Loading

10 July 2011

प्रादेशिक समाचार 10.07.2011

मुख्य समाचार:-
* हरियाणा में विकास योजनाओं में अधिकाधिक लोगों को शामिल करना सुनिश्चित करने के लिए पंचायती
राज संस्थाओं को और ज्यादा अधिकार दिए जाएंगे।
* राज्य का माध्यमिक शिक्षा विभाग विज्ञान शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए साईंस स्कूलों की संख्या बढ़ाएगा।
* हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के पत्रकारों तथा उनके परिवारों की कठिन परिस्थितियों में सहायता करने के
लिए पत्रकार कल्याण कोष की स्थापना की गई है।
* राज्य सरकार ने उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए एक रोजगार गारंटी योजना शुरू की है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पंचायती राज संस्थाओं को और सुदृढ़ बनाने के लिए उनके
अधिकार बढ़ाने की घोषणा की है ताकि विकास योजनाओं में अधिकाधिक लोगों को शामिल करना सुनिश्चित
किया जा सके।
अब से सभी योजनाओं के अंतर्गत सारे फंड्स व सहायक राशि सीधे ग्राम पंचायतों के बैंक खाते में जमा होगी
और उन्हें एच आर डी एफ को छोड़ विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत सभी कार्यों को प्रबंधकीय मंजूरी देने का
अधिकार होगा। इसके अलावा उपायुक्त की बजाय अब जिला परिषद अध्यक्ष जिला ग्रामीण विकास एजेंसी का
चेयरमैन होगा।
अब जिला परिषद व पंचायत समिति के सदस्यों को अपने वार्डों में विभिन्न विकास कार्यों की जाचं करने का
अधिकार होगा। पंचायती राज विभाग का इंजीनियरिंग विंग अब पंचायतों के नीचे काम करेगा।
चंडीगढ़ में एक वक्तव्य में मुख्यमंत्री ने बताया कि सभी योजनाओं जैसे कि गलियां पक्की करना, वैट का सरचार्ज,
मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति निर्माण बस्ती योजना, विशेष विकास कार्य, राज्य वित्त आयोग फंड व केंद्रीय वित्त
आयोग फंड अब सीधे ग्राम पंचायतों के बैंक खातों में जमा होंगे।
------------------------------------
हरियाणा के माध्यमिक शिक्षा विभाग ने राज्य में विज्ञान की शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए साईंस स्कूलों की
संख्या बढ़ाने की योजना बनाई है।
विभाग के एक प्रवक्ता के अनुसार विभाग ने निर्दिष्ट साईंस स्कूलों में विज्ञान तथा गणित पढ़ाने के लिए
व्यवसायिक कोचिंग एजेंसियों से संकाय उपलब्ध करवाने के लिए प्रस्ताव मांगे हैं। उन्होंने बताया कि ये साईंस
स्कूल इसी माह से शुरू कर दिए जाएंगे और विभाग को इनमें भौतिकी, रसायन विज्ञान तथा जीव विज्ञान सहित
विज्ञान और गणित के विषयों को पढ़ाने के लिए अध्यापकों की जरूरत होगी।
------------------------------------
बिजली के बिलों की कलैक्शन को बढ़ाने के दृष्टिगत मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ग्राम पंचायतों की एक
सुविधाकारक और प्रेरक की भूमिका निभाने के एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह भूमिका निभाने के बदने ग्राम
पंचायतों को प्रोत्साहन भी मिलेगा।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने आज चंडीगढ़ में बताया कि प्रदेश की इस नई योजना के अतंर्गत बिजली के बिलों के
कलैक्शन में बिजली विभाग के सहायक के रूप में पंचायतें एक सुविधाकारक और प्रेरक के रूप में कार्य करेगी
और पंचायतों को प्रोत्साहन के रूप में बिजली बिलों के कलैक्शन की वृद्धि का कुछ प्रतिशत दिया जाएगा।
------------------------------------
हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के पत्रकारों तथा उनके परिवारों की कठिन परिस्थितियों में सहायता करने के लिए
पत्रकार कल्याण कोष की स्थापना की गई हैं इसमें से जरूरत पड़ने पर पत्रकारों तथा उनके परिवारों का गंभीर
बीमारियों के इलाज तथा पत्रकार के असामयिक निधन पर उसके परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया करवाई
जाती है।
सूचना जनसंपर्क एवं सांस्कृतिक कार्य मंत्री पंडित शिवचरण लाल शर्मा ने आज गुड़गांव में एक राष्ट्रीय हिंदी
दैनिक समाचार पत्र के कार्यालय का उद्घाटन करते हुए बताया कि प्रदेश के पत्रकारों को आधुनिक सुविधाएं
प्रदान करने के लिए हरियाणा सिविल सचिवालय में हाई टैक मीडिया सैंटर स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा
कि पत्रकारों को चाहिए कि वे सच्चाई को प्रमुखता से उजागर करें। श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश के सभी पत्रकार
जिम्मेवार है ओर अच्छी तरह अपने कर्तव्य को समझते है।
------------------------------------
मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि प्रदेश सरकार पे पदक लाओं पद पाओं नाम की एक नई रोजगार
गारंटी योजना आरंभ की है और इस योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट उपलब्धियों वाले खिलाड़ियों को रोजगार दिया
जाता है।
श्री हुड्डा कल शाम नई दिल्ली में अपने निवास पर स्वर्ण विजेता खिलाड़ी केशव मलिक से बातचीत कर रहे थे।
केशव मलिन ने एथेंस में 24 जून से 4 जुलाई तक मानसिक मंदबुद्धि व्यक्तियों के लिए आयोजित विशेष
ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक खेलों में स्वर्ण पदक जीते है। गौरतलब है कि रोहतक के केशव ने बैडमिन्टन युगल वर्ग
में स्वर्ण पदक तथा मिश्रित युगल में स्वर्ण पदक जीता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की शानदार खेल नीति का ही परिणाम है जिसके चलते अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश के
युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है।
श्री हुड्डा से मुलाकात करते हुए केशव मलिक ने बताया कि उन्होंने पहली बार ओलम्पिक खेलों में भागीदारी की
थी और पहले ही प्रयास में स्वर्ण पदक जीतना किसी सपने के साकार होने जैसा है।
------------------------------------
केंद्र सरकार तथा चंडीगढ़ प्रशासन सेवा में विकलांगों विशेषकर दृष्टिहीनों का बैंकलॉग जल्द पूरा करवाया
जाएगा। केंद्रीय मंत्री श्री पवन कुमार बंसल ने राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ की हरियाणा शाखा द्वारा आज चंडीगढ़ में
आयोजित एक समारोह में संघ को यह आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे उपाय किए जाएंगे। उच्च शिक्षा
प्राप्त कर रहे दृष्टिहीनों को छात्रावास की कोई समस्यान आए और संगठन की हर प्रकार से मदद की जाएगी।
समारोह में विशिष्ट अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभा हरियाणा ने कहा कि राज्य में दृष्टिहीनों का
बैंकलॉग भरने के लिए शीघ्र उपाय किए जाएंगे और राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ के मांगपात्र पर गम्भीरता से विचार
किया जाएगा।
आज आयोजित इस समारोह में संघ की ओर से 27 दृष्टिहीन छात्रों तथा छात्राओं को छात्रवृत्तिया प्रदान की गई।
------------------------------------
हद्रय रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर एच के बाली ने कहा है कि दिल का फेल होना दुनिया भर के देशों में बढ़ रहा है
विशेषकर भारत में इसकी घटनाएं और भी ज्यादा है। आज चंडीगढ़ में इस विषय पर आयोजित एक सम्मेलन में
उन्होंने कहा कि उच्च रक्तचाप, मधुमेह और कोलेस्ट्रोल के बढ़ाने से दिल के फेल होने की आंशका और भी
ज्यादा हो जाती है।
डॉक्टर बाली ने बताया कि यह रोग उस समय होता है जब दिल की मॉसपेशियां काम करना बंद कर देती है
क्योंकि इससे दिल से रक्त की आपूर्ति अवरूद्ध हो जाती है और शरीर के सभी अंगो तक रक्त नहीं पहॅुच पाता।
उन्होंने कहा कि इस बीमारी के लक्षण है सांस लेने में रूकावट, थकान और पेट तथा पांवों में सूजन होना। इस
सम्मेलन में देश के विभिन्न भागों से आए लगभग साढ़े तीन सौ डॉक्टरों ने हिस्सा लिया दिन भर हुए विचार
विमर्श के बाद यह निष्कर्ष निकाला गया कि दिल के फेल होने को रोकने के लिए अन्य संबंद्ध रोगों पर नियंत्रण
पाना तथा थोड़े से भी लक्षण दिखाई देने पर पेसमेकर लगाना बहुत जरूरी है।
------------------------------------
पानीपत जिले में 11 से 24 जुलाई तक जनसंख्या एवं स्वास्थ्य पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान
लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाने के साथ साथ रोगों से बचाव और निवारण के प्रति भी जानकारी दी
जाएगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन भी किया जाएगा।
सिविल सर्जन डॉक्टर एच एस रंधावा ने बताया कि इस अवधि के दौरान जिले में स्थित सभी सरकारी अस्पतालों
में चिकित्सकों द्वारा लोगों को विभिन्न रोगों के उपचार संबंधी जानकारी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त बढ़ती
जनसंख्या एवं बड़े परिवारों के कारण होने वाली हानियों से लोगों को अवगत करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पखवाड़े के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा अन्य संबंधित विभागों के सहयोग से विभिन्न स्थानों
पर संगोष्ठियों तथा प्रदर्शिनियों का आयोजन भी किया जाएगा।
उन्होंने लोगों से इन कार्यक्रमों से लाभ उठाने की अपील की है।
------------------------------------
एक विदेशी प्रतिनिधि मंडल ने आज करनाल स्थित एन डी आर आई का दौरा किया। उन्होंने वहॉ सीधी बिजाई ,
जीरो टिलेज और संरक्षित खेती सहित नई तकनीकों की जानकारी ली। गौरतलब है कि दक्षिण एशियाई देशों के
बीच हुए एकरार के तहत ये सभी देश मिल कर काम कर रहे है। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में शामिल सदस्य दो
दिन इस तकनीकी पर हरियाणा के विभिन्न संस्थानों और गांवों का दौरा कर कृषि वैज्ञानिकों तथा किसानों से
सीधी बातचीत करेंगे।
इस प्रतिनिधि मंडल में भारत के अलावा नेपाल, बंगलादेश और अमेरीका के कृषि वैज्ञानिकों सहित किसान और
एन जी ओ भाग ले रहे है।
------------------------------------

No comments:

Post a Comment