डिग्गी में गिरी दो गाय और एक बछड़ा
ग्रामीणों ने रस्से की सहायता से तीनों को सकुशल निकाला
ओढ़ां
स्थानीय पुरानी मंडी रोड पर स्थित मुख्य जलघर में आज सुबह दो गाय और एक बछड़ा डिग्गी में गिर गए जिन्हें ग्रामीणों ने काफी मेहनत करते हुए रस्से की सहायता से सकुशल बाहर निकाल लिया।
दोनों गाय और बछड़े को बाहर निकालने वाले मौके पर मौजूद ग्रामीणों पप्पू गोदारा, मेवा सिंह, पंकज कुमार, फतेह सिंह, प्रवीण कुमार, पवनदीप, कुलवंत सिंह, बिटू सिंह, गोरा सिंह और नीटू सिंह आदि ने बताया कि वे काफी मेहनत के बाद रस्सों की सहायता से दोनों गाय और बछड़े को डिग्गी से सही सलामत बाहर निकालने में सफल हो सके। ग्रामीणों ने बताया कि जलघर के पिछवाड़े बस स्टेंड से माता हरकी देवी कॉलेज रोड पर शनिदेव मंदिर के निकट जलघर की चारदीवारी काफी नीची है। जिसके कारण दो गाय और एक बछड़ा जब दीवार फांदकर जलघर में कूदे तो दीवार के साथ बनी डिग्गी में जा गिरे क्योंकि डिग्गी की चारदीवारी भी नीची है। तथा कूदते डिग्गी में जा गिरे। उन्होंने कहा कि इस ओर की चारदीवारी तथा डिग्गियों की चारदीवारी को ऊंचा किया जाना चाहिये। सरपंच लखबीर कौर ने बताया कि जलघर की चारदीवारी को ऊंचा करने हेतु प्रस्ताव पास करके भेजा हुआ है तथा ग्रांट आते ही चारदीवारी को ऊंचा कर दिया जायेगा।
No comments:
Post a Comment