Loading

28 March 2017

युवा कल्ब की नई कार्यकारणी घोषित

नाथुसरी चौपटा। मंगलवार को राजपुरा साहनी के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में शहीद चन्द्रशेखर आजाद युवा कल्ब ने शहीद चन्द्रशेखर आजाद की फोटों पर पुष्प अर्पित करके कारक्रम की शुरूआत करके युवा कल्ब की नई कार्यकारणी घोषित की गई जिसमें कल्ब का अध्यक्ष शिवशंकर सहारण ,उपाध्यक्ष हरपाल सिंह, महासचिव दिनेश कुमार, कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार, खेल कुद सचिव आशिष कुमार, सास्$कृतिक सचिव विनोद कुमार, सयुक्त सचिव मुकेश सहारण, इसके अलावा सोहन लाल, विकास कुमार, पुजा रानी, प्रहलाद, रमन सहारण, विक्रम सिंह को कार्यकारणाी का सर्वसमति से सदस्य बनाया गया हैं । इस कार्यक्रम में शिवशंकर सहारण ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारी युवा पीढ़ी अपने संस्कारों को भूलती जा रही है। उन्होंने कहा कि  भारतीय संस्कृति विश्व में प्रसिद्ध है, लेकिन युवा पश्चिचमी की ओर भाग रहे हैं। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान करते हुए कहा कि  युवा स्वयं नशे से दूर रहे हैं औरों को भी इस सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागरूक करें। उन्होंने कहा  कि युवा अपने माता-पिता व बड़े बुजुर्गों का सम्मान करें और उनके दिखाए मार्ग पर चलें। और उन्होंने कल्ब के सदस्यों को कहा कि प्रत्येक घर में शहीदों व महापुरूषों की तस्वीर प्रत्येक घर में लगी होनी चाहिए ताकि उनके विचारों का प्रभाव बच्चों पर पढ सके। उन्होंने बताया कि इस इस युवा कल्ब का उद्देश्य युवाओं के उत्थान व उनमें देश प्रेम की भावना जागृत करना है तथा समाज में फैली कुरीतियों को दूर करना, नशा तथा भटकी युवा पीढ़ी को सही राह दिखाना, जल संरक्षण, रक्तदान व पर्यावरण के प्रति युवाओं में जागृति लाना व सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने जैसे प्रमुख कार्यों को क्रियान्वित करवाना व युवाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देना हैं। इस अवसर पर आज सामाजिक कार्यों मे बढ़-चढ कर भाग लेने वाले बच्चों को युवा कल्ब द्वारा सम्मानित किया गया व खेल कूद सम्बधित समान दिया गया। इस मौके पर युवा कल्ब के पदाधिकारी प्रकाश सहारण, सोहन लाल, विनोद कुमार, प्रहलाद, गांव के सरपंच सन्दीप सहारण, मास्टर राजबीर,जगदीश चन्द्र,सतबीर सिंह, अंशुल कुमार आदि मौजूद थे । 

No comments:

Post a Comment