Loading

17 March 2017

नेहरु पार्क की तर्ज पर हो भगत सिंह पार्क का विकास : रमेश मेहता

सिरसा। विश्व कल्याण मंच ने भगत सिंह पार्क को विकसित करने की मांग की है और नगर परिषद से अपील की है कि इस पार्क का आकार छोटा न किया जाए। मंच की एक बैठक प्रधान एडवोकेट रमेश मेहता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में सीआर कसवां, पूर्व चेयरमैन अशोक वर्मा, डॉ. जीडी चौधरी, गुरबख्श मोंगा, राजेंद्र बजाज, पवन बिश्रोई एडवोकेट, योगेश गर्ग, प्रदीप सैनी, राकेश बजाज, प्रदीप कंबोज, दर्शन सिंह, प्रदीप सैनी हवा सिंह बिश्रोई, आरडी बिश्रोई, नरेंद्र यादव, डीएस बंसल, सुमन गोदारा, कपिल शर्मा, अशोक बागड़ी सहित सभी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे। एडवोकेट रमेश मेहता ने कहा कि भगत सिंह पार्क वास्तव में नगर की प्रतिष्ठित धरोहर है और इस पार्क को स्थापित करने से लेकर अब तक का विकास करने में समाजसेवा को समर्पित रहे कामरेड बलदेव बख्शी का विशेष योगदान है। यहां पर शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की प्रतिमाएं स्थापित हैं वहीं भूमिगत भवन में एक लघु लाइब्रेरी व शहीदों के चित्रों से सजी चित्रशाला भी मौजूद है। देशभक्त लोक यादगार संस्था द्वारा यहां पर समय-समय पर अनेक रोचक और सामाजिक सरोकारों को समर्पित कार्यक्रम किए जाते हैं। नगर की अन्य सामाजिक संस्थाएं भी इस पार्क का प्रयोग करते हुए अनेक कार्यक्रम करती हैं। इसलिए सामाजिक दृष्टिकोण से इस पार्क का अत्यंत महत्व है। एडवोकेट मेहता ने कहा कि नगर परिषद ने इस पार्क में दुकानें काटकर इसका आकार छोटा करने का जो निर्णय लिया है वह पार्क और सामाजिक संस्थाओं के हित में नहीं है बल्कि नेहरू पार्क की तर्ज पर इस पार्क को भी पूरी तरह विकसित किए जाने की जरुरत है। उन्होंने नगर परिषद से अपील की कि वे पार्क का आकार छोटा करने की बजाय इसका विकास करने में योगदान दें।

No comments:

Post a Comment