Loading

29 March 2017

रहिए रब्ब दी रजा दे विच राजी जाणा नी नाल कख बंदेया

शीतला माता मंदिर में दूसरा वार्षिक जागरण आयोजित
ओढ़ां
स्थानीय माता हरकी देवी कॉलेज रोड पर जलघर व शनिदेव मंदिर के मध्य स्थित शीतला माता मंदिर की प्रबंधक समिति द्वारा गांववासियों के सहयोग से शीतला माता का दूसरा वार्षिक जागरण बड़ी धूमधाम व उत्साह के साथ आयोजित किया गया। श्री दुर्गा मंदिर के पुजारी पंडित दिगंबर शर्मा ने सरपंच प्रतिनिधि सीताराम व अन्य गणमान्य लोगों की मौजूदगी में पूजन के उपरांत प्रबंधक समिति सदस्यों से ज्योति प्रज्जवलित करवाई तथा नवदुर्गा के नौ रूपों की जानकारी देते हुए नवरात्रों का महत्व बताया।
जागरण का शुभारंभ भजन गायक ज्ञानी जगमालवालिया द्वारा श्रीगणेश वंदना 'आजो आजो आजो आपां पूजिए गणपति गौरां मां दे लाल नूं.. और बालाजी वंदना, भैरों वंदना एवं सरस्वती वंदना गायन के साथ किया। तदुपरांत भजन गायक दीपक आजाद, कुलदीप जलालआना, राजू खारियां, जसपाल तगड़ और राजू सोनी सहित अन्य भजन गायकों ने 'एह तां भर दिंदी झोली खाली किसे नूं ना मोड़े.. साडा तेरे तों बगैर माए सरदा नहीं.. मेहर करीं सारी संगत दे उते दातिए.. जिवें मेरी झोली खुशियां नाल भरी है सारेयां दी भरीं दातिए.. सारी दुनियां तों बैली अखवाके दस की खटेया, रहिए रब्ब दी रजा दे विच राजी जाणा नी नाल कख बंदेया.. आदि भजनों से प्रभु का गुणगान करते हुए श्रद्धालुओं में भक्तिभाव संचार किया। भजनों के अलावा ओढ़ां आर्ट ग्रुप द्वारा मनमोहक झांकियों का प्रदर्शन भी किया गया।
इस मौके पर सालासर यात्री संघ के प्रधान हरीराम गोयल, उपप्रधान सुरेंद्र बांसल, श्री दुर्गा भजन मंडल, ओढ़ां रामलीला क्लब और श्री ज्वाला जी भजन मंडल के सदस्यों सहित पप्पी वर्मा, गुरदित गुरा, भाला सिंह, रामलाल गर्ग, रतनलाल चमडिय़ा, जसपाल सिंह, सतीश गर्ग, सुखजीवन सिंगला, रामनिवास, रतन परिंदा, मुकेश सैन, सुखपाल गर्ग, कुलदीप सिंगला, बाबा राजकुमार और कुलवंत सिंह, रोड़ी, सुखचैन, जलालआना, खारियां व ओढ़ां से काफी संख्या में गांववासी महिला पुरूष श्रद्धालु मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment