Loading

03 April 2011

समाचार News (1) 03.04.2011

मुख्य समाचार :-
  • भारत, श्रीलंका को छह विकेट से हराकर २८ साल बाद फिर बना क्रिकेट विश्वकप विजेता।
  • कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी मैन ऑफ द मैच और युवराज सिंह मैन ऑफ द सीरीज बने।
  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को एक-एक करोड़ रूपये का पुरस्कार देने की घोषणा।
  • टू जी स्पैक्ट्रम मामले में पूर्व दूर संचार मंत्री ए राजा और आठ अन्य के खिलाफ सीबीआई का पहला आरोप पत्र दायर।
  • बांग्लादेश में २००९ के विद्रोह में शामिल उनसठ सीमा रक्षकों को छह वर्ष के कठोर कारावास की सजा।
  • जापान में भूकम्प प्रभावित फुकुशिमा परमाणु बिजली संयंत्र से समुद्र में जा रहे पानी में अधिक स्तर का रेडियोधर्मी रिसाव पाया गया।
-----
  २८ साल बाद भारतीय टीम ने मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को छह विकेट से हराते हुए आईसीसी क्रिकेट का विश्वकप जीतकर इतिहास रच दिया। हमारे संवाददाता के अनुसार १९८३ में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को हराकर विश्वकप जीता था।

  उस दिन भी शनिवार था जब २५ जून १९८३ को कपिल देव के जांबाजों ने क्लाइब लायड एण्ड कंपनी को हराकर लार्ड्स में इतिहास रचा था। धोनी के धुरंधरों ने फिर से शनिवार का दिन भारतीयों के लिये यादगार बना दिया।
 भारत ने नया रिकार्ड भी बनाया। वह अपनी सरजमीं पर फाइनल जीतने वाला पहला देश बन गया है। टॉस की असमंजस भरी शुरूआत के बाद श्रीलंका ने जयवर्धने की शतकीय पारी की बदौलत छह विकेट पर २७४ रन बनाए। कुमार संगाकरा ने ४८ दिलशान ने ३३ और कुलसेखरा ने ३२ रन जोड़े। जयवर्धने टूर्नामेंट के शुरूआती और आखिरी मैच में शतक लगाने का कारनामा भी अंजाम दिया। वीरेंद्र सहवाग के पारी के दूसरी ही गेंद और ३१ के योग पर तेंदुलकर का विकेट गिरने के बाद भारत की लड़खड़ाती पारी को  गौतम गंभीर ने ९७ और कप्तान धोनी ने नाबाद ९१ रन बनाते हुए संभाला और १० गेंदें शेष रहते टीम को विजय द्वार तक पहुंचाया। धोनी मैन ऑफ द मैच और युवराज मैन ऑफ टूर्नामेंट बने।
 भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि इस खिताबी जीत में पूरी टीम का योगदान है।

पिछले एक महीने हमने सचमुच अच्छा प्रदर्शन किया है, मैदान पर काफी समय बिताया है। यही एक लक्ष्य था, जिसे हम पाना चाहते थे और इस काम में हम में से एक व्यक्ति ने सौ फीसदी योगदान किया है।
 मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे युवराज सिंह ने अपनी खुशी को कुछ इन शब्दों में बयां किया।

 विश्वकप जीतने का हमारा सफर अभूतपूर्व रहा। अब हम विश्व विजेता बन गए हैं। हमने सचिन के सपने को साकार कर दिखाया। सचिन और पूरे देश के लिए हम खिताब जीतना चाहते थे।
 सचिन तेंदुलकर ने इसे कभी न भूलने वाला क्षण बताया।

विश्वकप जीतना सबसे ज्यादा खुशी की बात होती है और मै इसे महसूस कर रहा हूं। यह मेरी जिंदगी का सबसे गौरवपूर्ण क्षण है।
-----
 राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने विश्व कप जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है। कप्तान धोनी को संदेश में राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने कहा है कि सफलता का मार्ग लम्बा और मुश्किल रहा और हर कदम पर भारतीय टीम को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा। राष्ट्रपति ने आज मुंबई में राजभवन में भारतीय क्रिकेट टीम को चाय के लिए आमंत्रित किया है।
 प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि टीम ने दुनिया को दिखा दिया है कि भारत क्रिकेट में शीर्ष पर है।
 यू पी ए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि भारतीय टीम की जीत सुनहरे अक्षरों में दर्ज की जायेगी।
 लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति और कड़ी मेहनत करके भारत ने विश्व कप का खिताब जीता है। लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि क्रिकेट टीम ने देश का गौरव बढ़ाया है।
  भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने इस जीत को देश के लिए अद्भुत अवसर करार दिया।
 वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा कि वे बहुत खुश हैं कि भारत एक बार फिर से विश्व चैम्पियन बन गया है।
 पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी ने भारतीय क्रिकेट टीम की जीत पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बधाई दी ।
-----
 भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने विश्व कप खिताब जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्यों के लिए एक-एक करोड़ रुपये के पुरस्कार की घोषणा की है। टीम के कोच गैरी क्रर्स्टन और सहयोगी सदस्यों को पुरस्कार के रूप में ५०-५० लाख रुपये दिए जाएंगे जबकि चयनकर्ताओं को २५-२५ लाख रुपये मिलेंगे।
-----
 असम में पूर्व उग्रवादियों को चुनाव प्रक्रिया में शामिल होने को प्रेरित किया जा रहा है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि निर्वाचन आयोग ने इस बारे में पहले ही आवश्यक निर्देश लागू कर दिए हैं।

 केंद्र सरकार से मशविरे के बाद राज्य चुनाव आयोग ने निर्देश दिए हैं कि पूर्व उग्रवादी जो फिलहाल शांति कैंपों में हैं और जिनके नाम मतदाता सूची में है, डाक के जरिए अपना मतदान कर सकते हैं। इसके लिए आयोग ने चुनाव अधिकारी नियुक्त किए हैं। जिनकी जिम्मेदारी उन्हें जरूरी फार्म उपलब्ध कराना तथा मतदान के बाद संबंधित विधानसभा क्षेत्र की मतदान पेटिका में जमा कराना भी है। इन अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करना है कि मतगणना के पहले ही ये मतदान पत्र संबंधित अधिकारियों तक पहुंच जाए।
----
 असम में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान कल होगा। इस चरण में ६२ निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे।
 उधर, पश्चिम बंगाल में प्रचार जोरों पर है। दूसरे चरण के चुनाव के लिये अब तक ३८ पर्चे नामांकन पत्र भरे गये हैं। पर्चे भरने की अंतिम तारीख छह अप्रैल है। पहले चरण के चुनाव में उत्तरी बंगाल में छह जिलों में विधानसभा की ५४ सीटों के लिये कुल ४०१ नामांकन भरे गये हैं। तीसरे चरण के चुनाव के लिये कल अधिसूचना जारी की गई।
 तमिलनाडु में, बढ़ती गर्मी के बीच, चुनाव प्रचार भी जोर पकड़ रहा है। डीएमके अध्यक्ष एम करूणानिधि और ऑल इंडिया अन्ना डीएमके प्रमुख जयललिता प्रचार में जुटे हुए हैं।
 उधर, केरल में दूसरे चरण का प्रचार अभियान तेज हो गया है। कांग्रेस नेता और केन्द्रीय नागरिक उडड्यन मंत्री वायलार रवि आज तिरूवनंतपुरम में चुनावी सभा करेंगे।
 -----
 २-जी स्पैक्ट्रम मामले में सीबीआई ने पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा के साथ-साथ तीन निजी कंपनियों और आठ अन्य लोगों के खिलाफ पहला आरोप-पत्र दायर किया है। नई दिल्ली में सीबीआई प्रवक्ता धारिणी मिश्र ने बताया कि इन लोगों पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत  धोखाधड़ी, षडयंत्र और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि टू-जी स्पैक्ट्रम के आवंटन और लाइसेन्स जारी करने की जांच में सीबीआई ने कई अनियमितताएं पायी हैं।  अस्सी हजार पृष्ठ के  आरोपपत्र में सीबीआई ने बताया है कि २ -जी स्पैक्ट्रम आवंटन में सरकारी खजाने को ३० हजार ९८० करोड़ रूपये का नुकसान हुआ है।  आरोप पत्र में १२५ गवाहों और ६५४ दस्तावेजों का उल्लेख है।

