Loading

19 April 2017

रूपिन्द्र मिस बीएससी और रिद्धी बनी मिस बीकॉम

माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढ़ां में फेयरवैल पार्टी 
ओढ़ां
माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढ़ां प्रांगण में बीएससी तथा बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने अपनी सीनीयर्स के लिए भव्य विदाई बेला समारोह का आयोजन बड़ी धूमधाम व उत्साह के साथ किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डॉ. शमीम शर्मा व सचिव मंदर सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन से किया।




कार्यक्रम में सबसे पहले रिशू, निशा, दिशा व प्रियंका ने सामूहिक नृत्य तैन्नूं काला चश्मा जंचदा ए.. की मनमोहक प्रस्तुति के साथ समां बांधा। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. शमीम शर्मा ने अपने सम्बोधन में 'काग चेष्ठा बको ध्यानम्Ó का संदेश देते हुए कहा कि अपनी मंजिल को पाने के लिए निरंतर कड़ी मेहनत के साथ प्रयासरत रहें। हम अपने महाविद्यालय की बेटियों से आशा करते हैं कि वे यहां से अर्जित किए गए संस्कारों, सुविचारों व नैतिक मूल्यों की महक से ओढ़ां महाविद्यालय का नाम रोशन करें। मनप्रीत, ममता, सिमरन, मुस्कान व रिद्धि ने मंच संचालन करते हुए अपने सीनीयर्स के साथ बिताई तीन वर्षों की स्मृतियों को सांझा किया।

तृतीय वर्ष की छात्राओं ने प्राध्यापकों को बेहद सटीक व मार्मिक टाइटल देकर उनके प्रति सम्मानभाव व्यक्त किया। रूपिन्द्र, सुखविन्द्र, शीनम भाटी, रूचिका, सोनू, प्रिया सिंगला ने मेरे सईयां सुपरस्टार, पा बोली सोहनेया वे, माना मरजानेयां पिच्छे यादां रह जानीयां, तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त आदि गीतों पर अपनी प्रस्तुतियां देकर समारोह को चार चांद लगा दिए। वहीं मंनोरंजक गेम्स के आधार पर आरजू, सोनू व मोनिका को विजेता घोषित किया गया। निर्णायक मंडल की भूमिका अदा करते हुए डॉ. मोनिका गिल, प्रो. पूनम कौशिक, प्रो. सुमन शर्मा व प्रो. इन्दू ने बीएससी तथा बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्राओं द्वारा की गई कैटवाक, मंचीय प्रस्तुति व आत्मविश्वास के आधार पर रूपिन्द्र को मिस बीएससी के खिताब से नवाजा। संगीता को मिस पर्सनेलिटी तथा सुखविन्द्र को मिस टैलेंट चुना गया। इसी तरह बीकॉम से रिद्धि को मिस बीकॉम के खिताब से नवाजा। सुमनदीप कौर को मिस पर्सनैलिटी तथा आरजू को मिस टैलेंट चुना गया। इस अवसर पर डॉ. हरमीत कौर, प्रो. चंचल सेतिया, प्रो. मीनाक्षी जैन प्रो. बिंदिया, प्रो. दीपक, प्रो. कर्मजीत कौर, प्रो. मोनिका प्रो. रमनदीप, प्रो. चंदनप्रिया और प्रो. राधिका सहित समूह प्रवक्तागण एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।

No comments:

Post a Comment