Loading

08 January 2020

श्री गुरू गोबिंद सिंह जी जयंती पर नगर कीर्तन आयोजित

ओढां
श्री गुरूद्वारा साहिब सालमखेड़ा में श्री गुरू गोबिंद सिंह जी जयंती के उपलक्ष्य में रखे गए श्री अखंडपाठ के भोग उपरांत पूरे गांव में भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। श्री गुरूग्रंथ साहिब की पालकी की अगवानी पांच प्यारों ने की।
नगर कीर्तन के दौरान रागी जत्था अमृतपा सिंह ओढां की ओर से सुंदर शब्द कीर्तन के मध्य सिख गुरूओं के पवित्र इतिहास व श्री गुरू गोबिंद सिंह जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया तथा संगतों ने जो बोले  सो निकाल तथा सतनाम वाहेगुरू के जयघाोष से परे गांव की फिजा को गुंजा डाला। इसी दौरा बंदा बहादुर सिंह जी गतका अखाड़ा ओढां की ओर से गतका के हैरतअंगेज करतब दिखाए गए। नगर कीर्तन के दौरान गांववासी श्रद्धालुओं की ओर से जगह जगह पर चाय, दूध, लड्डु, जलेबी और ब्रेड पकोडों आदि के लंगर लगाए गए। बरसात के बावजद श्रद्धालुओं में भारी श्रद्धा व उत्साह देखा गया जिसके चलते नगर कीर्तन में भारी जनसमूह ने भाग लिया। इस अवसर पर इकबाल सिंह, हरमेल सिंह, गुरमेल सिंह, चेतन सिंह, गीता सिंह, जसमीत सिंह, गुरविंद्र सिंह, करनैल सिंह और जरनैल सिंह सहित भारी संख्या में महिला पुरूष व बच्चे शामिल हुए।

छायाचित्र: सालमखेड़ा में नगर कीर्तन का दृश्य।

No comments:

Post a Comment