सीबीआई ने दिल्ली की एक अदालत में ८० हजार से अधिक पृष्ठों की चार्जशीट जिसमें पूर्व टेलीकॉम मंत्री ए० राजा सहित पूर्व टेलीकॉम सचिव सिद्धार्थ विहुरिया का नाम भी शामिल है। सीबीआई ने भारतीय दंड संहिता और भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत रिलायंस टेलीकॉम यूनिटेक वायलेस और स्वेन टेलीफोन कम्पनियों के नाम भी इस चॉर्जशीट में दाखिल किये हैं। ए० राजा उनके निजी सचिव आर के चंदोलिया, सिद्धार्थ विहुरिया और स्वेन टेलीकॉम के शाहिद उस्मान बलवा पर धोखाधड़ी हेराफेरी और भ्रष्टाचार के तहत मामला दर्ज किया गया है।
-----
 जापान में भूकंप से क्षतिग्रस्त हुए फुकुशिमा परमाणु बिजली संयंत्र के  जल भंडारण स्थल में आई दरार से समुद्र में जा रहे पानी में ऊंचे स्तर का रेडियोधर्मी रिसाव पाया गया है। टोकियो इलेक्ट्रिक पॉवर कंपनी - टेप्को के सूत्रों ने बताया कि फुकुशिमा संयंत्र के दूसरे रिएक्टर की दीवार में १२ इंच की दरार का पता चला है जिससे ऊंचे स्तर के विकिरण से प्रभावित जल समुद्र में रिस रहा है। कंपनी के अधिकारी ने बताया कि इससे पता चला है कि परमाणु बिजली संयंत्र के निकट समुद्र के जल में विकिरण का स्तर बढ़ रहा है। टेप्को ने विकिरण से प्रभावित जल का रिसाव रोकने के लिए पानी के भंडारण स्थल की दरार को कंक्रीट से भरना शुरु कर दिया हैं। दूसरे रिएक्टर के टरबाइन परिसर के बेसमेंट में मौजूद पानी में विकिरण का स्तर सामान्य से लगभग एक लाख गुना अधिक पाया गया है।
-----
 बंगलादेश में फरवरी २००९ के विद्रोह के सिलसिले में कल ख्ुालना सेक्टर मुख्यालय के बंगलादेश बार्डर गार्ड्‌स के ५९ जवानों को अलग-अलग अवधि के लिए कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है। बांग्लादेश बार्डर गार्ड्‌स के राजशाही सेक्टर के कमाण्डर कर्नल एहिया आजम खान की अगुआई में एक विशेष अदालत ने इन जवानों को चार महीने से छह साल तक की सजा सुनाई।
-----
 अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पवित्र कुरान जलाये जाने की घटना की तीखी निन्दा की है। कल अमरीकी राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान जारी करके कहा कि कुरान समेत किसी भी पवित्र ग्रन्थ का अपमान करना बर्दाश्त से बाहर है और कट्टरता का सबूत है।
 अमरीका में पवित्र कुरान जलाये जाने के बाद अफगानिस्तान में शुरू हुए प्रदर्शन और तेज हो गये हैं। कल देश के कई इलाकों में प्रदर्शन हुए। तालिबान के गढ़ माने जाने वाले कंधार में भी उग्र प्रदर्शन हुए। कल हुए इन प्रदर्शनों के दौरान दस लोगों की मौत हो गयी। शुक्रवार को भी अफगानिस्तान के मजारे-शरीफ में ऐसे ही प्रदर्शन हुए थे जिनमें संयुक्त राष्ट्र के सात कर्मचारियों की मौत हो गयी थी।
------
 संयुक्त अरब अमीरात के विशेष सुरक्षा बलों ने अरब सागर में समुद्री लुटेरों द्वारा अपहृत एक जहाज को मुक्त करा लिया है। खबरों के अनुसार  मालवाहक जहाज एम वी अरिलाह-एक पर वायुसेना की मदद से धावा बोले जाने के बाद अपहरणकर्ताओं ने आत्मसमर्पण किया। लुटेरों ने यह जहाज शुक्रवार को उस समय अपहृत कर लिया था, जब वह ऑस्ट्रेलिया से संयुक्त अरब अमीरात जा रहा था। जहाज की मालिक अबू धाबी नेशनल ऑयल कम्पनी की सहयोगी इकाई के अनुसार चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं।
