Loading

17 March 2017

भाट मोहल्ला व गली शोरगर में सुचारु की बिजली व्यवस्था : गुज्जर

सिरसा। रानियां गेट के समीप वार्ड नं. 25 के तहत गली शोरगर वाली तथा भाट मोहल्ला में बिजली के तारों का अव्यवस्थित जाल हटाकर बिजली की सुचारु व्यवस्था की गई है। नगर पार्षद विकास गुज्जर और पार्षद जगजीत गिद्दू के प्रयासों से दोनों क्षेत्रों में गलीवासियों को बड़ी राहत मिली है। पार्षद विकास गुज्जर ने बताया कि गली शोरगर वाली और भाट मोहल्ला में लंबे समय से बिजली की तारों का जाल उलझा हुआ था जिसके कारण हर समय खतरा बना रहता था और किसी अनहोनी की आशंका से क्षेत्र के लोग भयभीत रहते थे। इस जायज समस्या के समाधान के लिए उन्होंने दक्षिण हरियाणा विद्युत निगम के अधिकारियों से संपर्क करके इस व्यवस्था को सुचारु करने की अपील की और निगम के सहयोग से नए खंभे लगाकर बिजली की तारों को सुचारु किया गया है। पार्षद गुज्जर ने कहा कि क्षेत्र का पार्षद होने के नाते वे वार्डवासियों की सेवा के लिए हर समय तत्पर और उपलब्ध हैं तथा वार्ड के विकास के साथ-साथ वार्डवासियों को हर संभव सुविधा उपलब्ध करवाने में वे कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। इस अवसर पर सतबीर शोरगर, ताराचंद शोरगर, राजेन्द्र भाट, दौलतराम भाट, पप्पू शोरगर, रणजीत सिंह, राजकुमार, पालाराम आदि वार्डवासी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment