Loading

28 March 2017

विशेष बच्चों की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जिला के प्रतिभागियों ने प्राप्त किये 14 गोल्ड मैडल, 5 सिल्वर मैडल, 3 ब्राउंज व 3 सांत्वना पुरस्कार

सिरसा, 28 मार्च। गत 24 से 26 मार्च 2017 तक कुरुक्षेत्र के गुरु द्रोणाचार्य खेल परिसर में विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों की आयोजित राज्यस्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में जिला के प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 गोल्ड मैडल, 5 सिल्वर मैडल, 3 ब्राउंज व 3 सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किये। इस प्रतियोगिता में पहली कक्षा से 12वीं कक्षा तक पढऩे वाले विशेष आवश्यकता ने भाग लिया था।
यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त एवं अध्यक्ष सर्व शिक्षा अभियान श्री अजय सिंह तोमर ने बताया कि 6 से 8 वीं (लड़कियां) की खेलकूद प्रतियोगिता 100 मीटर रेस (जिन्हें बोलने में परेशानी हो) में सुमन प्रथम, 100 मीटर रेस (शारीरिक रुप से दिव्यांग) में अक्षदीप, ग्रुप सांग (दृष्टि बाधित) में सलोनी एंड पार्टी, एकल गान (दृष्टि बाधित) में सलोनी, 6 से 8वीं (लड़के) की भाषण प्रतियोगिता (दृष्टि बाधित) में सचिन, एकल गान (मानसिक रुप से दिव्यांग) में खेतपाल, एकल गान (दृष्टि बाधित) में शेर सिंह, कक्षा 9वीं से 12वी में (लड़के) 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस व लांग जंप (दृष्टि बाधित) में गुरप्रीत सिंह, ग्रुप डांस (मानसिक रुप से दिव्यांग) में रवि एंड पार्टी, एकल गान (दृष्टि बाधित) में राजगुरु, एकल नृत्य (शारीरिक रुप से दिव्यांग) में सुरजीत, एकल नृत्य (दृष्टि बाधित) में चंचल ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। उन्होंने बताया कि 100 मीटर दौड़ (जिन्हें बोलने में परेशानी हो) में ईश्वर द्वितीय, 100 मीटर दौड़ (दृष्टि बाधित) निशा, लांग जंप (दृष्टि बाधित) में विजय, 50 मीटर रेस (शारीरिक तौर पर दिव्यांग) में किरण, भाषण प्रतियोगिता (शारीरिक तौर पर कमजोर) में कुलविंद्र ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि 50 मीटर रेस (श्रवण बाधित) में जयवीर तृतीय, ग्रुप डांस (मानसिक रुप से दिव्यांग) में सुमन एंड पार्टी, एकल नृत्य (दृष्टि बाधित) में मंदीप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर जसपाल, हीरा व भीमसेन को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। 
श्री तोमर ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि इन बच्चों ने प्रदेशभर में जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि जिसके दिल में कुछ करने की लालसा हो, तमन्ना हो और हिम्मत हो तो उनमें अपंगता आड़े नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि इन बच्चों ने हिम्मत से काम लेकर स्वर्ण पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश में सिरसा जिले का नाम रोशन किया है। ये बच्चे सामान्य बच्चों से किसी भी प्रकार से कम नहीं है। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों व विशेष अध्यापकों को भी बधाई दी।
इन बच्चों को अतिरिक्त प्रधान सचिव श्री पी.के. दास ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 
सहायक परियोजना अधिकारी व इंचार्ज डा. अमित देवगुण ने इन विशेष बच्चों व उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि इन विशेष आवश्यकता वाले बच्चों ने विशेष प्रदर्शन कर ख्याति प्राप्त की है और स्वर्ण पदक लेकर जिले का नाम रोशन किया है। 
बच्चो के साथ विशेष अध्यापक श्री रामेंद्र कुमार, श्री सुशील कुमार, श्री राम अवतार, श्रीमती वंदना, श्रीमती निर्मला, श्रीमती सीमा, श्री मुनीष मिश्रा, श्री देसराज, श्री अमरीश कुमार, श्री राजेश महावर उपस्थित थे।
-------------
सिरसा, 28 मार्च। आज स्थानीय नेहरु पार्क में निशुल्क योग विज्ञान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस योग शिविर का शुभारंभ अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता दुग्गल ने किया। इस अवसर पर अध्यक्षता नगराधीश डा. वेद प्रकाश बेनीवाल ने की। यह शिविर पांच अप्रैल तक प्रतिदिन 5.30 बजे से 7.30 बजे तक आयोजित किया जा रहा है जो सिरसा नगर परिषद, पतंजलि योग समिति सिरसा, भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन, श्री रामा क्लब, संजीवनी हस्पताल व अन्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
इस अवसर पर अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता दुग्गल ने कहा कि योग शब्द संस्कृत धातु 'युजÓ से निकला है, जिसका मतलब है व्यक्तिगत चेतना या आत्मा का सार्वभौमिक चेतना या रूह से मिलन। योग, भारतीय ज्ञान की पांच हजार वर्ष पुरानी शैली है। हालांकि कई लोग योग को केवल शारीरिक व्यायाम ही मानते हैं, जहां लोग शरीर को मोड़ते, मरोड़ते, खिंचते हैं और श्वास लेने के जटिल तरीके अपनाते हैं। यह वास्तव में केवल मनुष्य के मन और आत्मा की अनंत क्षमता का खुलासा करने वाले इस गहन विज्ञान के सबसे सतही पहलू हैं। उन्होंने कहा कि योग विज्ञान में जीवन शैली का पूर्ण सार आत्मसात किया गया है। उन्होंने कहा कि योग सिर्फ व्यायाम और आसन नहीं है। यह भावनात्मक एकीकरण और रहस्यवादी तत्व का स्पर्श लिए हुए एक आध्यात्मिक ऊंचाई है, जो आपको सभी कल्पना से परे की कुछ एक झलक देता है।
श्रीमती दुग्गल ने कहा कि योग के माध्यम से शरीर, मन और मस्तिष्क को पूर्ण रुप से स्वस्थ किया जा सकता है। तीनों के स्वस्थ्य रहने से आप स्वयं को स्वस्थ्य महसूस करते हैं। योग के जरिए न सिर्फ बीमारियों का निदान किया जाता है, बल्कि इसे मजबूत बनाकर जीवन में नव-ऊर्जा का संचार करता है। योग शरीर को शक्तिशाली एवं लचीला बनाए रखता है साथ ही तनाव से भी छुटकारा दिलाता है जो रोजमर्रा की जिंदगी के लिए आवश्यक है। योग आसन तन और मन दोनों को क्रियाशील बनाए रखती है।
उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पोषित, यूएनओ द्वारा घोषित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस जो हम 21 जून को मना रहे हैं सचमुच जो कभी हिन्दुस्तान विश्व का नेतृत्व करता था आज हम सबके पुरुषार्थ से हिन्दुस्तान को विश्व का नेतृत्व करने का पुन: मौका मिल गया है और आने वाले समय में हिन्दुस्तान ही विश्व का नेतृत्व करेगा।
इस अवसर पर श्री इंद्राज बिश्रोई ने शीतलीकरण, कटीचालन, घुटना चालन, ताड़ अभ्यास, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन, दण्डासन आदि की क्रियाएं करवाई। इसके साथ ही चार प्रणायाम, कपालभाति, अनुलोम विलोम, भवरा प्रणायाम व ध्यान मुद्रा आदि का प्रदर्शन किया। 
कार्यकारी अधिकारी श्री अतर सिंह खनगवाल ने शहर वासियों से आग्रह किया है कि वे 5 अप्रैल तक आयोजित होने वाले इस निशुल्क योग विज्ञान एवं जांच शिविर में अधिक से अधिक संख्या में प्रात: 5.30 बजे से 7.30 बजे तक पहुंच कर स्वास्थ्य लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि इस योग शिविर में सब्जियां, फलों व प्रकार की जड़ीबुटियों का जूस निशुल्क पिलाया गया तथा आयोजित होने वाले सभी योग शिविरों में भी पिलाया जाएगा।
इस अवसर पर संजीवनी हस्पताल की तरफ से निशुल्क शिविर लगा कर लोगों स्वास्थ्य जांच की गई। 
इस मौके पर भारतीय मावनाधिकार एसोसिएशन के कार्यकारी जिलाध्यक्ष श्री बलदेव राज, मुख्य महिला संरक्षण अधिकारी पुनिता रानी, श्री जगत कक्कड़, श्री रमेश गोयल, भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल अध्यक्ष श्री नीरज बंसल, श्री राजेंद्र लोहिया, श्री जितेंद्र गुप्ता, अतुल गोयल, शगुन बांसल, प्रह्लाद राय मीणा, पतंजलि के जिलाध्यक्ष श्री आर्य विनोद सोनी, महा सचिव श्री विरेंद्र नागपाल, मंडल प्रधारी श्री हवा सिंह पुनिया, श्री राम किशन खोथ, श्री सुभाष गरवा, पतंजलि किसान समिति के प्रभारी श्री कृष्ण खोथ, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री सुरेश तायल, समाजसेवी श्री प्रेम कंबोज, वार्ड न. 10 से श्री दौलत राम सुखरालिया, स्वाभिमान ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष श्री चंद्रपाल योगी, एडवोकेट भावना शर्मा, चेतना फुटेला सहित भारी संख्या में आमजन उपस्थित थे।  
---------------
सिरसा, 28 मार्च। जिला विकास एव पंचायत अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) श्री प्रीतपाल सिंह ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव जनवरी 2016, नगर परिषद / नगर पालिका आम चुनाव मई व सितंबर 2016 को संपन्न करवाने हेतु नियुक्त किये गए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट, सुपरवाईजरी स्टाफ, प्रीजाईडिंग / पोलिंग अधिकारी व अन्य प्रकार के नियुक्त अधिकारियों / कर्मचारियों के मानदेय की राशि 24 मार्च 2017 तक सभी के खातों में खजाना कार्यालय के माध्यम से ईपीएस सिस्टम / बैंक खातों के द्वारा जमा की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि इस कार्यालय की जानकारी के अनुसार अब किसी भी अधिकारी / कर्मचारी की कोई राशि बकाया नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि फिर भी किसी अधिकारी / कर्मचारी की कोई राशि बकाया रहती है तो वह अपनी ड्यूटी आदेशों की प्रति 29 मार्च 2017 तक इस जिला कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि तक यदि किसी अधिकारी / कर्मचारी के बकायाजात की राशि की कोई सूचना इस कार्यालय में प्राप्त नहीं होती है तो उस स्थिति में यह समझा जाएगा कि अब पंचायती राज संस्थाओं / नगर परिषद / नगर पालिकाओं के चुनाव से संबंधित किसी भी अधिकारी / कर्मचारी का कोई बकाया राशि नहीं रहती है। अधिक जानकारी के लिए चुनाव सहायक श्री भूप सिंह के मोबाईल नम्बर 94164-02073, कार्यालय के लैंड लाईन नम्बर  01666-248883 अथवा विभाग की ईमेल आईडी ddposrs@hry.nic.in पर संपर्क कर सकते हैं।
-----------
सिरसा, 28 मार्च। उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त (बिक्रीकर) श्री जोगेंद्र गोदारा ने सभी व्यापारियों से अपील की है कि सरसों की आवक ठीक दर्ज करें और उसका बिक्री कर समय पर जमा करवाएं। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार विभाग के अधिकारियों की विभिन्न मंडियों में ड्यूटी लगाई गई है तथा सरसों की ढेरियों की विडियोग्राफी भी करवाई जा रही है। 
उन्होंने व्यापारियों से अपील की है कि जुर्माने से बचने के लिए उचंती में सरसों न बेचे और सरसों की आवक सही दर्ज करें।

No comments:

Post a Comment