Loading

02 December 2010

सिलाई कढ़ाई उपकेंद्र का शुभारंभ किया गया

परिचय प्राप्त करती कार्यक्रम अधिकारी अर्चना पांडे

रिबन काटकर केंद्र का शुभारंभ करती अर्चना पांडे
 ओढ़ां न्यूज़ :-

    खंड के गांव ख्योवाली में मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जनशिक्षण संस्थान प्रायोजित कढ़ाई सिलाई उपकेंद्र का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर गांव की सरपंच रीना बीरट की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कढ़ाई सिलाई उपकेंद्र का शुभारंभ जन शिक्षण संस्थान की कार्यक्रम अधिकारी अर्चना पांडे ने रिबन काटकर किया।
    इस अवसर पर संस्थान की कार्यक्रम अधिकारी अर्चना पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि इस केंद्र का शुभारंभ गांव की सरपंच के प्रयासों से संभव हुआ है। सरपंच रीना बीरट ने बताया कि गांव में शीघ्र ही फर्नीचर मेकिंग, बैल्डिंग, ब्युटी पार्लर, दरी खेस कढ़ाई आदि केंद्रों का शुभारंभ भी किया जाएगा।
    इस अवसर पर संस्थान के असिस्टेंट अधिकारी अंतुल जैन, पंच कुलबीर रोलण, कृष्ण लाल, रमेश कुमार, असमानी देवी, सरस्वती देवी, राम सिंह, कृष्णा देवी, रामकुमार, सुमन, कुलबीर, लाला राम और अशोक बीरट आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment