Loading

09 March 2017

इंजीनियरिंग कॉलेज में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

खेल शारीरिक ही नहीं मानसिक विकास के लिए भी आवश्यक : डॉ. वजीर सिंह
ओढ़ां
चौ. देवीलाल राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज पन्नीवाला मोटा में आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ निदेशक प्राचार्य डॉ. वजीर सिंह ने सभी टीमों द्वारा मार्च पास्ट की सलामी लेकर तथा उद्घाटन मैच की पहली गेंद खेलकर किया।
इस अवसर पर खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि खेल शारीरिक ही नहीं मानसिक विकास के लिए भी आवश्यक हैं। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुये उन्होंने कहा कि हमारी बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं तथा हर क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही हैं।
खेल अधिकारी सुशील बाना ने बताया कि प्रतियोगिता में बैडमिंडन, लंबी कूद, ऊंची कूद, कबड्डी, बॉस्केट बाल, दौड़, वॉलीबाल, खो खो, फुटबाल, रिले रेस व किक्रेट आदि के मुकाबले करवाए जाएंगे।

खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम दिन हुये मुकाबलों में लड़कों की बैडमिंटन में केशव व सुमित प्रथम और साहिल व निपन द्वितीय, लड़कियों में ज्योति व शिवानी प्रथम और पूजा व सीमा द्वितीय, स्टाफ में संजय दहिया, रवींद्र सिंह व विकास गुप्ता ने क्रमश: गौरव सिंह, वेदप्रकाश व मानिक गोयल को हराया।
लड़कियों की 200 मीटर दौड़ में मोनिका प्रथम, रोजी द्वितीय, संतोष तृतीय और उमा चतुर्थ, लड़कों की 200 मीटर दौड़ में रक्षित प्रथम, साहिल द्वितीय, विनय तृतीय, आकाश चतुर्थ व घनश्याम पंचम तथा फुटबॉल में एमई ने ईई को, सीई ने ईसीई को और एमई 2 ने सीएसई को हराया। इस मौके पर डॉ. श्याम सुंदर बांसल, डॉ. संजय दहिया, गौरव सिसोदिया, सुनील मेहता, सुरेंद्र मेहता, पुनीत चावला, विकास गुप्ता, वेदप्रकाश, टीआर मुदगिल, सचिन दहिया और सुशील बाना सहित सभी स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment