- लोकसभा में वस्तु और सेवाकर से जुड़े चार महत्वपूर्ण विधेयकों के पारित होने के साथ ही जुलाई से देश में एक समान कर व्यवस्था लागू करने का रास्ता साफ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी सराहना करते हुए कहा-- यह नया वर्ष, नया विधेयक और नया भारत है।
- उत्तर प्रदेश के महोबा रेलवे स्टेशन के पास जबलपुर निज़ामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतरे, नौ लोग घायल।
- दिल्ली के उपराज्यपाल ने विज्ञापनों के बारे में उच्चतम न्यायालय के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने पर आम आदमी पार्टी से 97 करोड़ रुपये वसूलने का आदेश दिया।
- देश के कई भागों में भीषण गर्मी का प्रकोप, महाराष्ट्र के भीरा गांव में अधिकतम तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस।
- इराक की राजधानी बगदाद में आत्मघाती बम विस्फोट में पंद्रह लोगों की मौत।
- और, इंडिया ओपन सुपर सीरीज़ बैडमिंटन टूर्नामेंट में पीवी सिंधु और साइना नेहवाल आज अपने प्री-क्वार्टर फाइनल मैच खेलेंगे।
--------
लोकसभा ने वस्तु और सेवाकर -जीएसटी से जुड़े चार विधेयकों को कल रात पारित कर दिया। आठ घंटे तक चली बहस के बाद विपक्ष के संशोधनों को नामंजूर कर दिया गया। पारित किये गये विधेयक हैं - केन्द्रीय वस्तु और सेवाकर विधेयक, एकीकृत वस्तु सेवाकर विधेयक, केन्द्र शासित प्रदेश वस्तु और सेवाकर विधेयक तथा वस्तु और सेवाकर क्षतिपूर्ति विधेयक। अब पहली जुलाई से देश के सबसे बड़े कर सुधार को लागू करने का सरकार का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इन विधेयकों को अभी राज्य सभा में पेश किया जाना है। चूंकि इन चारों विधेयकों को धन विधेयकों के रूप में पेश किया गया था इसलिए राज्यसभा सिर्फ परिवर्तन का सुझाव ही दे सकती है। यह सुझाव लोकसभा स्वीकार या अस्वीकार कर सकती है।
संसद की मंजूरी मिलने के बाद राज्यों की विधानसभाओं में मंजूरी के लिए राज्य जीएसटी विधेयक पेश किये जाएंगे। जीएसटी में केन्द्र और राज्यों के सभी अप्रत्यक्ष करों को शामिल कर लिया जाएगा। इससे भारत एकल बाजार का रूप ले लेगा।
बहस का जवाब देते हुए वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि जीएसटी से देशभर में वस्तु और सेवाओँ का मुक्त प्रवाह सुनिश्चित होगा। उन्होंने कहा कि कई प्रकार के करों के हटने के बाद वस्तुओं की क़ीमतें थोड़ी कम होंगी।
ये टैक्स लागू हो जाता है तो जब जितने भी गुड्स हैं, सर्विसेज़ हैं, पूरे देश के अंदर उनका मूवमेंट हो पाएगा। पूरे देश में एक जैसी टैक्स प्रणाली होगी। एक असैसी का केवल इंटरफेस एक असैसिंग अथॉरिटी के साथ होगा और जो उसमें से टैक्स निकलेगा, वो केन्द्र और राज्य अपनेआप में बांट लेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा में जीएसटी विधेयक पारित होने पर देशवासियों को बधाई दी है। एक ट्वीट संदेश में श्री मोदी ने कहा है कि यह नया वर्ष है, नया विधेयक है और नया भारत है।
--------
उत्तर प्रदेश में महोबा रेलवे स्टेशन के पास आज तड़के जबलपुर-निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख जन संपर्क अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली आ रही इस रेलगाड़ी के करीब नौ यात्री दुर्घटना में घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि राहत रेलगाड़ी को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है और घायलों को प्राथमिक चिकित्सा दी गई है।
रेलवे प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने बताया है कि दुर्घटना के जांच के आदेश दे दिये गये हैं।
जनरल मेनेजर जो हैं नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के उन्होंने हाई लेवल इंक्वायरी के ऑर्डर कर दिये हैं। जो अपना काम शुरू कर देगी और जो हमारा ट्रैफिक है मालदा-झांसी जंक्शन तक, सिंगल लाइन, ब्रांच लाइन रुकी है जिससे ट्रैफिक प्रभावित हुआ है। ट्रेनों को हम डाइवर्ट करके कानपुर-माणिकपुर से चला रहे हैं। इसके ट्रेक को रिस्टोर करने में समय लगेगा। देर शाम तक ट्रैफिक को यहां पर सामान्य बना दिया जाएगा।
--------
दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने मुख्य सचिव एम एम कुट्टी को आम आदमी पार्टी से 97 करोड़ रुपये वसूलने का निर्देश दिया है। दिल्ली सरकार ने उच्चतम न्यायालय के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हुए कथित रूप से विज्ञापनों पर यह राशि खर्च की थी। आम आदमी पार्टी को एक महीने के अंदर यह राशि लौटानी होगी।
इस महीने एक रिपोर्ट में नियंत्रक और महालेखा परीक्षक ने पाया था कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली से बाहर विज्ञापन जारी करने के लिए 29 करोड़ रुपए खर्च किेये जो कि उसके अधिकार क्षेत्र से बाहर है।
--------
इराक में दक्षिणी बगदाद में कल एक पुलिस चौकी पर किए गए आत्मघाती ट्रक बम के धमाके में कम से कम 15 लोग मारे गए और 45 घायल हो गए। मरने वालों में तीन पुलिसकर्मी भी हैं। इराकी अधिकारियों के अनुसार विस्फोटकों से भरे एक तेल टैंकर में यह धमाका हुआ। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं। किसी भी गुट ने अभी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
--------
देश के कई भागों में भीषण गर्मी पड़ रही हैं। महाराष्ट्र से हमारी संवाददाता ने बताया है, कई हिस्सों में गर्मी का प्रकोप जारी है।
रायगढ़ जिले के भीरा में परसो 46 दशमलव 5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ जो विश्व का दूसरा सबसे अधिक तापमान है। मौसम विभाग के अधिकारी भी इस इलाके में दर्ज तापमान से चौंक गए हैं। मुम्बई में भी गर्मी लगातार बढ़ रही है। राज्य के अन्य हिस्सों में भी गर्मी के बढ़ते आसार दिखाई दे रहे हैं। माधुरी पांगे, आकाशवाणी समाचार, मुम्बई।
राजस्थान के बाड़मेर में अधिकतम तापमान 43 दशमलव 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि हरियाणा के नारनौल में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहा।
--------
दिल्ली में चल रहे इंडिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की पी वी सिंधू और साइना नेहवाल आज अपने प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेलेंगी।
अगर सिंधू और साइना आज अपने प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीत जाती हैं तो क्वार्टर फाइनल में वह आमने सामने होंगी।
पुरुष सिंगल्स, महिला डबल्स और मिक्स्ड डबल्स के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले भी आज ही होंगे।
--------
समाचार पत्रों से
- वस्तु और सेवाकर से जुड़े चार विधेयकों को लोकसभा की मंज़ूरी - अखबारों की बड़ी ख़बर है। जनसत्ता की सुर्खी है - अधिकतम 28 फीसदी कर की दर तय। उधर राजस्थान पत्रिका की सुर्खी है - राजनीतिक दलों के चंदे की चर्चा पर न बहस हुई, न शोर, कंपनियां किस पार्टी को कितना चंदा देंगी, सब होगा गुप्त।
- भारत स्टेज-थ्री मानक वाली गाड़ियों की बिक्री और पंजीकरण पर पहली अप्रैल से उच्चतम न्यायालय की रोक पर दैनिक जागरण ने सुप्रीम कोर्ट के हवाले से लिखा है - न्यायालय सख्त, कंपनी हितों से ज्यादा लोगों का स्वास्थ्य महत्वपूर्ण। नवभारत टाइम्स की सुर्खी है - बीस हज़ार करोड़ रुपये की गाड़ियां बेकार।
- बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा की अरूणाचल प्रदेश में आगामी तवांग यात्रा पर जनसत्ता की सुर्खी है - दलाई लामा को चीन के खिलाफ न बोलने की उल्फा ने दी धमकी।
- वीर अर्जुन कश्मीर में पत्थरबाज़ी की घटनाओं पर लिखता है - सीमा पार से व्हॉट्स ऐप से संचालित किए जा रहे पत्थरबाज़। पत्थरबाज़ी की हो रही ऑनलाइन और लाइव रिपोर्टिंग।
- इकनॉमिक टाइम्स की अहम ख़बर है - आधार डेटा लीक के बाद एक्शन में सरकार। लोगों के आधार नंबर और बैंक अकाउंट डिटेल ऑनलाइन न रखने का आदेश। सरकार ने केन्द्रीय विभागों और राज्यों को ये सुनिश्चित करने का दिया निर्देश।
--------
No comments:
Post a Comment