ओढ़ां
ओढ़ां में बस स्टेंड से माता हरकी देवी कॉलेज रोड पर गोशाला के निकट स्थित मुख्य जोहड़ का पानी निकालने के बाद शुक्रवार को मनरेगा मजदूरों ने जोहड़ से गाद निकालने का कार्य आरंभ कर दिया है। कार्य का शुभारंभ करवाते हुये सरपंच लखबीर कौर व सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण बेरवाल ने बताया कि जोहड़ से निकाली जा रही मिट्टी को सड़क के साथ साथ डाला रहा है ताकि सड़क की चौड़ाई 20 फीट करके जोहड़ की साइड दीवार निकाली जाये जिससे स्कूली वाहनों के दुघर्टनाग्रस्त होने की आशंका नहीं रहेगी। मौके पर काम करवा रहे ग्राम पंचायत सहायक राजेंद्र ने बताया कि 10 फीट चौड़ा, 10 फीट लंबा और एक फीट गहरा गड्ढा खोदकर मिट्टी को सड़क किनारे डालने की मजदूरी 259 रूपये दी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि चारदीवारी रहित यह जोहड़ कॉलेज रोड के किनारे स्थित है। मिट्टी कटाव के चलते गड्ढेयुक्त कॉलेज रोड की चौड़ाई कम होने से यहां से होकर गुजरने वाले दर्जनों स्कूली वाहनों के दुघर्टनाग्रस्त होने की आशंका के मद्देनजर ग्रामीणों व शिक्षण संस्थानों ने जोहड़ की चारदीवारी बनाने की मांग उठाई थी। जिस पर सरपंच ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा जोहड़ की चारदीवारी बनाने हेतु पास करके भेजे गये प्रस्ताव की राशी आने में समय लगेगा। उसके बाद यह मामला खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ओढ़ां बलराज सिंह मलेठिया के संज्ञान में लाकर उनसे गुहार लगाई गई तो उन्होंने मौका देखकर जोहड़ की सड़क साइड वाली दीवार शीघ्र बनाने की बात कही। अत: ग्राम पंचायत ने मनरेगा के तहत जोहड़ से गाद निकालने कार्य शुरू किया गया है।
No comments:
Post a Comment