सबका साथ, सबका विकास वाला है हरियाणा का बजट : निताशा
- पुलिसकर्मियों के लिए साप्ताहिक अवकाश लागू करना व कोई नया टैक्स न लगाना सराहनीय
सिरसा। भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष की निताशा राकेश सिहाग ने कहा कि बिना नया टैक्स, हर सेक्टर में बजट में वृद्धि के साथ-साथ पहली बार वित्तीय घाटा कम करने पर जोर दिया है। बजट में "सबका साथ-सबका विकास" का नारा झलका है। बजट गांव, गरीब, किसान, युवा, खेल व स्वास्थ्य पर फोकस रहा। कोई नया "कर" नहीं लगाया। निताशा ने कहा कि खेल के लिए 59.1 प्रतिशत से ज्यादा की ऐतिहासिक वृद्धि सराहनीय। शिक्षा के लिए 18.5 प्रतिशत बजट बढ़ाया। रोडवेज बसों में लगेगा जीपीएस सिस्टम, बस अड्डों पर सीसीटीवी लगेंगे और इलेक्ट्रॉनिक मशीन से मिलेंगी टिकट। वहीं 100 गांवों में वाई-फाई लगेगी। पर्यटन को बढ़ाने के लिए 72.14 करोड़ रुपये खर्च होंगे। महिला एवं बाल विकास के लिए 1247.24 करोड़ रुपये रखे जो पीछे की तुलना में 23 प्रतिशत ज्यादा। अनुसूचित जाति के परिवारों के कल्याण के लिए 6 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का आवंटन किया है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस कर्मियों के लिए साप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था लागू करने की शुरुआत बहुत सराहनीय है। इसके साथ ही 11 हजार सफाईकर्मियों का न्यूनतम वेतन 10 हजार रुपये तक बढ़ाया। होमगार्डों का मानदेय प्रतिदिन 300 से बढ़ाकर 572 रुपये किया है। शिक्षित युवाओं के लिए "सक्षम युवा योजना" शुरु। उद्योग, सकल घरेलू उत्पाद व प्रति व्यक्ति आय में 7 प्रतिशत के लगभग वृद्धि का अनुमान। कृषि के लिए 3206 व ग्रामीण विकास के लिए 4903 करोड़ रुपये का प्रावधान। हरियाणा की आर्थिक स्थिति में 9 प्रतिशत के लगभग वृद्धि हुई। घाटा घटाने का भी लक्ष्य।
#हरियाणा प्रदेश के वर्ष 2017-18 बेहतरीन संतुलित बजट के लिए हार्दिक बधाई। माननीय मुख्यमंत्री मनोहरलाल जी व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु जी का विशेष आभार।
#NitashaRakeshSihag
#BjpMahilaMorcha
सिरसा, 6 मार्च। द जिला केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड सिरसा के चैयरमेन श्री सुरेंद्र नेहरा ने आज पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर भाजपा अनुशासन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. गणेशीलाल ने उन्हें पदभार ग्रहण करने उपरांत आशीर्वाद दिया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके साथ-साथ महिला विकास निगम की अध्यक्षा श्रीमती रेणू शर्मा, माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री गुरदेव सिंह राही, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा श्री अमीर चंद मेहता ने भी उन्हें बधाई दी।
श्री नेहरा ने कहा कि केंद्रीय सहाकारी बैंक के सदस्यों ने उन्हें सर्वसम्मति से चुना और उन पर विश्वास व्यक्त किया। वे उनके विश्वास पर खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि वे इस पद पर रहते हुए पूरी ईमानदारी व निष्ठा से जनहित में कार्य करेंगे। उन्होंने बैंक के सदस्यों व भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो प्रेम, प्यार दिया है वे उन्हें कभी नहीं भूलेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ईमानदार सरकार है और हमेशा गरीबों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में देश व प्रदेश में ईमानदारी से कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा ने प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्रों में बिना किसी भेदभाव के दौरा कर विकास कार्य करवाएं हैं तथा अनेक परियोजनाओं की आधारशिला, उद्घाटन व विकास कार्यों की घोषणा की है। श्री नेहरा ने सभी का आभार जताते हुए धन्यवाद किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा श्री यतिंद्र सिंह एडवोकेट, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री राजेंद्र सिंह देसूजोधा, युवा भाजपा नेता श्री अमन चोपड़ा, जिला सचिव श्री मुकेश मेहता, पूर्व चेयरमेन श्री प्रभुराम बेनीवाल, श्री अमनदीप सरपंच भड़ोलांवाली, श्री पंकज कुमार भगवाडिय़ा, डा. राधेश्वाम खुराना, श्री करतारा सिंह, श्री पिंचु कालड़ा, श्री पवन कुमार, श्री रणबीर चौधरी, श्री कर्ण दुग्गल, श्री संदीप मुंड, श्री बुधराम शर्मा, श्री राहुल सेतिया, श्री नरेंद्र नैन, श्री मक्खन सिंह ख्योंवाली, श्री पाला राम गौदारा, पूर्व चेयरमेन श्री राकेश चाहर, श्री गुरतेज सिंह वाईस चेयरमेन, श्री रेशन सिंह निदेशक, श्री रोशन सिंह निदेशक, श्री दलीप सिंह घोड़ांवाली, श्री श्याम मेहता, श्री जितेंद्र धमिजा, श्री कर्ण सहु, श्री कुलदीप सिंह कर्मशाना सरपंच, श्री कुलदीप करीवाला, श्री भजनलाल नेहरा नंबरदार, श्री करतारा राम नंबदार, श्री संतेंद्र गर्ग ओढंा, श्री प्रगट सिंह, श्री मनोहर लाल चुरणिया महासचिव, श्री इंद्र जीत बेनीवाला प्रदेश महासचिव आदि उपस्थित थे।
-----------
सिरसा, 6 मार्च। पंजाब नेशनल बैंक के सौजन्य से आज स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में विशेष आधार सीडिंग व मोबाईल नम्बर बैंक खातों के साथ जोडऩे के लिए बैठक का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ ने सभी बैंकों के प्रबंधकों से कहा कि उपरोक्त कार्य 30 मार्च 2017 से पहले-पहले शत प्रतिशत पूर्ण करें। उन्होंने बैंक अधिकारियों से कहा कि वे गांव-गांव में विशेष कैंप लगा कर लोगों को अपने खातों के साथ आधार नम्बर व मोबाईल नम्बर जोडऩे बारे जागरुक करें। उपायुक्त ने कहा कि उपरोक्त कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द पूरा करें। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे सभी अपने-अपने खातों के साथ आधार नम्बर को जोडऩे के लिए नजदीकी बैंकों में जाएं तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।
इस बैठक में नगराधीश डा. वेद प्रकाश बेनीवाल ने सभी बैंकों के प्रबंधकों से आधार व मोबाईल सीडिंग के कार्य को 25 मार्च का लक्ष्य मान कर पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लागू की गई जनधन योजना, सम्मान पैंशन भत्ता योजना के तहत भी बैंकों में लोगों के खाते खोलें ताकि लोगों को पैंशन सम्बंधी कोई दिक्कत न आए। उन्होंने बैंकर्स से कहा कि अभी भी कई बुजुर्ग पेंशन योजना का लाभ उठाने से वंचित है। जल्द से जल्द लाभार्थियों के खाते आधार से जोड़ें ताकि वे पैंशन योजना का लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ व अन्य खाता धारकों के खातों को बैको आधार से जोंड़े।
इस अवसर पर एलडीएम श्री एमपी शर्मा सहित विभिन्न बैंकों के प्रबंधक व कर्मचारी उपस्थित थे।
------------
सिरसा, 6 मार्च। आगामी 8 मार्च 2017 को प्रात: 10 बजे स्थानीय पुलिस लाईन स्थित सामुदायिक भवन में जिला स्तरीय महिला दिवस व स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती सरोज कम्बोज ने दी।
-----------
सिरसा, 6 मार्च। कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद श्री अतर सिंह ने बताया कि गांव केलनियां में नंदीशाला की आधारित संरचना (इंफ्रास्ट्रक्चर) नगर परिषद सिरसा द्वारा तैयार करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि यदि कोई संस्था/फर्म अथवा व्यक्ति स्वेच्छा से इस नंदीशाला को अपने खर्च पर चलाना चाहे तो वह संस्था/फर्म अथवा व्यक्ति नगर परिषद सिरसा में लिखित रुप में अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकता है।
सिरसा, 6 मार्च। आज स्थानीय नेकी की दीवार पर सिरसा के वार्ड नं 19 से श्री मनमोहन अत्री व श्रीमती निर्मला देवी ने अपनी विवाह की 50वीं वर्षगाँठ अपने परिवार सहित नेकी की दीवार पर मनाई व नेकी की दीवार पर भंडारे का आयोजन किया।
इस नेकी की दीवार पर झुग्गी झोपड़ी के जरूरतमंद बच्चो के साथ मनाई गई विवाह की वर्षगाँठ के मौके पर अपने विचार व्यक्त करते हुए नगर परिषद् के कार्यकारी अधिकारी श्री अतर सिंह ने कहा कि नेकी की दीवार नेकी करने का एक मंच बनती जा रही है जन्मदिन, विवाह की वर्षगांठ जैसे मौके पर यहाँ गरीब बच्चो के साथ मनाना समाज को एक अच्छा संदेश जाता है। श्री अतर सिंह ने मनमोहन जी को विवाह की वर्षगाँठ पर शुभकामनाए दी। इस मौके पर 'भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशनÓ सिरसा जिला के कार्यकारी अध्यक्ष बलदेव राज , जिला मुख्य महिला संरक्षण अधिकारी पुनीता रानी , नगर पार्षद वार्ड नं 15 विकास जैन, वार्ड नं 19 से एडवोकेट श्रीमती भावना शर्मा , एडवोकेट अश्विनी शर्मा, समाज सेवक सोनू शर्मा इंसा, शिव शक्ति सेवा समिति के प्रधान देवेन्द्र टक्कर जी ने सबने मिलकर श्री मनमोहन अत्री, श्रीमती निर्मला देवी जी को उनकी विवाह की वर्षगाँठ की शुभकामनाएँ दी व श्री मनमोहन अत्री जी के साथ खुशी के मौके पर शामिल हुए। इस मौके पर सन्नी, विनोद , मि_ू , गोविन्द ,अमित कुमार व अन्य जन उपस्थित थे।
सिरसा, 6 मार्च। खंड माधोसिंघाना के आंगनवाडी केन्द्र में महिला दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी वर्करो द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर खंड महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती वीरपाल कौर ने महिलाओं को अपने अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया। स्वास्थ्य विभाग से एएनएम श्रीमती सुनीता सेठी द्वारा आंगनवाड़ी वर्करों को टीकाकरण के बारे में विस्तार से बताया गया। इस महिला दिवस के अवसर पर मिट्टी के खिलौने की प्रतियोगिता भी करवाई गई जिसमें प्रथम सथान पर संतोष सुचान, द्वितीय स्थान पर आशा ,सिंकन्दरपुर तथा बाजेकां की शकुन्तला ने तृतीय स्थान हासिल किया।
स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम अमरजीत ढाणी ख्योंवाली, द्वितीय स्थान पर सुमनलता, नेजाडेला कलां, तथा चालम की नीलम रानी ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस अवसर पर सुपरावाईजर श्रीमती प्रवीण भाटिया व आंगवाडी कार्यकर्ता व सहायका उपस्थित थी।
------------------------
तैयारियां पूरी, धूमधाम से आयोजित होगा भंडारा।
श्री चिन्मयकुटि भंडारा समिति की बैठक का आयोजन
सिरसा, 06 मार्च। श्री चिन्मयकुटि भंडारा समिति की एक बैठक संरक्षक कृष्ण कुमार बंसल की अध्यक्षता में सेवक अशोक सतनालीवाला के प्रतिष्ठान पर हुई। बैठक में 8 मार्च, आंवला एकादशी पर श्री श्री 108 श्री चिद्म्बरानन्द सरस्वती के वार्षिक भंडारे को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। समिति के प्रधान सुरेश सतनालीवाला ने बताया कि बैठक में सेवक शैली गोयल ने परिवहन व्यवस्था और प्रसाद वितरण व्यवस्था की रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि स्वामी जी का भंडारा हरिद्वार स्थित हरिपुर कलां में आयोजित किया जाएगा। सुरेश सतनालीवाला ने बताया कि गुरू जी श्री चिन्मयनन्द जी सरस्वती के पावन आशीर्वाद से आयोजित होने वाले भंडारे में हरिद्वार विभिन्न अखाड़ों के संत महात्माओं को निमंत्रण दिया गया है। इस अवसर पर श्री चिन्मयकुटि भंडारा समिति के सदस्य सतीश केडिया, हरीश गोयल, हिमांशु दाधीच, कृष्ण तिवाड़ी, अशोक सतनालीवाला, महेश फुटेला, नरेन्द्र मेहता, बजरंग गोयल, अरूण सरावगी, शिव मोदी, अतुल तिवाड़ी सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment