Loading

02 January 2020

ओढां में विद्यार्थियों को सक्षम बनाने के लिए दिए आधुनिक टिप्स

ओढां 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढां में बीईओ हरमेल सिंह की अध्यक्षता में क्लस्टर कोऑर्डिनेटर स्कूल हेड सक्षम रिव्यू व ब्लॉक लेवल की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य एजेंडा विद्यार्थियों की शिक्षा में सुधार लाना । बीईओ हरमेल सिंह ने अपने संबोधन में आए हुए अध्यापकों को समझाते हुए कहा कि आधुनिक युग को देखते हुए जैसे व्हाट्स एप फेसबुक अन्य कई प्रोग्रामिंग द्वारा विद्यार्थियों को  समझाने के लिए सहारा ले सकते हैं।
कमजोर विद्यार्थियों को सक्षम बनाने में सहायता करें तथा बैठक में सक्षम प्रोग्रेस एक्शन प्लान व क्लस्टर स्तर पर सक्षम प्रैक्टिस पेपर पर चर्चा की गई। सभी स्कूलों के  मुखियों ने अपने-अपने विचार दूसरे स्कूलों के साथ सांझा किए। इस बैठक में ओढां ब्लॉक के 85 स्कूलों ने भाग लिया व स्कूल हेड तथा बीआरपी व एबीआरसी ने बढ़चढ़ के भाग लिया। इस मौके पर अमन गोदारा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढां के प्राचार्य विक्रमजीत , जितेंद्र गर्ग पंजाबी ,नरेंदर कुमार मौजूद रहे।


छायाचित्र: 1ओडीएन5.जेपीजी-ओढां। संबोधित करते खंड शिक्षा अधिकारी ओढां हरमेल सिंह।

No comments:

Post a Comment