आल इंडिया अन्ना डी एम के पार्टी की महासचिव शशिकला का पार्टी विधायक दल की नेता चुने जाने के बाद तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनना तय।
- वरिष्ठ भाजपा नेता श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा-विमुद्रीकरण के बाद जब्त की गई धन राशि का इस्तेमाल युवाओं के लाभ के लिए किया जाएगा। कांग्रेस उपाध्याक्ष राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव ने कहा-वे युवाओं और किसानों के लिए काम करेंगे।
- उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर।
- अफगानिस्तान में काबुल और देश के अन्य भागों में हिमस्खलन के कारण 54 लोगों के मारे जाने की आशंका। प्रमुख राजमार्ग बंद किए गए।
- केन्द्र सरकार ने खसरा और रुबेला से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान की शुरूआत की। 40 करोड़ से अधिक बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य।
- अमरीका की फेडरल अपीली अदालत ने संघीय न्यायाधीश द्वारा कुछ देशों के नागरिकों की अमरीका यात्रा पर लगाया गया प्रतिबंध हटाने का ट्रम्प प्रशासन का अनुरोध नामंजूर किया।
- भारत ने डेविस कप टेनिस, एशिया ओशियानिया ग्रुप वन के पहले राउंड में न्यूजीलैंड पर4-1 की जीत दर्ज कर दूसरे दौर में।
------------------------------
तमिलनाडु में ऑल इंडिया अन्ना डीएमके पार्टी की महासचिव वी के शशिकला को पार्टी विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। इसके साथ ही उनका राज्य की मुख्यमंत्री बनना तय हो गया है। वे जानकी रामचंद्रन और जे जयललिता के बाद राज्य की तीसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी।
सुश्री शशिकला को चेन्नई में पार्टी मुख्यालय में हुई विधायकों की बैठक में सर्वसम्मति से नेता चुना गया। उनके नाम का प्रस्ताव मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने किया। पार्टी सूत्रों के अनुसार वी.के. शशिकला बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकती हैं। श्री पन्नीरसेल्वम को नए मंत्रिमंडल में उप मुख्यमंत्री का पद दिया जा सकता है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि सुश्री शशिकला के समर्थक उनके पार्टी की कमान संभालने के बाद से ही उन्हें मुख्यमंत्री बनाये जाने की मांग कर रहे थे।
सुश्री शशिकला के समर्थक लगातार कह रहे थे कि सत्ता के दो केन्द्र, एक पार्टी के स्तर पर एक सरकार के स्तर पर उचित नहीं होंगे। और उनमें तालमेल भी नहीं बन पाएगा। सुश्री शशिकला ने अपने भाषण में आज कहा कि स्वर्गीय जयललिता के निधन के बाद पन्नीर सेल्वम पहले व्यक्ति थे जिन्होंने कहा था कि वो पार्टी की महासचिव व मुख्यमंत्री पद संभालें। शशिकला ने दावा किया कि पार्टी कार्यकर्ताओं की मांग का सम्मान करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री बनना स्वीकार किया है। चेन्नई से जयसिंह की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से शिव प्रकाश मिश्र
इस बीच, राज्य के प्रमुख विपक्षी दल डीएमके पार्टी नेता एम के स्टॉलिन ने कहा कि शशिकला कभी भी जनता के साथ नहीं जुड़ पाएंगी, क्योंकि उन्हें जनता ने नहीं चुना है।
------------------------------
उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है सभी राजनीतिक दलों के बडे नेता चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 11 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। मेरठ के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलीगढ़ में आज एक जनसभा को संबोधित किया।
उन्होंने आरोप लगाया कि नोट बंदी से भ्रष्ट लोगों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, इसलिए वे उन्हें मात देने के लिए लामबंद हो गए हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा खासतौर से महिलाओं, छोटे कारोबारियों और किसानों के लिए संघर्ष कर रही है, जिनकी हालत उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा खराब है। नोटबंदी का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार नोटबंदी की वजह से जब्त किए गए पैसों को युवाओं की बेहतरी के लिए इस्तेमाल करना चाहती है।
जब से आपने मुझे केन्द्र में बिठाया है, एक के बाद एक कदम उठाये हैं। ये राजनीतिक दल तो पहले भी थे, 14 के चुनाव में भी थे, लेकिन इन सभी राजनैतिक दलों का गुस्सा अभी जितना नजर आता है पहले कभी इतना गुस्सा नजर आता था, मोदी पर इतना गुस्सा करते थे, ये मिलजुलकरके रोज नया फतवा निकालते हैं, कारण क्या है मालूम है मैं ऐसे स्क्रू टाइट कर रहा हूं, ऐसे स्क्रू टाइट कर रहा हूं।
राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्धिकी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित कई बड़े नेता चुनाव रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। भाजपा अध्यक्ष ने आज शामली जिले में चुनाव रैली को संबोधित करते हुए कैराना से लोगों के पलायन का मुद्दा उठाया और समाजवादी पार्टी तथा कांग्रेस गठबंधन की आलोचना की।
कानपुर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने संयुक्त रूप से एक रैली को संबोधित किया। कानपुर नगर के जी आई सी ग्राउंड में एक जनसभा में अखिलेश यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने अभी तक कोई बड़ा काम नहीं किया है।
नौजवान सब लोग हमेशा साईकिल चलाते रहते हैं, और अब तो कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस का हाथ भी आपके हैंडल पर है तो सोचो साईकिल की रफ्तार क्या होगी।
बाद में एक बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हम मिलकर युवाओं और किसानों के लिए काम करेंगे।
किसान के दिल में जो दर्द है, युवाओं के दिल के अंदर जो है, महिलाओं के अंदर जो दर्द है उनके लिए यह सरकार बनेगी।
श्री राहुल गांधी ने स्कैम टिप्पणी पर प्रधानमंत्री को निशाना बनाते हुए उन्होंने कहा कि गलत लोगों को हमेशा हर चीज गलत ही दिखाई देती है। इससे पहले उन्होंने सहारनपुर जिले के गान्गोह में भी एक रैली को संबोधित किया। रैली में उन्होंने रोजगार से जुड़े मुद्दे उठाये और कहा कि मेक इन इंडिया कार्यक्रम तभी सफल माना जाएगा जब उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा। उत्तर प्रदेश की राजनीतिक गतिविधियों पर हमारे संवाददाता की
अलीगढ़ के विश्व प्रसिद्ध ताला उद्योग की बदहाली का जिक्र करते हुए श्री मोदी ने कहा इसके लिए प्रदेश सरकार की गलत नीतियां और बिजली की बेहद कमी जिम्मेदार है, वहीं आज कानपुर में अखिलेश यादव के साथ फिर से मंच साझा करने पहुंचे राहुल गांधी ने नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाया कि वो चुनावों के बाद उत्तरप्रदेश को ऐसे भूल जाएंगे जैसे बिहार के चुनावों के बाद उसे भूल गये। इस बीच, बहुजन समाजवादी पार्टी ने सपा-कांग्रेस गठजोड़, भाजपा दोनों पर दलित और गरीब विरोधी होने का आरोप लगाया। मिराजुद्दीन आकाशवाणी समाचार लखनऊ
------------------------------
उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई ने राज्य में कांग्रेस नेताओं द्वारा युवाओं को रोजगार कार्ड बांटे जाने के लिए उन पर एफ आई आर दर्ज करने की मांग की है। राज्य के भाजपा प्रवक्ता देवेन्द्र भसीन ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने भाजपा की शिकायत पर इस सिलसिले में कांग्रेस को नोटिस जारी कर दिया है, इसके बावजूद कांग्रेस नेता विभिन्न स्थानों पर रोजगार कार्ड बांट रहे हैं।
इस बीच, राज्य में 15 फरवरी की चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही चुनाव प्रचार तेज होता जा रहा है। हमारे संवाददाता ने बताया कि आज वहां सभी दलों के दिग्गज नेताओं ने रैलियों को संबोधित किया और एक-दूसरे पर आरोप लगाए।
हरिद्वार में वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार राज्य में सभी मोर्चों पर नाकाम रही है। कांग्रेस नेता हरीश रावत ने हरिद्वार रोड शो में हिस्सा लिया, बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्षा मायावती ने सितारगंज में कहा उत्तराखंड में भ्रष्टाचार चरम पर है और समाज का हर वर्ग कांग्रेस सरकार की नीतियों से नाखुश है। शिशु शर्मा सांतल आकाशवाणी समाचार, देहरादून
------------------------------
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज बेंगलूरू में खसरा और रूबेला टीकाकरण अभियान की शुरूआत की। केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने इसका शुभारंभ किया। हमारे संवाददाता ने बताया है कि यह अभियान कर्नाटक, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, गोवा और लक्षद्वीप से शुरू होगा जिसमें लगभग तीन करोड़ साठ लाख बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा।
इस अभियान का लक्ष्य देशभर के लगभग 41 करोड़ बच्चे हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा अभियान है। नौ महीने से लेकर 15 साल तक के बच्चों को खसरा का टीका सभी राज्यों में मुफ्त दिया जायेगा। खसरे का टीका अभी टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत दिया जाता है। रूबेला टीका इसमें नया जोड़ा गया है। खसरा एक घातक बीमारी है जो बच्चों की मौत का प्रमुख कारण होती है। इस रोग से 2015 में देश में पांच साल से कम उम्र के लगभग 49 हजार बच्चों की मौत हुई थी। हालांकि रूबेला संक्रमण से गर्भवती महिलाएं भी गंभीर रूप से प्रभावित होती हैं। समाचार कक्ष से नवीन सक्सेना
------------------------------
भुवनेश्वर में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो की विशेष अदालत ने चिटफंड घोटाला मामले में ग्रीन रे इंटरनेशनल कंपनी के प्रबंध निदेशक मीर शहीरूद्दीन को आज छह दिन की रिमांड पर भेज दिया है। शहीरूद्दीन को दो दिन पहले कोलकाता हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए भुवनेश्वर लाया गया था। कंपनी पर आरोप है कि उसने ओडिसा में करीब डेढ़ लाख लोगों का पांच सौ करोड़ रूपया हड़पा है। इसके अलावा कंपनी ने छत्तीसगढ़ में भी लोगों से दो सौ करोड़ रूपये इकट्ठा किए थे।
------------------------------
तमिलनाडु में मदुरै के पास अवनियापुरम में आज आयोजित सांडों को काबू करने के खेल जल्लिकट्ट में तीस से अधिक लोग घायल हो गये हैं। खेल स्थल पर लगाए गये स्वास्थ्य शिविर में सभी घायलों का इलाज चल रहा है।
------------------------------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि समय-समय पर देश में जन्में कई महान संतों ने सामाजिक बुराइयों को खत्म करने और लोगों को मोक्ष का मार्ग दिखाने का महान कार्य किया। श्री मोदी ने जगत गुरू माधवाचार्य के सातवें शताब्दी समारोह के अवसर पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भक्ति आंदोलन के समय देश के संत-महात्माओं ने जाति प्रथा और अस्पृश्यता जैसी सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने के लिए मिलकर काम किया और लोगों को इसके प्रति जागरूक बनाया।
हमारे संतों ने पूरे समाज को जात से जगत की ओर, स्वर्ण से समस्त की ओर, अहम से व्यम की ओर, जीव से शिव की ओर, जीवात्मा से परमात्मा की ओर जाने के लिए प्रेरित किया।
------------------------------
अफगानिस्तान में तीन दिनों से हो रही भारी बर्फबारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 54 हो गई है। बचाव दल ने दूरदराज के इलाकों में सड़कों पर से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है।
प्राकृतिक आपदा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि हिमस्ख्ालन की वजह से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गये और मध्य तथा उत्तर पूर्वी प्रांतों में सड़कों पर आवाजाही पूरी तरह से ठप्प हो गयी है।
------------------------------
अमरीका की एक संघीय अपीली अदालत ने ट्रंप प्रशासन के उस आग्रह को ठुकरा दिया जिसमें मांग की गई थी कि सात मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों पर यात्रा प्रतिबंध लगाने के उसके फैसले पर लगाई गयी अस्थाई रोक को तत्काल हटाया जाए।
अपीली अदालत के इस फैसले के बाद ट्रंप प्रशासन द्वारा जारी यात्रा प्रतिबंध का आदेश तब तक स्थगित रहेगा, जब तक इस पर पूरी सुनवाई नहीं हो जाती। अपीली अदालत ने इस बारे में अमरीकी सरकार से सोमवार तक और दलील पेश करने को कहा है।
------------------------------
भारत ने डेविस कप टेनिस एशिया-ओसेनिया ग्रुप वन के पहले दौर में न्यूजीलैंड पर 4-1 की जीत दर्ज कर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। पुणे में पहले रिवर्स सिंगल्स में रामकुमार रामनाथन ने फिन टियर्नी को हराकर भारत को तीन एक की अजेय बढ़त दिला दी। दूसरे रिवर्स सिंगल्स में युकी भांबरी ने जोस स्टेथम को 7-5, 3-6, 6-4 से हराया।
उधर, हांगकांग में भारत ने एशियाई जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप में लड़कों की टीम वर्ग का खिताब जीत लिया है।
------------------------------
जम्मू कश्मीर में फिर बारिश और बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हुआ है। कल शाम से आज सुबह तक पूरे कश्मीर क्षेत्र में भारी बर्फबारी हुई। भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने से जम्मू प्रांत में डोडा-बटोटे रोड़ यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।
------------------------------
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग से कल प्रसारित होने वाले साप्ताहिक कार्यक्रम पब्लिक स्पीक का विषय है : केन्द्रीय बजट 2017-18 आम लोगों के हित में।
यह कार्यक्रम एफ एम गोल्ड चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment