सिरसा
हरियाणा विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आमजन को कानूनी जानकारी उपलब्ध करवाने हेतु जिला स्तर पर कानूनी हैल्पलाईन सेवा शुरु की गई है। यह जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री नरेश कुमार सिंघल ने बताया कि इस हैल्पलाईन के माध्यम से कोई भी व्यक्ति 01666-247002 पर डायल करके कानूनी जानकारी प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि इससे पहले कानूनी हैल्पलाईन सेवा राज्य स्तर पर शुरु की जा चुकी है जिसका दूरभाष नंबर 0172-2604055 है। चंडीगढ़ के इस नंबर के साथ-साथ अब कोई भी व्यक्ति जिला स्तर पर स्थापित की गई हैल्पलाईन का नंबर डायल कर कानूनी जानकारी प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि इस सेवा के लिए कोई भी व्यक्ति वेब साईट www.hslsa.nic.in पर जाकर कानूनी जानकारी प्राप्त कर सकता है।
उन्होंने बताया कि इस हैल्पलाईन नंबर पर विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नियुक्त किए गए वकीलों के माध्यम से कानूनी जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि यह हैल्पलाईन सेवा प्रात: 9 बजे से रात 12 बजे तक प्रत्येक कार्यदिवस को उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि कानूनी सलाह/सहायता प्राप्त करने वाला व्यक्ति उपरोक्त दूरभाष नंबर व वैब साईट पर अपनी समस्या के समाधान के लिए कानूनी सलाह ले सकता है।
श्री सिंघल ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कानूनी हैल्पलाईन सेवा के माध्यम से कानूनी जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए अनुबध किए गए वकीलों की महीने बार ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि मार्च 2011 के लिए श्रीमती प्रभजोत कौर तथा श्री महेश यादव की ड्यूटी लगाई है जिनके मोबाइल नंबर क्रमश: 94162-53568 तथा 98131-13080 है। अप्रैल माह के लिए श्रीमती मोनिका शर्मा (94675-50193) तथा पवन कुमार बेरवाल (94677-02754) की ड्यूटी रहेगी।
उन्होंने बताया कि इस हैल्पलाईन नंबर पर विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नियुक्त किए गए वकीलों के माध्यम से कानूनी जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि यह हैल्पलाईन सेवा प्रात: 9 बजे से रात 12 बजे तक प्रत्येक कार्यदिवस को उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि कानूनी सलाह/सहायता प्राप्त करने वाला व्यक्ति उपरोक्त दूरभाष नंबर व वैब साईट पर अपनी समस्या के समाधान के लिए कानूनी सलाह ले सकता है।
श्री सिंघल ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कानूनी हैल्पलाईन सेवा के माध्यम से कानूनी जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए अनुबध किए गए वकीलों की महीने बार ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि मार्च 2011 के लिए श्रीमती प्रभजोत कौर तथा श्री महेश यादव की ड्यूटी लगाई है जिनके मोबाइल नंबर क्रमश: 94162-53568 तथा 98131-13080 है। अप्रैल माह के लिए श्रीमती मोनिका शर्मा (94675-50193) तथा पवन कुमार बेरवाल (94677-02754) की ड्यूटी रहेगी।
उन्होंने आगे बताया कि मई 2011 में वंदना मोंगा (93559-25200) व राजेश कुमार मेहता (94162-84902) की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ-साथ जून माह में विष्णु सिंगला (93549-15087) तथा सिंगारा सिंह (98121-77741) की ड्यूटी रहेगी। इसी प्रकार से जुलाई माह में जिला स्तरीय कानूनी हैल्पलाईन पर लखविंद्र सिंह (94162-89301) तथा गौरन शर्मा (93648-35950) की ड्यूटी लगाई गई है। अगस्त माह में ललित कुमार मेहरा (94162-62680) तथा मनजीत सिंह (94660-01248) की ड्यूटी रहेगी। सितम्बर माह में विक्रम यादव(92553-65065) व संदीप गर्ग (93155-39367) की ड्यूटी लगाई गई है।
उन्होंने बताया कि अक्तूबर माह में राकेश कुमार(94161-21789) तथा संदीप कंबोज (98121-88970) की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ-साथ नवम्बर माह में नीरज कुमार नरुला (98965-27542), योगेश कुमार मोडी (94161-06007) तथा दिसम्बर माह में बलबीर कौर गांधी जिनका मोबाईल नंबर 98969-10612 व अमित गोयल 94163-80548 की ड्यूटी लगाई गई है।
उन्होंने बताया कि अक्तूबर माह में राकेश कुमार(94161-21789) तथा संदीप कंबोज (98121-88970) की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ-साथ नवम्बर माह में नीरज कुमार नरुला (98965-27542), योगेश कुमार मोडी (94161-06007) तथा दिसम्बर माह में बलबीर कौर गांधी जिनका मोबाईल नंबर 98969-10612 व अमित गोयल 94163-80548 की ड्यूटी लगाई गई है।
No comments:
Post a Comment