------
 लीबिया में प्रमुख तेल उत्पादक शहर ब्रेगा के निकट नैटो हवाई हमलों में कल कम से कम १३ विद्रोही मारे गए। खबरों में बताया गया है कि ब्रेगा के निकट अग्रिम ठिकाने पर लौट रहे विद्रोहियों के काफिले ने विमानभेदी  तोप पर हमला किया। गठबंधन सेनाओं के लड़ाकू विमानों ने इसे गद्दाफी के वफादार सैनिकों द्वारा हमला समझते हुए विद्रोहियों के वाहनों पर कार्रवाई की जिसमें १३ लोग मारे गए।
 इस बीच, खबरों में कहा गया है कि विद्रोहियों ने ब्रेगा में गदफी के सैनिकों को खदेड़ने का दावा किया है।
------
समाचार पत्रों से
 २८ वर्ष बाद भारत द्वारा आई सी सी क्रिकेट विश्व कप जीतने की खबरें और भारतीय टीम के सदस्यों के हाथों में विश्व कप ट्राफी के साथ उनके चेहरे की खुशी का चित्र आज हिंदी और अंग्रेजी के सभी अखबारों में लगभग पूरे प्रथम पृष्ठ पर छाया हुआ है। अलग अलग समाचार पत्रों ने इस ऐतिहासिक क्षण को अलग अलग रोमांचक शीर्षक दिए हैं। दैनिक भास्कर ने लिखा है - आसमां पर लिख दिया भारत। राष्ट्रीय सहारा ने लिखा - हम हैं चैम्पियन। अमर उजाला के अनुसार - हम हैं शहंशाह। दैनिक जागरण का शीर्षक है - हम सब का सपना हुआ पूरा। पंजाब केसरी का कहना है - जीत ली दुनिया। जनसत्ता का शीर्षक है - कप जीता, जग जीता। नई दुनिया ने शीर्षक दिया है - विजयी विश्व तिरंगा। राजस्थान पत्रिका ने लिखा है - जोश की जीत। हिन्दुस्तान का शीर्षक है - जीत लिया जग सारा। नवभारत टाइम्स लिखता है - १२१ करोड़ की जीत और देशबंधु ने शीर्षक दिया है - ढह गई लंका, बज गया डंका। कुछ अखबारों ने इसी के साथ विश्व कप जीतने पर मायानगरी मुंबई समेत समूचे देश में जश्न जैसा माहौल होने और आतिशबाजी की खबरें भी दी हैं। अमर उजाला ने   लिखा है - तीन दिन में देशवासियों ने मनाई दो बार दीवाली। समाचार पत्र देशबंधु ने राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यू पी ए अध्यक्ष सोनिया गांधी की क्रिकेट टीम को बधाई की खबर भी मुखपृष्ठ पर दी है।
 सी बी आई द्वारा टू जी स्पैक्ट्रम घोटाला मामले में ८० हजार पृष्ठ का आरोप पत्र दाखिल करने के समाचार को जनसत्ता, राजस्थान पत्रिका, दैनिक ट्रिब्यून, दैनिक जागरण और वीर अर्जुन ने पहले पन्ने पर जगह दी है।
 महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के खिलाफ पेड न्यूज मामले की सुनवाई चुनाव आयोग द्वारा करने का समाचार जनसत्ता ने तथा गोवा के शिक्षा मंत्री मॉनसरेट को करोड़ों रूपये के डॉलर के साथ मुंबई हवाई अड्डे पर हिरासत में लेने को राजस्थान पत्रिका, दैनिक जागरण और दैनिक ट्रिब्यून ने पहले पन्ने पर ही छापा है।
 शिक्षा का अधिकार कानून के एक साल पूरा होने पर मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल द्वारा रिपोर्ट कार्ड जारी करने को दैनिक जागरण ने अपने पहले पन्ने पर ही जगह दी है।
 वायदा कारोबार से महंगाई नहीं बढ़ने के वायदा बाजार आयोग के अध्यक्ष के वक्तव्य को पंजाब केसरी ने अपने व्यापार पृष्ठ पर दिया है। पत्र ने इसी के साथ संकर चावल किस्मों को लोकप्रिय बनाने के केन्द्र द्वारा राज्यों की मदद लेने की खबर भी है।
 दैनिक ट्रिब्यून ने विश्व कप पर 'ताऊ बोल्या' कॉटून दिया है। पत्र ने लिखा है - 'वर्ल्ड कप हो चै एशिया कप, सियासी खिलाडियां की ट्वेंटी-ट्वेंटी तो सालभर न्यूं ऐ चालैगी।'
------
THE HEADLINES
  • India lift the ICC World Cup after 28 years beating Sri Lanka by 6 wickets.
  • Skipper M S Dhoni declared Man of the Match while Yuvraj Singh adjudged Player of the Tournament.
  • BCCI announces cash reward of one crore rupees for each player of the Indian team.
  • CBI files its first chargesheet in the 2G spectrum case against former Telecom Minister A Raja and eight others.
  • In Bangladesh, 59 border guards sentenced to six years rigorous imprisonment for involvement in the 2009 mutiny.
  • Highly radioactive water found seeping into sea from quake hit Fukushima nuclear power plant in Japan.
[]><><><[]
India ed a glorious new chapter in their cricketing history last night by regaining the coveted Cricket World Cup after 28 years. In a nerve-wrecking summit clash of the 2011 edition of the ICC Cricket World Cup tournament at the Wankhede Stadium in Mumbai, they beat Sri Lanka by an emphatic margin of six wickets.  With the victory, India also became the first nation to win the World Cup on home soil.  India's maiden World Cup triumph came in 1983, when they beat the West Indies in the final at Lord's in a sixty over a side match.
This indeed was an epic battle that India fought to the hilt last night and deserved every inch to win the ultimate prize in cricket. The individual talent bloomed in Mumbai to highlight a terrific team spirit that was the key to the successful tight rope walk in the desperate chase of a big Srilankan total in difficult circumstances. Malinga took the wind out of Indian sail when he got Sehwag LBW in the very second ball of the innings with no score and then getting Sachin caught behind in his 4th over as India staggered with a total of just 31 runs. And the real character and grit surfaced then from the talented youngsters of the Indian outfit, as Gambhir and Kohli partnered to get 83 invaluable runs for the 3rd wicket, followed by skipper Dhoni and Gambhir raking up 119 runs for the 4th. Gambhir got bowled playing a mindless shot just 3 runs short of his century. But it was doubtless a typically brave innings from the Indian captain, who promoted himself up the order ahead of Yuvraj Singh and shouldered the responsibility at a critical juncture when the big run chase still looked so very difficult. Ultimately named the Man of the Match, Dhoni remained not out in his judiciously patient innings of 91. And as he dramatically hit a sixer to earn India the last winning runs, the entire nation burst into a frenzy of joy to celebrate the unforgettable occasion for the full span of the night with the tricolour being waved, with crackers going off, drums and trumpets leading the dancing and cheering fans into processions, motorcades and jubilant bikers echoing the streets with patriotic slogans, children coming out in the open holding hands with the elderly - making it a veritable collage of the spirit of India that binds the billion strong nation with a single thread - the unifying emotion of love and fraternity. On this night certainly, the 11 kilo glittering ICC trophy in the hands of the Indian contingent in Mumbai’s Wankhede Stadium looked far more beautiful and glorious than the radiant Queen’s Necklace at the Mumbai Marine Drive by any logical comparison. So India are the worthy World Champions in cricket for the next 4 years and the nation is in the mood to celebrate and recount the deserving World Cup victory for a good time to come all these years.
The win was also a fitting farewell to coach Gary Kirsten, for whom it was the last day in office as the Indian coach. The highlight of the Lankan innings was Mahela Jayawardene's rollicking 103 as
Sri Lanka capitalised on the batting power play to post a decent 274 for six after electing to bat.
[]><><><[]
The Board of Control for Cricket in India, BCCI has announced cash reward of one crore rupees for each player of the Indian team. Cricket coach Gary Kirsten and other support staff will get 50 lakh rupees each as reward for their contribution, while the selectors will be given 25 lakh rupees each.
[]><><><[]
Triumphant Indian captain Mahendra Singh Dhoni said that they had set their eyes on the coveted goal a couple of years ago and wanted to keep key players fit and in form. Dhoni was addressing a post-match press conference in Mumbai last night.
The last one month we have done really well ; spent time on the field together , spent time in the dressing room. I think it is  a memorable 30-35 odd days that we have spent together and this was the goal that we wanted to achieve and each and every individual gave his 100 per cent.
An emotional Sachin Tendulkar admitted that it was the proudest day of his life. Tendulkar who did a lap of honour on shoulder of his team-mates said that there were tears in his eyes once Dhoni hit that six.
Couldn't have asked for anything better than this: I think wining the world cup is the ultimate thing and I am experiencing it. It is the proudest moment of my life. Thanks to all my team-mates without  such fabulous  performance and such consistency it would never have happened.
After playing a major role in India's World Cup title triumph, Yuvraj Singh revealed that he wanted to win the title for Sachin Tendulkar. 
Unbelievable journey you know , thinking of the last year; and getting the world cup. we are the champions, a dream come true!  We did it for Sachin,  our dream was for Sachin and whole of
India and we did it for him. 
[]><><><[]
The President, the Vice President and the Prime Minister led the nation in hailing the Indian cricket team's World Cup triumph. In a message to Captain MS Dhoni, President Pratibha Devi Singh Patil said the road to success has been long and  hard and the Indian side was tested at every stage. She has also invited the team for tea at Raj Bhawan in Mumbai today. Vice President Hamid Ansari said that this  victory will go down as one of the most memorable events of Indian sport. Prime Minister Manmohan Singh said, the team has shown the world that India is at the top of the game of cricket. Pakistan Prime Minister Yousuf Raza Gilani has congratulated Prime Minister Manmohan Singh on the Indian cricket team's victory in the cricket World Cup. 
[]><><><[]
The CBI has filed its first chargesheet in the 2G spectrum scam case against nine people including former telecom Minister A Raja besides  three private companies. Briefing reporters in New Delhi yesterday, CBI spokesperson, Dharini Mishra said that they have been chargesheeted under various provisions of IPC including cheating, forgery and criminal conspiracy and under the Prevention of Corruption Act.  She said that  the CBI has found substantive offences in issuing New Access Service License and subsequent issuance of 2G spectrum allocation.
[]><><><[]
In Assam, campaigning for the first phase of polls in 62 Assembly segments came to an end yesterday. Polling for these constituencies will be held tomorrow. Our correspondent reports,  ex-militants are being encouraged to participate in the electoral process.
The state election commission in consultation with the Central Government has notified that the ex-militants lodged in their designated camps in
Assam with their names in the electoral rolls are entitled to vote by Postal Ballot. In order to implement the Postal Ballot facility to the former insurgents, the EC decided that the Assistant Returning Officers or Nodal Officers appointed for the various camps would be responsible for providing various forms required for the purpose to the voters in the camps. These Officers would also be responsible for collection of sealed envelopes containing Postal Ballot to be dropped in the drop box of concerned assembly constituencies. The officers will further have to ensure that the marked postal ballots reach the Returning Officer well before the commencement of counting of votes.
[]><><><[]
In Tamil Nadu, though elections are just 10 days away the usual festivities associated with elections are still missing. The strict monitoring of election related events seem to have had desired impact even on small towns, and the people across the state welcomed it.
"Sivakasi known nationally and internationally comes under virudhunagar considers India’s firecrackers capital and is also a printing hub. The town is also synonymous with great statesman of Tamilnadu and chief minister K Kamraj .  Virudhunagar consists of seven constituencies that are facing a tough fight this time between DM K and AIADMK or their alliance partners. Interacting at a small tea shop people talk about the election and praise the election commission restrictions .however The Streets are getting crowded today as they celebrate Panguni pongal.
[]><><><[]
A Bangladeshi court has sentenced 59 border guards for a maximum of six years rigorous imprisonment for their involvement in the 2009 mutiny. The paramilitary court in Khulna yesterday handed down sentences ranging between four months and six years, to the rebel soldiers of Bangladesh Rifles, now called Border Guard Bangladesh.
The verdict delivered by the Special court of the Border Guards Bangladesh is part of the on- going trial being conducted by various special courts under the Bangladesh Rifles order 1972 over the last one year. More than 1500 jawans of the Border guards
Bangladesh, have been sentenced by different special courts for different terms. The maximum punishment under the Bangladesh Rifles order is seven years for mutiny. Apart from this trial by the special courts, a separate trial on criminal charges of murder arson and loot is also underway in a special civil court.
[]><><><[]
In Japan, highly radioactive water has been found seeping into the sea from a crack in a pit of the quake hit Fukushima nuclear power plant. Tokyo Electric Power Company, TEPCO said it has discovered a 12-inch crack in a wall of the No.2 reactor at the Fukushima plant from where highly radioactive water appears to be seeping into the sea. The discovery, officials said, likely explains the rising radiation levels in sea water near the plant.
To fill the crack in the pit the company started pouring concrete into it yesterday evening but even after more than six hours the amount of water flowing into the pit was so much that the concrete couldn't solidify ;and the leakage continued. For today the company is choosing a particular kind of polymer which will absorb the water so that concrete solidifies and leakage stops.
[]><><><[]
In Libya, at least 13 rebels were killed in a NATO air strike near the key oil town of Brega yesterday. Al Jazeera and BBC reports said a rebel convoy on its way to the front line near Brega fired an anti-aircraft gun into the air. Assuming it to have come from Gaddafi's forces, coalition warplane targeted the vehicles belonging to the rebels, killing 13 people. Doctors at a hospital in Ajdabiya told the BBC that three medical students were among the dead.
[]><><><[]
NEWSPAPERS HEADLINES
The lead story in national dailies is, predictably, India's victory in the ICC Cricket World Cup.  Interesting headlines in large point size are splashed across the front pages of newspapers, along with photographs of the jubilant winning team.  "The world at our feet" reads the headline in The Times of India, while that in The Asian Age reads, "Sare jahan se achcha". 
The filing of the chargesheet by the CBI, in the 2G spectrum scam is the other main story in the papers.  "Unfazed Raja smiles away proceedings" reads the headline in The Pioneer.   Under the headline, "7 trunkloads of charges", Hindustan Times writes, armed with the chargesheet running into 80,000 pages, CBI officials marched into a chaotic courtroom.
The news of
Goa minister, Atanasio Monserrate being caught by Mumbai customs, while attempting to take out 10 million dollars on a flight to Dubai, has been widely reported in papers.  The Tribune quotes the Leader of Opposition, Manohar Parrikar, as saying that the issue would be raised in the Assembly if the state government failed to drop Monserrat.
The Indian Express reports that at least 10 people have been killed and 83 wounded in
Kandahar in Afghanistan, on the second day of protests over the burning of the Koran by a Christian preachers in the US.  This comes a day after 7 UN staff members were killed in Mazar-i-Sharif by protesters, writes the paper.
A special report in The Times of India reveals that beyond the tiger, even the leopard, the Asian elephant, the Asiatic black bear and the one-horned rhino face threats to their existence in
India.  In many cases it is the loss of habitat, coupled with poaching, that is proving dangerous for these animals.
And finally, The Asian Age reports that the Supreme Court, holding that every child born in the country has a right to get opportunities to lead a healthy and dignified life, irrespective of the manner of his birth, is mulling over redefining of a crucial provision of the Hindu Marriage Act, on the property right of children born out of wedlock. 
[]><><><[]

No comments:

Post a Comment