Loading

01 December 2010

छात्राध्यापिकाओं की प्रधान बनी रजनी यादव

ओढां न्यूज़ :-
   माता हरकी देवी महिला शिक्षण महाविद्यालय ओढ़ां में सूचना का अधिकार विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता के जरिए छात्राध्यापिकाओं में से प्रधान, उपप्रधान एवं सचिव का चयन किया गया।
    इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्या सुनीता स्याल ने छात्राध्यापिकाओं को सूचना की ताकत के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि समय की मांग है कि इंसान जागरूक बने क्योंकि आने वाले समय में जो इंसान देश, विदेश व अपने आसपास की जितनी जानकारी रखेगा वो उतना ही ताकतवर होगा।
 भाषण प्रतियोगिता का दृश्य।
    सूचना का अधिकार विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए रजनी यादव ने कहा कि आरटीआइ का पूरा नाम सूचना प्राप्त करने का अधिकार है जो कि संविधान के द्वारा हर भारतीय नागरिक को प्राप्त है। उन्होंने कहा कि प्रधान, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली ओशीन को उपप्रधान एवं तृतीय स्थान पर रही कमलेश को सचिव चुना गयाप्रत्येक सरकारी विभाग में एक जनसूचना अधिकारी की नियुक्ति की जाती है ताकि आम जनता इस अधिकार का प्रयोग कर सके। सूचना का अधिकार के तहत हम सूचना केवल सरकारी विभागों और ऐसे गैरसरकारी संगठनों से प्राप्त कर सकते हैं जिनको सरकारी सहायता प्राप्त होती है।
    सूचना का अधिकार विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में काफी संख्या में छात्राध्यापिकाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली रजनी यादव को |

No comments:

Post a Comment