सिरसा। नए विक्रमी सम्वत 2074 के अवसर पर स्थानीय कांग्रेस भवन में समाजसेवी हुकम चंद सैनी व उनकी पत्नी निर्मला देवी ने फल व फूलदार पौधे लगाकर स्वागत किया। हुकम चंद सैनी ने कहा कि भारतीय संस्कृति में नए संवत का विशेष महत्व है और देश की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते नए संवत का स्वागत पौधारोपण से करना सार्थक है। पेड़ पौधे हमें स्वच्छ पर्यावरण प्रदान करते हैं और जलवायु का शुद्धिकरण करके प्राणी वर्ग के लिए बेहतर जीवन प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रत्येक व्यक्ति को कहीं न कहीं कोई न कोई पेड़ पौधा अवश्य लगाना चाहिए ताकि आने वाली पीढिय़ों को स्वच्छ वातावरण व साफ सुथरी जलवायु उपलब्ध हो सके। कार्यक्रम में मौजूद संगीत कुमार ने इलाकावासियों को नए संवत की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत में सब लोग मिलजुलकर आपसी सौहार्द व भाईचारे को मजबूत करें तथा देश के विकास में संगठित होकर योगदान देने का संकल्प लें तभी नए संवत का स्वागत भव्य होगा।
No comments:
Post a Comment