Loading

28 March 2017

सीएसआईआर की नेट परीक्षा में अशोक ढिल्लो ने पाया 46वां रैंक

सिरसा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नेजाडेला कला में कार्यरत गणित प्राध्यापक अशोक ढिल्ले ने सीएसआईआर की नेट परीक्षा में जो दिसंबर 2016 में आयोजित हुई थी उसमें 46वां रैंक प्राप्त करन अपना सपना साकार किया है। अशोक ढिल्लो ने बताया कि यदि व्यक्ति में अपने कार्य के प्रति लगन, उत्साह और मेहनत हो तो वह कोई भी उपलब्धि हासिल कर सकता है। अशोक ढिल्लो के पिता बारुराम संस्कृत अध्यापक बताते हैं कि अशोक शुुरु से ही कुशाग्र बुद्धि विद्यार्थी रहा है तथा हमेशा अपनी कक्षा में मैरिट में आता रहा है। आज भी उसके पढ़ाए हुए सैकड़ों विद्यार्थी डीयू तथा आईआईटी जैसी उच्च संस्थाओं में शिक्षा ग्रहण कर जीवन की महान उपलब्धियों को छूने का प्रयास कर रहे हैं। अशोक ढिल्लो की प्रेरणा से ही उसके छोटे भाई अनूप कुमार ने सीएसआईआर की नेट परीक्षा में जेआरएफ 49वां रैंक, नेट 36वां रैंक तथा गेट परीक्षा में 158वां रैंक प्राप्त किया था तथा वर्तमान में आईआईटी रोपड़ से पीएचडी गणित कर रहा है। अब अशोक का आगे लक्ष्य अपनी पत्नी सुमन पूनियां कैमिस्ट्री प्राध्यापिका को नेट परीक्षा पास करने के लिए प्रेरित करना है। अशोक ढिल्लो की इस उपलब्धि पर डॉ. विनोद, कुलदीप श्योकंद, दयानंद शर्मा, रेणु शर्मा, सीताराम खत्री, जगदीश पूनियां, कृष्ण सिवाच, ओमप्रकाश सेठी, इंस्पेक्टर जगदीश जोशी, हरीश पटवारी आदि ने बधाई दी है तथा सारी बाटा कालोनी व संगे संबंधियों में खुशी की लहर है।

No comments:

Post a Comment