Loading

09 July 2011

local sirsa news सिरसा समाचार

10 गांवों में लिंगानुपात में महिलाओं की संख्या में सबसे अधिक बढ़ौतरी होगी
सिरसा
, 9 जुलाई।      जिला उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने कहा कि जिला के जिन 10 गांवों में

लिंगानुपात में महिलाओं की संख्या में सबसे अधिक बढ़ौतरी होगी उन गांवों की पंचायतों को गांव के विकास के

लिए 5-5 लाख रुपए की अतिरिक्त धन राशि मुहैया करवाई जाएगी। डा. ख्यालिया आज कन्या भ्रूण हत्या रोकने

से संबंधित बुलाई गई पीएनडीटी कमेटी की बैठक में अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे।
    उन्होंने कहा कि जिला में कन्या भ्रूण हत्या पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के उद्देश्य से डिस्ट्रीक टॉस्क

फोर्स कमेटी का गठन किया गया है जिसका नोडल ऑफिसर जिला के सिविल सर्जन को बनाया गया। सिविल

सर्जन इस कमेटी के सदस्य सचिव भी होंगे। इस टॉस्क फोर्स कमेटी में आईएमए के प्रतिनिधि के साथ-साथ

महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रतिनिधि, एस.डी.एम., जिला के दो कॉलेजों के प्रिंसीपल, जिला परिषद

की एक महिला सदस्य को टॉस्क फोर्स के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। इसके साथ-साथ जिला में

संबंधित उप मंडलाधिकारी नागरिक की अध्यक्षता में रेड पार्टियों का भी गठन किया गया है जो कहीं भी कन्या

भ्रूण हत्या की सूचना मिलने पर कार्रवाई के लिए तुरंत पहुुंचेंगी।
    इस संबंध में आज यहां उपायुक्त श्री युद्धबीर सिंह ख्यालिया की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन

किया गया। बैठक में लिंग असमानता दूर करने व भ्रूण हत्या को रोकने के लिए गांव स्तर पर लोगों को जागरूक

करने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा गैर सरकारी समूहों को भी इस अभियान में जोडऩे का निर्णय लिया गया है तथा

अल्टासाउंड केन्द्रों के निरीक्षण हेतु भी विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2011 की

जनगणना के आंकड़ों के अनुसार जिला में 1000 पुरूषों के पीछे 896 महिलाएं हैं जबकि 2001 में  882 महिलाएं

थीं। इस प्रकार से जिला में राज्य सरकार की योजनाओं एवं प्रयासों की बदौलत लिंगानुपात में सुधार हुआ है। 0

से 6 आयु वर्ग के बच्चों में भी गुणात्मक सुधार आया है। नए आंकड़ों यानी 2011 की जनगणना के अनुसार 0 से

6 आयु वर्ग के 1000 लड़कों के पीछे 852 लड़कियां हैं जबकि 2001 की जनगणना के अनुसार 817 लड़कियां

थीं। इसी प्रकार से सात वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 1000 लड़कों के पीछे 901 लड़कियां हैं जबकि यह आंकड़ा

2001 में बहुत ही कम यानि 817 था।
    जिला ने कन्या भू्रण हत्या रोकने के मामले में जिला प्रशासन द्वारा और आगे कदम बढ़ाते हुए गर्भवती

महिलाओं का पंजीकरण करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा मदर एण्ड चाइल्ड ट्रेकी नामक सॉफ्टवेयर

तैयार किया गया है जिसे सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में बने कंप्यूटर सेंटरों में अपलोड भी कर दिया गया है

और अब उपरोक्त सॉफ्टवेयर के तहत सिरसा जिला में भी कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मदर

एण्ड चाइल्ड ट्रेकी सॉफ्टवेयर सेे माताओं, बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण करने में आशा वर्कर, ए

.एन. एम तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सहयोग लिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन सभी कर्मचारियों

और कार्यकर्ताओं का संबंधित क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं की पहचान कर उनका पंजीकरण करने के लिए फार्म

भी वितरित कर दिए गए है।  ये कर्मचारी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संबंधित क्षेत्रों में जाकर गर्भवती महिलाओं

की पहचान कर फार्म भरने का कार्य करेंगे जिससे निरंतर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के कंप्यूटरोंं में फीड कर

ऑनलाइन किया जाएगा,  जिसकी नवीनतम जानकारी सिविल सर्जन कार्यालय के साथ-साथ पंचकू ला स्थित

स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय में भी अपडेट रहेगी। विभागीय अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से जानकारी प्राप्त

कर भ्रूण हत्या जैसे मामलों , गर्भवती महिलाओं , माताओं और बच्चों के स्वास्थ्य से संबंधित प्रभावी कदम उठाए

जा सकेगे।  
    डा0 ख्यालिया ने बताया कि इस समय जिला में गर्भवती महिलाओं की पंजीकरण दर 78 प्रतिशत

तक है। इस सॉफ्टवेयर द्वारा कार्य शुरू करने के बाद गर्भवती महिलाओं की पंजीकरण दर शत-प्रतिशत होगी।

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित मल्टीसैक्टोरियल विकास योजना के तहत जिला में कन्या भ्रूण

हत्या रोकने के लिए लाखों रुपए की राशि खर्च की जाएगी।
    इस बैठक में सिरसा के एस.डी.एम. श्री रोशन लाल, डबवाली के एस.डी.एम. मुनीष नागपाल,

नगराधीश सुरेश कुमार, सिविल सर्जन डा. दयानंद , डा. पीएल वर्मा, डा. विरेश भूषण, आईएमए के डा. वेद

बेनीवाल, स्थानीय सीएमके नेशनल गल्र्ज कॉलेज की प्राचार्या श्रीमती विजया तोमर सहित विभिन्न विभाग के

अधिकारी भी शामिल थे।

युवा वर्ग को अपना नया वोट बनवाने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे
सिरसा
, 9 जुलाई।   स्कूल व कॉलेज में दाखिले के साथ ही मिलेगा वोट बनवाने का फार्म। अब युवा वर्ग को

अपना नया वोट बनवाने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे बल्कि जबकि युवा उच्च

शिक्षा लेने के लिए महाविद्यालय में दाखिला लेंगे तो उसी समय उन्हें वोट बनवाने का फार्म भी दिया जाएगा। इसी

प्रकार स्कूल में दाखिला लेने वाले युवा वर्ग को जिनकी उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक है उन्हें भी वोट बनवाने का

फार्म दिया जाएगा।
    यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया

कि   इस संबंध में जिले की सभी शिक्षण संस्थाओं के मुखिया को पहले से ही निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने

बताया कि शिक्षण संस्थान में दाखिला लेने वाले सभी विद्यार्थियों से वे आवश्यक पूछताछ करेंगे कि क्या उनका

नाम फोटोयुक्त मतदाता सूची में दर्ज है अथवा नहीं। यदि मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं है तो उस विद्यार्थी से

मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने  हेतु फार्म नं. 6 भरवाना आवश्यक है ताकि उसका नाम भी मतदाता सूची में

दर्ज किया जा सके। उन्होंने बताया कि 18-19 आयु के युवा वर्ग के सभी पात्र व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में

दर्ज हो तथा वह भी लोकतंत्र प्रणाली को मजबूत बनाने में अपनी भागीदारी कर सके।
    निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके व्यक्ति किसी भी समय अपना वोट

बनवाने का हकदार है अब कोई भी योग्य व्यक्ति जिला निर्वाचन कार्यालय व संबंधित बूथ लेवल अफसर के

पास अपना वोट बनवाने के लिए आवेदन कर सकता है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जिले का कोई भी योग्य

व्यक्ति कार्यदिवस जिला निर्वाचन कार्यालय में पहुंचकर अपना नया वोट बनवाने, मतदाता सूची में नाम दर्ज तथा

अन्य त्रुटियों को ठीक करवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
    डा. ख्यालिया ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हरियाणा

चंडीगढ़ के निर्देशानुसार प्रथम बार विदेश में रहने वाले मूल भारतीय भी सम्बन्धित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की

फोटोयुक्त  मतदाता सूची में नाम दर्ज करवा सकते हैं। विदेश में रहने वाले पात्र मूल भारतीय जो मतदाता सूची में

नाम दर्ज करवाना चाहते हैं, वह फार्म नं0 6 भरकर सम्बन्धित निर्वाचक पंजीयन अधिकारी के पास अपना दावा

किसी भी कार्यदिवस में प्रस्तुत कर सकते हैं। दावा फार्म नं0 ए पूर्ण भरकर उसके साथ आवेदक की पासपोर्ट की

फोटो प्रति संलग्र की जानी है। उन्होंने बताया कि फोटोयुक्त मतदाता सूची वर्ष 2011 में निरन्तर पात्र व्यक्तियों के

नाम दर्ज करवाने व अपात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची से कटवाने तथा मतदाता सूची में किसी प्रकार की

शुद्धि हेतु संबंधित फार्म नंबर 6, 7 व 8 पूर्ण रुप से भरकर लघुसचिवालय स्थित जिला निर्वाचन अधिकारी

कार्यालय के कमरा नंबर 70 तथा संबंधित निर्वाचक पंजीयन अधिकारी कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस पर

जमा करवाए जा सकते है। यह कार्य निरन्तर रूप से जारी रहेगा।
    जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में पडऩे वाले महाविद्यालयों में दाखिला लेने वाले

विद्यार्थियों को भी दाखिला फार्म के साथ ही मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने हेतु फार्म नंबर 6 भी भरकर जमा

करवाना चाहिए ताकि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी बच्चों के नाम मतदाता सूची में दर्ज हो सके तथा सभी

पात्र व्यक्तियों को फोटोयुक्त पहचान पत्र दिए जा सके। उन्होंने बताया कि जिला के सभी पात्र मतदाता जिनकी

आयु 1 जनवरी 2011 को 18 वर्ष या इससे अधिक है तथा उनका नाम विधानसभा की फोटोयुक्त मतदाता सूची

में नाम दर्ज नहीं है तो वह फार्म नंबर 6 भरकर फोटोयुक्त मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाए।
    उपायुक्त ने बताया कि जिले के सभी निर्वाचन पंजीयन अधिकारियों को पहले से ही निर्देश दिए गए

हैं कि वे अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित मतदाता सूची कार्य हेतू लगाए गए सभी बूथ लैवल

अधिकारियों की बैठक बुलाकर फार्म नं0 6 तथा 6 ए की जानकारी सभी व्यक्तियों तक पहुंचाने तथा फार्म

भरवाने बारे आवश्यक प्रशिक्षण देंवे ताकि जिला में कोई भी पात्र मतदाता फोटोयुक्त मतदाता सूची में नाम दर्ज

करवाने से वंचित न रहे।
    उपायुक्त ने बताया कि शिक्षण संस्थानों के मुखिया को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने संस्थान में

फार्म नं. 6 व 8 प्राप्त करने के लिए किसी कर्मचारी की नोडल अधिकारी के रूप में ड्यूटी लगाकर उसे निर्देश दें

कि वे फार्म पूर्ण से भरकर प्रत्येग मास की 20 तारीख तक जिला चुनाव कार्यालय सिरसा में जमा करवाएं।

नियुक्त किए जाने वाले नोडल अधिकारी का नाम, पद व दूरभाष नं. की सूचना भी जिला चुनाव कार्यालय कमरा

नं. 70 लघु सचिवालय सिरसा में भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त किसी प्रकार की

जानकारी की आवश्यकता हो तो दूरभाष नं. 01666-248886 को हेल्पलाइन बनाया गया है वहां से भी जानकारी

प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा कालांवाली, डबवाली, रानियां, सिरसा तथा ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र

के पात्र व्यक्ति संबंधित उपमंडलाधीश व संबंधित निर्वाचन कानूगो से भी संपर्क कर सकते हैं।

मुख्यमन्त्री हरियाणा के पूर्व विशेष कार्यधिकारी डा.के.वी.सिंह 10 व 11 जुलाई को डबवाली में मिलेंगे
मण्डी डबवाली
9 जुलाई
 मुख्यमन्त्री हरियाणा के पूर्व विशेष कार्यधिकारी डा.के.वी.सिंह 10 व 11 जुलाई को डबवाली में मिलेंगे। यह

जानकारी देते हुए उनके निजी सचिव बजरंग थालोड़ ने बताया कि डा.सिंह रविवार व सोमवार को प्रात: 10 बजें

से सांय 5 बजें तक सिरसा रोड़ स्थित कांग्रेस कार्यालय मे जनसमस्याऐं सनेगे व उनका मौके पर ही निराकरण

करेंगे।

किसानों के समक्ष कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां गिनवाई
सिरसा
। हरियाणा खेत मजूदर कांग्रेस के प्रांतीय सचिव भूपेश मेहता ने आज गांव फूलकां का दौरा किया व

किसानों के समक्ष कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां गिनवाई। किसानों ने इस अवसर पर श्री मेहता का स्वागत

किया। इस अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए भूपेश मेहता ने कहा कि राहुल गांधी की किसान हितैषी

नीतियों का विरोध करने वाले किसानों के हितैषी कभी नही हो सकते। पूरे देश का पेट भरने वाले अन्नदाता

किसान के साथ कोई ज्यादती न हो और भूमि अधिग्रहण नीति किसानों के अनुरूप बने इसको लेकर राहुल

गांधीकिसानों के बीच जाकर उनकी बातें सुन रहे है तथा उनसे प्रधानमंत्री मनमोहन ङ्क्षसह को अवगत करवाएंगे,

ताकि भूमि अधिग्रहण नीति का नया मसौदा तैयार हो। श्री मेहता ने कहा कि कांग्रेस और किसान का चोली

दामन का साथ रहा है। उन्होंने कहा कि जो लोग राहुल गांधी व मुख्यमंत्री भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा को किसान विरोधी

बतलाते है, वो जनता के सामने यह बतलाए कि उन्होंने अपने शासनकाल में किसानों के लिए क्या किया?
श्री मेहता ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों के 72 हजार लाख के भारीभरकम कर्जे को माफकर आत्महत्याएं कर

रहे किसानों को नया जीवनदान दिया। वहीं मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा द्वारा प्रदेश के किसानों के लिए लागू

की गई भूमि अधिग्रहण नीति की पूरे देश में प्रशंसा हो रही है तथा अन्य राज्य इस नीति का अनुसरण कर रहे है।

श्री मेहता ने कांग्रेस द्वारा किसानों के हितों में किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए बतलाया कि कांग्रेस सरकार ने

किसानों की गिरफ्तारी पर रोक लगाई, भूमि नीलामी पर रोक लगाई, किसान आयोग का गठन किया, फसल

की बीमा योजना लागू की, बिजली के बिल माफ किए तथा 11-12 प्रतिशत ब्याज दर को घटाकर 4 प्रतिशत

किया व अन्य सुविधाएं दी, जो मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की उपलब्धियां है। श्री मेहता ने कहा कि राहुल गांधी

की किसानी हितैषी नीति आने वाले समय में वरदान साबित होगी। इस मौके पर उनके साथ औमप्रकाश एंथोनी,

रामदास बजाज, विनोद उपाध्याय, प्रेम सैनी, पवन तिन्ना, विद्यार्थी, भूप सिं मंडोरिया,बंसी कायत तथा अभिमन्यू

मलि सहित अन्य कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।

30 जुलाई को प्राचीन शनिदेव मंदिर में भगवान श्री शनिदेव जी का जन्मोत्सव समारोह आयोजित किया जाएगा
सिरसा
। सावन मास की हरियाली शनैश्चरी अमावस्या के अवसर पर आगामी 30 जुलाई को नौहरिया बाजार

स्थित प्राचीन शनिदेव मंदिर में भगवान श्री शनिदेव जी का जन्मोत्सव समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस

अवसर पर मंदिर प्रांगण में अखंड तेल स्नान, भंडारा, हवन यज्ञ व जागरण का आयोजन किया जाएगा। यह

जानकारी देते हुए मंदिर पुजारी महेश कुमार ने बताया कि सावन मास की शनैश्चरी अमावस्या का अति महत्व है।

उन्होंनें बताया कि इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में भगवान श्री शनिदेव जी का अखंड तेल स्नान, भंडारा व हवन

यज्ञ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा तथा रात्रि को जागरण का आयोजन किया जाएगा। मंदिर पुजारी ने बताया

कि शनैश्चरी अमावस्या के अवसर पर भगवान श्री शनिदेव जी की मंत्रोंच्चारण के द्वारा पूजा अर्चना की जाएगी।

उन्होंने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वे इस कार्यक्रम में सपरिवार शामिल होकर धर्मलाभ उठाए व भगवान श्री

शनिदेव जी का आशीर्वाद प्रदान करें।

मां भगवती की उपासना सच्चे मन से करने वाला आत्म अनुभूति में लीन हो जाता है
सिरसा।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने कहा कि मां भगवती के जागरण में जो भी भक्त

सच्ची श्रद्धा में लीन होकर भक्ति करता है उसकी हर एक मुरियाद मां पूरी करती है। जिसने भी मां भगवती की

उपासना सच्चे मन से की है वह आत्म अनुभूति में लीन हो जाता है।  मां भगवती की कृपा से भक्त का घर न केवल

धन-धान्य से भर जाता है बल्कि मोह, राग द्वेष आदि विकारों से भी मुक्ति मिल जाती है। यह बातें उन्होंने गत रात्रि

को प्रेम नगर में आयोजित पहले मां भगवती जागरण में बतौर मुख्यअतिथि कही। इस मौके पर श्री शर्मा का युवा

क्लब की ओर से भव्य स्वागत किया गया। प्रारंभ में गणेश अर्चना हुई जिसके बाद श्री शर्मा ने माता के समक्ष पूरे

विधि विधानों के अनुसार ज्योत प्रज्जवलित की। इस मौके पर उनके साथ ओम प्रकाश, मदन राजपूत, देवानंद,

मास्टर राम कुमार, हरि राम यादव, पे्रम कुमार यादव, युवा क्लब की ओर से महेंद्र कटारिया, विष्णु सैनी, रमेश

कुमार, विक्रम कुमार, रितु पाल, मंगल सिंह, डॉ. सुल्तान सिंह, मोनू नागपाल, रमेश पंडित भी मौजूद थे।
    माता के भजनों का गुणगान शान पालीवाल एंड पार्टी द्वारा किया गया जिसमें भंटिडा से आऐ

गायककार मिर्ची खान, रामनाथ बिजली, मास्टर सुरेंद्र व उर्ना ने अपनी प्रस्तुती दी। इसके अलावा महादेव आर्ट

गु्रप की ओर से रामू राजस्थानी व कोमल ने भी अपने सुंदर नृत्य व झांकिया पेश की। श्री शर्मा ने इस मौके पर

आये हुए भक्तों को कहा कि महाभारत काल में भगवान कृष्ण ने कुरुक्षेत्र के धर्म युद्ध में पाण्डवों की विजय को

सुनिश्चित करने के लिये मां भगवती की पूजा अर्चना की थी और साथ ही साथ अर्जुन को यह जानकारी भी दी थी

की मां भगवती की पूजा अर्चना से ही तुम्हारी जीत निश्चित होगी जिस पर अर्जुन ने भी मां भगवती की उपासना की

और युद्ध में दुष्टों का संहार कर आखिरकार युद्ध में विजय प्राप्त की थी। इतिहास गवाह है कि बर्बरीक ने मां

भगवती की पूजा की और उन्हें माता भगवती ने तीन बाणों के माध्यम से विश्व की सारी शक्ति का स्वामी बना

दिया था इसके अलावा महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी समेत सभी महापुरुषों ने मां भगवती की उपासना की है

जिनमें राम कृष्ण परम हंस काली मां के परम उपासक थे।

नेत्र जांच व ऑप्रेशन शिविर का आयोजन अस्पताल परिसर में किया गया
सिरसा
,9 जुलाई   समाज सेवा को समर्पित श्री बाबा तारा चेरिटेबल अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर के तत्वावधान में

प्रत्येक शनिवार को लगाए जाने वाले नेत्र जांच व ऑप्रेशन शिविर का आयोजन अस्पताल परिसर में किया गया।

इस शिविर में अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. महिप बांसल व उनकी सहयोगी टीम ने नेत्र रोगियों  की जांच

की। यह जानकारी देते हुए अस्पताल के प्रवक्ता गुरराज करन सिंह ने बताया कि इस शिविर में 210 नेत्र रोगियों

की जांच की गई, जिनमें से 40 रोगी मोतियाबिंद रोग से पीडि़त पाए गए। उन्होंने बताया कि मोतियाबिंद रोग से

पीडि़त सभी मरीजों का ऑप्रेशन अस्पताल में नि:शुल्क किया जाएगा व दवाईयां, चश्मे व ठहरने की व्यवस्था भी

श्री तारा बाबा चेरिटेबल अस्पताल द्वारा की गई है।

पुलिस समाचार
सिरसा
। जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने चोरी की पांच वारदातों में शामिल वांछित दो और आरोपियों को

प्रोडेक्शन वांरट पर गिरफ्तार कर सिरसा अदालत में पेश कर पूछताछ हेतु दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया

है। गिरफ्तार किए व्यक्तियों की पहचान विनोद पुत्र सतबीर सिंह व सोनू उर्फ बच्ची पुत्र धर्मपाल निवासियान भूना

जिला फतेहाबाद के रूप में हुई है। मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा के प्रभारी निरीक्षक

किशोरीलाल ने बताया कि कुछ समय पूर्व शहर भादरा बाजार, सूरतगढिया बाजार, पुराना अस्पताल रोड, एमसी

मार्किट व सामान्य अस्पताल के पास स्थित लैब से हुई चोरी के मामले में सीआईए पुलिस ने दो आरोपियों राजू व

नरेश पुत्रान खजांची निवासी भूना को पहले ही गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर कुछ चोरीशुदा संपत्ति बरामद

कर ली थी, उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान उनके कुछ अन्य साथियों की भी पहचान हुई थी। हिसार जेल में

बंद आरोपियों को प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर उन्हें सिरसा अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें दो दिन

के पुलिस रिमांड पर लिया है। सीआईए प्रभारी ने बताया कि रिमांड अवधि के दौरान दोनो आरोपियों से पूछताछ

के दौरान चोरीशुदा संपत्ति बरामद की जाएगी तथा उनके अन्य साथियों की पहचान की जाएगी।
सिरसा। डिंग थाना के अंतर्गत गांव जोधकां में गत रात्रि रवि नामक युवक की हत्या मामले में छानबीन करते हुए

डिंग पुलिस ने हत्यारोपी राममूर्ति पुत्र रामजीलाल निवासी जोधकां को काबू कर लिया है। आरोपी को आज

सिरसा अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि हत्या में प्रयुक्त हथियार को बरामद किया जा

सके। उल्लेखनीय है कि जोधकां निवासी रवि पुत्र रामजीलाल की उसके बड़े भाई राममूर्ति ने कस्सीे से वार कर

हत्या कर दी थी। इस मामले में मृतक के चचेरे भाई मान सिंह की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का अभियोग दर्ज

किया था।
सिरसा। थाना शहर सिरसा पुलिस ने घर में घुसकर सेंधमारी करने के प्रयास में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मुकंदर उर्फ काली पुत्र जगदीश व चिकू पुत्र कालू निवासी जेजे कालोनी

सिरसा के रूप में हुई है। इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ विजय पुत्र कृष्णलाल निवासी नई हाउसिंग बोर्ड

कालोनी सिरसा ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि सांगवान चौक स्थित प्रेम ट्रैक्टर कंपनी में घुसकर आरोपियों ने

चोरी का प्रयास किया था।
एक अन्य घटना में शहर थाना पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर झगड़ा कर शांतिभंग करने के आरोप में दो व्यक्तियों

को गिरफ्तार कर लिया है।पकड़े गए आरोपियों की पहचान रत्न पुत्र बहादुर निवासी रावतसर राजस्थान व जसवंत

पुत्र झाबर निवासी ओटू के रूप में हुई है। दोनो आरोपियों के खिलाफ भादंसं की धारा 160 के तहत शहर थाना में

मामला दर्ज किया गया है।

श्री तारकेश्वर धाम (बाबा तारा कुटिया) में शिवरात्रि पर्व की तैयारियां जोरों-शोरों से जारी है
सिरसा
: प्रख्यात तीर्थ स्थल व दर्शनीय स्थल के रूप में अल्प समय में ही ख्याति प्राप्त कर चुके श्री तारकेश्वर धाम

(बाबा तारा कुटिया) में शिवरात्रि पर्व की तैयारियां जोरों-शोरों से जारी है। कुटिया प्रांगण में 20 से 28 जुलाई

तक माता कणकेश्वरी देवी के द्वारा श्रीराम कथा का वाचन किया जाएगा तथा इसके पश्चात 28 जुलाई को

प्रख्यात कलाकारों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा व 29 जुलाई को हवन यज्ञ व भंडारा होगा।
    10 दिनों तक चलने वाले इस धार्मिक कार्यक्रम को लेकर आज तारा बाबा कुटिया के मुख्य सेवक

गोबिंद कांडा ने तैयारियों का जायजा  लिया। उन्होंने कुटिया पंडाल में बन रहे एयर कंडीशंड स्टेज व बनाई जा

रही भव्य मूर्तियों का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि 20 से 29 जुलाई तक चलने वाले इस

धार्मिक कार्यक्रम को लेकर शहर के विभिन्न चौकों से नि:शुल्क वाहनों की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया

कि 20 से 28 जुलाई तक कुटिया परिसर में प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक माता कणकेश्वरी देवी द्वारा

अपने मुखारविंद द्वारा भगवान श्री राम पर आधारित कथा का व्याख्यान किया जाएगा। इसके पश्चात 28 जुलाई

की रात्रि को आयोजित होने वाले भजन संध्या कार्यक्रम में विश्व प्रसिद्ध कव्वाल हमसर हयात व सुप्रसिद्ध गायक

मास्टर सलीम अपनी मधुर वाणी में बाबा की महिमा का गुणगान करेंगे। उन्होंने बताया कि 29 जुलाई को कुटिया

प्रांगण में विश्व शांति की कामना के लिए हवन यज्ञ आयोजित किया जाएगा व लंगर भंडारा आयोजित होगा। इस

अवसर पर गोबिंद कांडा के साथ कृष्ण मुंजाल, नेमी चंद गुर्जर, लक्ष्मण गुर्जर, राजकुमार सैनी, बंटी बांसल,

गंगाधर शर्मा, दलीप सैनी पंच, भूपेश गोयल, तरसेम गोयल, राजेन्द्र मकानी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

इन्हर व्हील क्लब सिरसा मिड टाउन की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया
सिरसा। इन्हर व्हील क्लब सिरसा मिड टाउन की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सिरसा क्लब में

आयोजित किया गया। वर्ष 2011-12 के लिए प्रधान नीता पूरी व सचिव आशा सर्राफ को निवर्तमान प्रधान

सुचारू फूटेला ने शपथ ग्रहण करवाई तथा नई कार्यकारिणी के लिए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस

अवसर पर क्लब की सचिव आशा सर्राफ ने बताया कि कार्यक्रम में दो प्रोजेक्ट संपन्न किए गए इनमें गरीब

परिवार की एक कन्या की शादी के लिए फर्नीचर व कपड़े प्रदान किए गए तथा एक गरीब परिवार को माहभर

का राशन दिया गया। उन्होंने बताया कि इन्हर व्हील क्लब ने संगठन को मजबूत करने व समाजसेवा के कार्यों को

अधिक महत्व देने पर गंभीरता से चर्चा की। इस अवसर पर डा. रचना सांगवान,डा. सुनीता, डा. विनीता झूंथरा,

रविंद्र, वीना, चेतना, संजू मेहता, साक्षी, पूनम, डा. रूपाली, हरविंद्र कौर सहित क्लब की सभी सदस्य उपस्थित

थी।

सिरसा रेलवे स्टेशन को आदर्श रेलवे स्टेशन बनाए जाने की तमाम औपचारिकताएं पूरी
सिरसा
, 09 जुलाई। बीकानेर रेल मंडल के प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता ने कहा कि पिछले रेल बजट में सिरसा रेलवे

स्टेशन को आदर्श रेलवे स्टेशन घोषित करने के पश्चात इसको आदर्श स्टेशन बनाए जाने की तमाम

औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है। सिरसा रेलवे स्टेशन की आधारभूत जरूरतों को पूरा किया जाएगा और

खाली पड़ी रेलवे की जमीन का सदुपयोग कर इसका विस्तार किया जाएगा।  श्री गुप्ता आज अपने सिरसा दौरे के

दौरान स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।  सिरसा रेलवे स्टेशन के पुनरुद्धार के विषय में

श्री गुप्ता ने कहा कि सिरसा के सांसद अशोक तंवर इसके प्रति काफी गंभीर हैं और कई बार उन्होंने इसके लिए

उनसे बात भी की है। यहां तक की सांसद तंवर की और से सिरसा रेलवे स्टेशन की समस्याओं से संबंधित एक

पत्र भी उन्हें लिखा गया है। पत्र मिलने के पश्चात सिरसा स्टेशन से जुड़ी सभी समस्याओं को दूर करने का कार्य

विभाग की और से किया जा रहा है। मंडलीय रेल प्रबंधक ने कहा कि सिरसा रेलवे स्टेशन का लुक काफी बदला

है और इसे और अच्छा करने के लिए जो बन पड़ेगा वह किया जाएगा।
                                                    इस अवसर पर श्री गुप्ता ने रेलवे स्टेशन पर विश्राम गृह, वीआईपी कक्ष

और वेटिंग रूम का भी उद्घाटन किया। ये तीनों कक्ष सिरसा रेलवे स्टेशन को आदर्श स्टेशन का दर्जा दिए जाने

के बाद बनाए गए हैं। इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ मंडलीय वाणिज्यिक प्रबंधक एमएस मीणा, वरिष्ठ

डिवीजनल इंजीनियर पवन गौराया, विशाल गुप्ता, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा अधिकारी राजेश चंद्रा के अलावा स्टेशन

अधीक्षक कृपाल सिंह, सीएमआई हंसराज, जसविंद्र वीर सिंह, यशपाल भारद्वाज, लक्ष्मीनारायण खर्रा सहित अन्य

रेल अधिकारी मौजूद थे। डीआरएम गुप्ता मंडल प्रबंधक का पदभार संभालने  के बाद पहली बार सिरसा आए थे।

श्री गुप्ता ने इस दौरान लोको शेड, टिकट घर, माल गोदाम, प्लेटफार्म, स्टेशन आदि का भी दौरा किया और

अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। इस अवसर पर श्री गुप्ता को दैनिक यात्री संघ

की और से एक मांग पत्र भी सौंपा गया। इस मांग पत्र में संघ की और से हिसार से बठिंडा के बीच डीएमयू ट्रेन

चलाए जाने, रेलवे स्टेशन के दूसरी तरफ बने प्लेटफार्म को ऊंचा करवाने,किसान एक्सप्रेस में यात्री बोगियां

बढ़ाए जाने, महिला आरक्षित कोच बढ़ाने की भी मांग की जिस पर श्री गुप्ता ने सहानुभूतिपूर्वक विचार का

आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने माल गोदाम को सुचान स्टेशन पर शिफ्ट किए जाने की मांग पर भी गौर करने

के लिए आश्वस्त किया। बठिंडा से रेवाड़ी के बीच फास्ट पैसेंजर ट्रेन चलाए जाने की मांग पर उन्होंने रेल मंत्रालय

से पत्राचार की बात कही। यात्री संघ की और से यह भी मांग रखी गई कि रेलवे स्टेश्न के साईकिल स्टैंड के

दायरे को बढ़ाया जाए, जयपुर से हिसार चलने वाली गाडी नंबर 59701 को बठिंडा तक चलाया जाए, बठिंडा से

रेवाड़ी के बीच फास्ट पैसेंजर चलाई जाए, लोको शेड की बेकार पड़ी भूमि पर वाशिंग लाईन का निर्माण

करवाया जाए, स्टेशन पर अतिरिक्त शौचालयों का निर्माण करवाया जाए, आटो मार्किट से बाजेंका फाटक तक

लाईनों के साथ खड़े पानी की निकासी भी करवाई जाए। इस संबंध में श्री गुप्ता ने संघ को उचित कार्यकवाही

करने का अश्वासन दिया।  उन्होंने  कहा कि डबवाली में आरओबी के निर्माण में किसी प्रकार की तकनीकी

दिक्कत नहीं है इसलिए इसका प्रस्ताव भेजा जाएगा।

ईमानदारी अभी भी कायम है
सिरसा
,(9 जुलाई 2011):  वैसे तो आजकल देश में भ्रष्टाचार, लूट, डकैती आदि का बोलबाला है, लेकिन फिर

भी कहीं न कहीं ईमानदारी की मिसाल मिल ही जाती है। ऐसा ही कुछ सिरसा के रहने वाले रविन्द्र कुमार जिनकी

जमीन मंगालिया गांव में है के साथ घटित हुई। हुआ यूं कि शुक्रवार शाम को रविन्द्र कुमार अपने खेत से सिरसा

आ रहे थे, कि अचानक उनका पर्स धोथड़ गांव के पास रास्ते में गिर गया और ये पर्स किसी 'सुभाष फौजीÓ नाम

के  व्यक्ति को मिला, जो कि मंगालिया से धोथड़ के  रास्ते एक ढाणी में रहते हैं। पर्स में 3500 रूपए से अधिक

नकद, ए.टी.एम. कार्ड एवं ड्राईविंग लाईसैंस था और पर्स की डायरी में  नाम और फोन नं. लिखा हुआ था व

उन्होने फोन करके बताया कि कल आपकी कोई चीज गुम हुई और मैंने बताया कि मेरा पर्स रास्ते में गिर गया था।

जिसे उन्होंने सही सलामत मेरे को लौटा दिया और ईमानदारी की मिसाल कायम की है, जिसकी कोई कीमत अदा

नहीं कर सकता। पर्स मिलने की खुशी में रविन्द्र कुमार ने उनके लिए दुआएं की कि ऐसे व्यक्तियों पर परमात्मा

हमेशा अपनी रहमत बनाए रखे।
जारीकर्ता: रविन्द्र कुमार, मो. नं. 92550-64069।

ओढ़ां में एक और जलघर बनाया जाएगा
ओढ़ां
-बीआरजीएफ के अंतर्गत करवाए कार्यों का लेखा जोखा लेने और आगामी बजट बारे विचार विमर्श करने

के उद्देश्य से ओढ़ां के पंचायत भवन में शनिवार को ग्राम सभा की बैठक का आयोजन सरपंच नरेंद्र मल्हान की

अध्यक्षता में किया गया।
    इस बैठक में सर्वसम्मति से अनेक प्रस्ताव पारित किए गए जिनमें गांव में एक और जलघर बनाने का

प्रस्ताव पारित किया गया क्योंकि 1957 में बना जलघर आबादी के लिहाज से छोटा पड़ रहा है। इसके अलावा

तीन आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण करने व अन्य पांच आंगनबाड़ी भवनों की चारदीवारी बनाने, खेतों में पक्के

खालों का निर्माण करने, पांच एकड़ से कम भूमि वाले किसानों के खेतों में भूमि को समतल करने, बाग लगाने,

पाइप लाइन डालने और वाटर टैंक बनाने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओढ़ां में अच्छे स्टाफ की मांग पूरी करने

आदि कार्यों से संबंधित प्रस्ताव डाले गए।
    सरपंच द्वारा मनरेगा के सोशल ऑडिट के तहत 39 लाख रुपए के कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत

किया गया और बीआरजीएफ के तहत करवाए जाने वाले कार्यों की पांच वर्षीय योजना तैयार की गई। इस

बैठक में ग्राम सचिव उमेद कुमार, ग्रामीण एवं औद्यौगिक विकास, अनुसंधान संस्थान चंडीगढ़ से जगजीत सिंह,

एबीपीओ सुनील कंबोज, चिकित्सा अधिकारी डॉ. जसकीरत सिंह, कृषि विकास अधिकारी सुभाष गोदारा,

आंगनबाड़ी सुपरवाइजर सेबकौर, सहायक मांगेराम, पंच रोशन लाल, जोगेंद्र सिंह, अवजीत सिंह, कृष्णा देवी,

जीवी रानी, चिड़ी देवी, दर्शन सिंह, अजीत शर्मा, रामचंद्र, कपूर सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा आज
ओढ़ां
-जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ां में कक्षा छठी में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा 10 जुलाई को जिला भर में

आयोजित की जाएगी जिसमें 3012 परीक्षार्थी भाग लेंगे। यह जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी.के

मिश्रा ने बताया कि यह परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक खंड स्तर पर आयोजित की जाएगी जिसके लिए जिला

भर में 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों में ओढ़ां, डबवाली, सिरसा, नाथूसरी चौपटा, रानियां,

साहुवाला, ऐलनाबाद और नाथूसरी कलां आदि केंद्र शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment