सिरसा। वाहनों के टायरों के लिए अब नाइट्रोजन गैस उपलब्ध करवाई गई है। बाजेकां मोड़ पर स्थित मीनाक्षी पैट्रोल पंप पर स्थापित की गई एक अति आधुनिक नाइट्रोजन गैस मशीन यह सुविधा उपलब्ध कराएगी। सिरसा में यह पहली बार है कि टायरों के लिए नाइट्रोजन गैस उपलब्ध की गई है। आज इंडियन ऑयल कारपोरेशन के मुख्य रिटेल बिक्री अधिकारी डी.के. आंध्रा व प्रबंधक रिटेल बिक्री सतीश राजपाल ने इस आधुनिक मशीन का उद्घाटन किया। डिप्टी मैनेजर सैम कुमार ने इस गैस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सामान्य हवा भरने की तुलना में नाइट्रोजन गैस भरने से जहां टायर की लाइफ बढ़ती है वहीं गाड़ी भी ज्यादा माइलेज देती है। गाडिय़ों के रखरखाव पर आने वाला खर्च भी कम होता है और गर्मी के मौसम में लगातार चलने के बावजूद टायर को कोई खतरा नहीं रहता। उन्होंने बताया कि इस पैट्रोल पंप पर उपलब्ध यह गैस आमजन के लिए प्रदान की गई है तथा जो भी वाहन मालिक यहां से अपनी गाड़ी का टैंक फुल करवाता है उसे यह हवा पूरी तरह फ्री उपलब्ध करवाई जाती है। इस अवसर चंद्र झूंथरा, रमन सर्राफ, शीतल झूंथरा, आशीष झूंथरा, संजय, सोनू, मोहन इत्यादि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment