Loading

28 March 2017

शाह सतनाम कॉलेज ऑफ एजुकेशन में खेल प्रतियोगिता आयोजित

रानी लक्ष्मी बाई हाऊस की टीम रही ओवर ऑल चैम्पियन
लड़कियों में डीएड प्रथम की पूजा व लड़कों में डीएड द्वितीय वर्ष के प्रमोद चुने गए बेस्ट एथलीट
सिरसा, 28 मार्च। शाह मस्ताना जी धाम स्थित शाह सतनाम जी कॉलेज ऑफ  एजुकेशन के खेल परिसर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एक दिवसीय इस प्रतियोगिता का शुभारंभ शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसबी आन्नद इन्सां ने किया। प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, नींबू चम्मच दौड़ सहित विभिन्न प्रकार के 14 खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। लड़कियों के वर्ग में डीएड की पूजा व लड़कों के वर्ग में डीएड द्वितीय वर्ष के प्रमोद बेस्ट एथलीट चुने गए। प्रतियोगिता में रानी लक्ष्मी बाई हाऊस की टीम ओवर ऑल चैम्पियन रही,जबकि सुभाष चन्द्र हाऊस की टीम रनर अप रही।  
                   
प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर जहां महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुती देकर समां बांधा, तो वहीं इसके पश्चात शुरु हुए रोमांचकारी खेल मुकाबलों ने सबको लोट-पोट किया। डीएड प्रथम वर्ष से पूजा शर्मा, कनुप्रिया ने 'ताल से ताल मिला'और डीएड द्वितीय वर्ष से कोमल, पुष्पा,अंशिका ने 'धाकड़ है धाकड़' गाने पर डांस किया। मंच संचालन की भूमिका कॉलेज के प्राध्यापाक डॉ. प्रेम वर्मा व रणजीत सिंह ने बेखूबी निभाई। वहीं खेल के आयोजन में शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के प्राध्यापक राजेश कस्वां, डॉ. विनोद यादव, अशोक कुमार, गुरमीत सिंह ने विशेष सहयोग दिया। इस मौके पर रजनी बाला, मीनाक्षी कम्बोज, रजनी सोनी, रमनदीप कौर, शायरी, अनुपमा, सुरेश दहिया, संदीप सिंह, मेवाराम, जगसीर, अजय सहित कॉलेज का समस्त स्टॉफ व भावी अध्यापक मौजूद थे। 
* ये रहा परिणाम:
इवेंट प्रथम दितीय  तृतीय 
100 मीटर प्रमोद दीपक
200 मीटर प्रमोद दीपक हरविंदर
निंबू रेस नसरीन ममता नैंसी
बोरी दौड़ प्रमोद मंजीत राहुल
थ्री लैग रेस सुमन व सोनिया सुमन व सुमन पुष्पा व रजनी
व्हील बैरो रेस अमन व आकाश पवन व प्रमोद हरमीत व दीपक
रस्सी कूद पूजा भारती गायत्री
गोला फैंक पवन अजय राजन
डिस्कस थ्रो  पूजा प्रमोद  मांगेराम
भाला फैंक हरविंदर दीपक सागर
लंगडी दौड़ प्रमोद दीपक आकाश
मटका दौड़ सविता अमनदीप मंजू
उल्टी दौड़ भारती गुरलीन पूनम

No comments:

Post a Comment